scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 25 नवंबर 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

उत्तरकाशी में रेस्क्यू रुकने के बाद 41 मजदूरों का इंतजार लंबा खिंच गया है. 14 दिन बाद भी सुरंग में फंसी जिंदगियों के बाहर निकलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीटेक स्टूडेंट लारेब हाशमी ने बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया.

Advertisement
X
अमेरिकी विशेषज्ञ अरनॉल्ड डिक्स ने क्रिसमस की डेडलाइन दी है
अमेरिकी विशेषज्ञ अरनॉल्ड डिक्स ने क्रिसमस की डेडलाइन दी है

उत्तरकाशी में रेस्क्यू रुकने के बाद 41 मजदूरों का इंतजार लंबा खिंच गया है. 14 दिन बाद भी सुरंग में फंसी जिंदगियों के बाहर निकलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीटेक स्टूडेंट लारेब हाशमी ने बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में हरिकेश की गर्दन और शरीर के दूसरे हिस्से में गंभीर चोटें आई हैं. सौम्या विश्वनाथन मर्डर केस में सजा का ऐलान हो गया है. चार आरोपियों को उम्रकैद की सजा मिली है. रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलबीर मलीक और अजय कुमार मर्डर केस में दोषी करार दिए गए हैं. 

Advertisement

सुरंग से 41 मजदूरों को निकालने में लगेगा 1 महीना? विदेश से आए एक्सपर्ट ने चौंकाया, बताई जल्दबाजी नहीं करने की वजह

उत्तरकाशी में रेस्क्यू रुकने के बाद 41 मजदूरों का इंतजार लंबा खिंच गया है. 14 दिन बाद भी सुरंग में फंसी जिंदगियों के बाहर निकलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. अंदर 41 जिंदगियां हैं और बाहर रेस्क्यू ऑपरेशन की चुनौतियों से जूझते बचाव दल के सदस्य. सुरंग में ड्रिल करने के लिए भेजी गई ऑगर मशीन नाकाम रही है. अब वर्टिकल यानि सुरंग के ऊपरी हिस्से पर ड्रिलिंग की तैयारी है.

प्रयागराज: कैसे B.Tech स्टूडेंट लारेब हाशमी ने चापड़ से किया कंडक्टर पर हमला, बस में बैठे शख्स ने बताई आंखो-देखी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीटेक स्टूडेंट लारेब हाशमी ने बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में हरिकेश की गर्दन और शरीर के दूसरे हिस्से में गंभीर चोटें आई हैं. जिस वक्त चलती बस में हरिकेश पर हमला हुआ, उनके ठीक बदल में नंदन यादव नाम के शख्स मौजूद थे. पूरी घटना उनकी आंखों के सामने हुई. 'आज तक' से बातचीत में नंदन ने पूरी कहानी बताई है...

Advertisement

Team India Squad, U-19 Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानें कौन बना कप्तान?

यूएई में खेले जाने वाले अंडर-19 एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. 25 नवंबर (शनिवार) को बीसीसीआई की जूनियर क्रिकेट चयन समिति ने 15 सदस्यीय की घोषणा की. अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम की कप्तानी उदय सहारन संभालेंगे.

पत्रकार सौम्या हत्याकांड में सजा का ऐलान, चार आरोपियों को 'डबल उम्रकैद', 5वां आएगा जेल से बाहर

सौम्या विश्वनाथन मर्डर केस में सजा का ऐलान हो गया है. चार आरोपियों को उम्रकैद की सजा मिली है. रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलबीर मलीक और अजय कुमार मर्डर केस में दोषी करार दिए गए हैं. कोर्ट ने चारों आरोपियों पर जुर्माना भी लगाया है. सभी दोषियों को मकोका के तहत सजा सुनाई गई है. दिल्ली की साकेत कोर्ट ने शुक्रवार को मामले की सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया था. चारों आरोपियों को दो मामलों में अलग-अलग उम्रकैद और जुर्माने की सजा सुनाई गई है.

सत्येंद्र जैन ED के दस्तावेजों की जांच करा पाएंगे या नहीं? कोर्ट 30 नवंबर को सुनाएगा फैसला

मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ आरोप तय किए जाने के सिलसिले में उनकी ओर से दाखिल दस्तावेजों की जांच की मांग वाली याचिका पर 30 नवंबर को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय और सत्येंद्र जैन के वकीलों की दलीलें सुनकर फैसला सुरक्षित रख लिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement