scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 26 फरवरी 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

यूक्रेन में फंसे 219 छात्रों को लेकर रोमानिया से एअर इंडिया का विमान मुंबई पहुंच गया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी से फोन पर बात की है.

Advertisement
X
219 छात्रों को लेकर रोमानिया से मुंबई पहुंचा एअर इंडिया का विमान (फाइल फोटो)
219 छात्रों को लेकर रोमानिया से मुंबई पहुंचा एअर इंडिया का विमान (फाइल फोटो)

यूक्रेन में फंसे 219 छात्रों को लेकर रोमानिया से एअर इंडिया का विमान मुंबई पहुंच गया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी से फोन पर बात की है. भारतीय वायु सेना ने ऐलान किया है कि वो ब्रिटेन में होने वाली इंटरनेशनल एक्सरसाइज में फाइटर प्लेन तेजस को नहीं भेजेगा. दिल्ली में कोरोना को लेकर लागू पाबंदियां 28 फरवरी से हटा ली जाएंगी.

Advertisement

1- यूक्रेन संकट: रोमानिया से मुंबई पहुंचा पहला विमान, 219 भारतीयों की वतन वापसी

यूक्रेन से भारतीयों की वतन वापसी शुरू हो गई है. शनिवार को एअर इंडिया की एक फ्लाइट रोमानिया के बुखारेस्ट से भारतीय यात्रियों को लेकर मुंबई के लिए रवाना हो गई है. ये फ्लाइट शनिवार सुबह ही मुंबई से बुखारेस्ट शहर पहुंची थी. इसमें 470 छात्रों को भारत वापस लाया जा रहा है. इस फ्लाइट के रात 9 बजे तक मुंबई पहुंचने का अनुमान है. इसके बाद 1 फ्लाइट हंगरी से दिल्ली आएगी. यह फ्लाइट दिल्ली से हंगरी के लिए निकल चुकी है. वहीं, एअर इंडिया की 2 फ्लाइट रोमानिया से दिल्ली से पहुंचना है.

2- यूक्रेन के राष्ट्रपति Zelensky ने पीएम मोदी से की बात, बोले- 1 लाख सैनिकों ने हमला किया, मदद कीजिए

यूक्रेन के राष्ट्रपति Zelensky ने पीएम मोदी से फोन पर बात की है. युद्ध की स्थिति के बीच Zelensky ने भारत से मदद की अपील की है. उन्होंने बताया है कि इस समय उनकी धरती पर एक लाख से अधिक आक्रमणकारी ने घुसपैठ कर रखा है. उन्होंने बातचीत के दौरान पीएम मोदी से राजनीतिक समर्थन की अपील की है. वे  Security Council में भारत की तरफ से अपने पक्ष में समर्थन चाहते हैं.

Advertisement

3- यूक्रेन युद्ध का असर, इंटरनेशनल एक्सरसाइज में भारत नहीं भेजेगा फाइटर प्लेन तेजस

रूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच भारतीय वायु सेना (IAF) यूके में इंटरनेशनल मिलिट्री एक्सरसाइज में के लिए अपने विमान को तैनात नहीं करेगा. IAF को अभ्यास के लिए 5 लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस लड़ाकू विमान भेजने थे. एक्सरसाइज में यूके, बेल्जियम, सऊदी अरब, स्वीडन और यूएस की वायु सेनाएं शामिल हैं.

4- दिल्ली में हटाई गईं कोरोना को लेकर लागू सभी पाबंदियां, DDMA ने जारी किया आदेश

दिल्ली में कोरोना वायरस की महामारी को लेकर लागू सभी पाबंदियां हटाने को लेकर डीडीएमए ने आदेश जारी कर दिया है. डीडीएमए की ओर से जारी आदेश 28 फरवरी से प्रभावी होगा. नाइट कर्फ्यू हटाने के साथ ही मास्क न लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर जुर्माने की राशि भी दो हजार से कम कर पांच सौ रुपये कर दी गई है. अब निजी कार से यात्रा करते समय मास्क लगाने की अनिवार्यता भी खत्म कर दी गई है.

5- IND vs SL 2nd T20I: अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई श्रीलंकाई पारी, तीन विकेट गिरे

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही श्रीलंका की टीम ने 11 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए हैं. फिलहाल पथुम निसंका 33 और दिनेश चांदीमल एक रन बनाकर क्रीज पर हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement