scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 26 फरवरी 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 26 फरवरी, 2025 की खबरें और समाचार: महाराष्ट्र विधानसभा की समिति के विभाजन की घोषणा की गई है, जिसमें 11 भाजपा विधायकों को विभिन्न समितियों में नियुक्त किया गया है. बिहार में आज मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया. इसमें सात नए मंत्रियों ने शपथ ली और उन्हें कैबिनेट में शामिल किया गया. चारधाम यात्रा की तारीखों का ऐलान हो गया है. केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को सुबह 7 बजे खुलेंगे. छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में 251 जोड़ों का सामूहिक विवाह महोत्सव संपन्न हुआ.

Advertisement
X
देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार. (फाइल फोटो)
देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार. (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र विधानसभा की समिति के विभाजन की घोषणा की गई है, जिसमें 11 भाजपा विधायकों को विभिन्न समितियों में नियुक्त किया गया है. जबकि महायुति के सहयोगी दल शिवसेना (शिंदे गुट) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के विधायकों को अभी तक समितियों में स्थान नहीं मिला है. बिहार में आज मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया. इसमें सात नए मंत्रियों ने शपथ ली और उन्हें कैबिनेट में शामिल किया गया. चारधाम यात्रा की तारीखों का ऐलान हो गया है. केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को सुबह 7 बजे खुलेंगे. छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में 251 जोड़ों का सामूहिक विवाह महोत्सव संपन्न हुआ. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार देश में अवैध तरीके से घुस आए अप्रवासियों को वापस उनके मुल्क भेज रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ ट्रंप रईसों के लिए एक ऑफर लेकर आए हैं, जिसके तहत मोटी रकम खर्च करके अमेरिकी नागरिकता हासिल की जा सकती है. पढ़ें मंगलवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. महाराष्ट्र: 11 BJP विधायकों को मिली अहम विधान समितियों की जिम्मेदारी, इंतजार में शिवसेना-NCP!

महाराष्ट्र विधानसभा की समिति के विभाजन की घोषणा की गई है, जिसमें 11 भाजपा विधायकों को विभिन्न समितियों में नियुक्त किया गया है. जबकि महायुति के सहयोगी दल शिवसेना (शिंदे गुट) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के विधायकों को अभी तक समितियों में स्थान नहीं मिला है.

2. नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार, बीजेपी के इन 7 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

बिहार में आज मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया. इसमें सात नए मंत्रियों ने शपथ ली और उन्हें कैबिनेट में शामिल किया गया.संजय सरावगी (दरभंगा), सुनील कुमार (बिहारशरीफ), जीवेश कुमार (जाले), राजू कुमार सिंह (साहेबगंज), मोतीलाल प्रसाद (रीगा), विजय कुमार मंडल (सिकटी) और कृष्ण कुमार मंटू (अमनौर). इससे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राजस्व मंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की.

Advertisement

3. चारधाम यात्रा की तारीखों का ऐलान, जानें कब खुलेंगे केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के कपाट

चारधाम यात्रा की तारीखों का ऐलान हो गया है. केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को सुबह 7 बजे खुलेंगे. इसकी घोषणा श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बुधवार को की. चारधाम यात्रा के अंतर्गत बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम आते हैं.

4. बागेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव... CM मोहन यादव ने किया ₹51-51 हजार देने का ऐलान

छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में 251 जोड़ों का सामूहिक विवाह महोत्सव संपन्न हुआ. इस मौके पर प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने नवविवाहित जोड़ों को 51-51 हजार रुपए के उपहार देने का ऐलान किया.

5. दुनियाभर के अमीरों के लिए ट्रंप लेकर आए 'गोल्ड कार्ड' वीजा, जानें भारतीयों पर क्या होगा असर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार देश में अवैध तरीके से घुस आए अप्रवासियों को वापस उनके मुल्क भेज रहे हैं और इसके लिए उन्होंने मुहिम चला रखी है. लेकिन दूसरी तरफ ट्रंप रईसों के लिए एक ऑफर लेकर आए हैं, जिसके तहत मोटी रकम खर्च करके अमेरिकी नागरिकता हासिल की जा सकती है.

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement