आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 26 अप्रैल 2023 की खबरें और समाचार: यूपी एसटीएफ के पूर्व अधिकारी का दावा है कि गुड्डू ने फरारी के लिए अतीक के नहीं बल्कि अपने सिंडिकेट का इस्तेमाल किया है. एनसीईआरटी द्वारा हटाए गए चैप्टर्स को केरल शिक्षा बोर्ड शामिल कर सकता है. काबुल एयरपोर्ट पर करीब दो साल पहले हुए आत्मघाती हमले के मास्टरमाइंड को तालिबान ने ढेर कर दिया है. WFI के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों ने धमकाने के आरोप लगाए हैं.
गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल मर्डर केस में फरार है. यूपी एसटीएफ के पूर्व अधिकारी का दावा है कि गुड्डू ने फरारी के लिए अतीक के नहीं बल्कि अपने सिंडिकेट का इस्तेमाल किया है. उसके कई माफियाओं से अच्छे संबंध हैं. इनमें से कई आज माननीय हो चुके हैं. ऐसे में वह आसानी से पुलिस को चकमा देने में सफल हो रहा है.
2- मुगल दरबार और इस्लाम के चैप्टर शामिल कर सकता है केरल शिक्षा बोर्ड, SCERT की मीटिंग में चर्चा
एनसीईआरटी ने भारतीय इतिहास के चैप्टर से मुगल दरबार और शासक विषय को हटा दिया है. इसके साथ ही 11वीं कक्षा की किताब से इस्लाम का उदय, संस्कृतियों में टकराव, औद्योगिक क्रांति और समय की शुरुआत के चैप्टर हटा दिए गए हैं. विपक्षी दलों और कई इतिहासकारों ने इसका विरोध भी किया. वहीं केरल शिक्षा बोर्ड ने इन चैप्टर्स को सिलेबस में शामिल रखने का फैसला किया है.
3- काबुल एयरपोर्ट पर हमले का मास्टरमाइंड ढेर, सुसाइड अटैक में 13 US सैनिकों समेत 180 लोगों की गई थी जान
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने के बाद तालिबान ने अगस्त 2021 में काबुल पर कब्जा कर लिया था. इसके बाद अफगानिस्तान से बड़ी संख्या में पलायन शुरू हो गया था. तभी काबुल एयरपोर्ट पर आत्मघाती हमला हुआ था. इसमें 13 अमेरिकी सैनिकों और 169 अफगानियों की मौत हो गई थी. तालिबान ने अब इस हमले के मास्टरमाइंड को ढेर कर दिया है.
4- 'हमें धमकी मिल रही, पैसे का ऑफर दिया जा रहा...', पहलवानों ने WFI सदस्यों पर लगाए गंभीर आरोप
WFI के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों ने धमकाने के आरोप लगाए हैं. बजरंग पूनिया ने आजतक से कहा कि हमारे पास इस बात के सबूत हैं कि WFI के सदस्यों ने हमारे शिकायतकर्ताओं से संपर्क किया, पैसे का ऑफर दिया है. इंडिया टुडे से बातचीत में विनेश फोगाट ने कहा कि यौन उत्पीड़न की शिकायत करने वालों को धमकी भरे कॉल आ रहे हैं, उन्हें लालच दिया जा रहा है, पैसे का ऑफर दिया जा रहा है. हमें तोडऩे के लिए सभी हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.
5- शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ीं, सीबीआई की चार्जशीट में पहली बार आया नाम
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं. शराब घोटाला से जुड़े एक मामले में ईडी की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई पूरी हो गई है. यह मामला सिसोदिया को जमानत न देने का है. इस मामले में कोर्ट 26 अप्रैल को अपना फैसला सुनाएगी. वहीं अब इसी मामले में सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में सिसोदिया का नाम शामिल कर लिया है.