scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 26 फरवरी 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 26 फरवरी, 2025 की खबरें और समाचार: बांग्लादेश में एक बार फिर सियासी हलचल देखने को मिल रही है. अंतरिम सरकार के सलाहकार नाहिद इस्लाम के इस्तीफे के बाद अब बांग्लादेश आर्मी चीफ ने सभी नेताओं को चेतावनी दी है.

Advertisement
X
ताज़ा ख़बरें
ताज़ा ख़बरें

बांग्लादेश में एक बार फिर सियासी हलचल देखने को मिल रही है. अंतरिम सरकार के सलाहकार नाहिद इस्लाम के इस्तीफे के बाद अब बांग्लादेश आर्मी चीफ ने सभी नेताओं को चेतावनी दी है. वहीं, ओडिशा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स के ऊपर फायरिंग की गई, लेकिन गोली उसे लगने की जगह उसके पैंट की जेब में रखे मोबाइल फोन में जा लगी. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1- 'बाद में मत कहना कि वॉर्निंग नहीं दी, आप लोगों के कारण...', बांग्लादेश आर्मी चीफ ने नेताओं को चेताया

सेना प्रमुख वकार-उज्जमान ने नेताओं से आपस में नहीं उलझने की चेतावनी देते हुए कहा कि इससे देश की संप्रभुता को खतरा हो सकता है. उन्होंने कहा कि अगर लोग अपने मतभेदों ना भुला पाए या एक-दूसरे पर आरोप लगाना बंद ना कर पाए तो देश की संप्रभुता दांव पर लग सकती है.

2- पैंट में रखे स्मार्टफोन में लगी गोली... चकनाचूर हो गया मोबाइल, लेकिन बचा ली मालिक की जान

ओडिशा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स के ऊपर फायरिंग की गई, लेकिन गोली उसे लगने की जगह उसके पैंट की जेब में रखे मोबाइल फोन में जा लगी. इस घटना में शख्स का मोबाइल तो चकनाचूर हो गया, लेकिन मोबाइल मालिक की जान बच गई.

Advertisement

3- 'प्रीति जिंटा का लोन जांच का हिस्सा नहीं...', न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक केस में EOW का आया बयान

न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के 122 करोड़ रुपये के गबन मामले की जांच मुंबई पुलिस के ईओडब्ल्यू अधिकारी कर रहे हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने कुछ दिन पहले ही न्‍यू इंडिया कॉर्पोरेटिव बैंक पर बैन लगा दिया था. ग्राहकों को कैश निकालने की अनुमति भी नहीं दी गई है.

4- पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर, पंजाब-हरियाणा में बारिश... IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया ऑरेंज-येलो अलर्ट

दिल्ली में भी आज आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी. हालांकि इसके बाद अगले दो दिन बारिश के साथ आंधी की संभावना बन रही है.

5- इंडोनेशिया में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 6.1 थी तीव्रता

USGS के मुताबिक, भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 6:55 बजे (2255 जीएमटी) आया, जिसका केंद्र उत्तरी सुलावेसी प्रांत के पास समुद्र में 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर था.

 
Live TV

Advertisement
Advertisement