scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 26 जनवरी 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 26 जनवरी 2025 की खबरें और समाचार: पूरा देश आज गणतंत्र दिवस मना रहा है. इसी क्रम में पंजाब के अमृतसर जिले में स्थित अटारी-वाघा बॉर्डर पर देशभक्ति और गर्व का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है. यहां बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम में बीएसएफ के जवानों का देशभक्ति से भर देने वाला एक्शन दिखाई दिया. दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि AAP और कांग्रेस के ऐसे संगठनों से घनिष्ठ संबंध हैं जो आतंकवादियों को बचाने के तरीके खोजते रहते हैं.

Advertisement
X
 अटारी बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट प्रोग्राम का आयोजन हुआ
अटारी बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट प्रोग्राम का आयोजन हुआ

पूरा देश आज गणतंत्र दिवस मना रहा है. इसी क्रम में पंजाब के अमृतसर जिले में स्थित अटारी-वाघा बॉर्डर पर देशभक्ति और गर्व का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है. यहां बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम में बीएसएफ के जवानों का देशभक्ति से भर देने वाला एक्शन दिखाई दिया. दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि AAP और कांग्रेस के ऐसे संगठनों से घनिष्ठ संबंध हैं जो आतंकवादियों को बचाने के तरीके खोजते रहते हैं. पढ़िए रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट, जवानों का जोश हाई... देश प्रेम का उमड़ा समंदर

पूरा देश आज गणतंत्र दिवस मना रहा है. इसी क्रम में पंजाब के अमृतसर जिले में स्थित अटारी-वाघा बॉर्डर पर देशभक्ति और गर्व का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है. यहां बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम में बीएसएफ के जवानों का देशभक्ति से भर देने वाला एक्शन दिखाई दिया. बता दें कि अटारी वाला हिस्सा भारत में है जबकि वाघा वाला हिस्सा पाकिस्तान में है.

'घबराए हुए हैं केजरीवाल, दिल्ली के लोगों को आ रहे फर्जी कॉल', AAP पर बीजेपी का बड़ा हमला

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में AAP और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि AAP और कांग्रेस के ऐसे संगठनों से घनिष्ठ संबंध हैं जो आतंकवादियों को बचाने के तरीके खोजते रहते हैं. वहीं नई दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि केजरीवाल अब घबरा गए हैं इसलिए दिल्ली के लोगों को फर्जी कॉल्स आ रही हैं.'

Advertisement

'मुझे एक संत ने...', अखिलेश यादव ने बताई महाकुंभ में 11 डुबकी लगाने की वजह

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज महाकुंभ पहुंचे और संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान उन्होंने आजतक से खास बातचीत की. जब उनसे पूछा गया कि संगम में 11 डुबकी लगाने के पीछे उनकी क्या मनोकामना है? इस पर अखिलेश ने कहा कि एक बहुत प्रतिष्ठित, सम्मानित साधु-संत से मुझे जानकारी मिली थी कि 11 डुबकी सबसे अच्छी मानी जाती है, 11 डुबकियों का पुण्य होता है, मुझे 11 डुबकी लगाने का आज शुभ अवसर मिला.

'यह चुनाव सिर्फ दिल्ली का नहीं, देश बचाने का भी इलेक्शन है', केजरीवाल का बड़ा बयान

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "दिल्ली की जनता के पास दो मॉडल हैं. पहला है केजरीवाल मॉडल, जहां जनता का पैसा जनता पर खर्च होता है और दूसरा है बीजेपी मॉडल, जहां जनता का पैसा उनके अमीर दोस्तों की जेब में जाता है. अब जनता को तय करना है, उसे कौन सा मॉडल चुनना है."

दिल्ली चुनाव: पोलिंग बूथ की पहचान के लिए नायाब तरीका, वोटरों को मिलेगा कलर कोड

Advertisement

इस बार दिल्ली में पोलिंग बूथों की कलर कोडिंग की जा रही है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि वोटर को बूथ ढूंढ़ने में कोई परेशानी न हो. वोटरों को इस बार वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप (VIS) भी कलर कोडेड ही मिलेंगे. आम तौर पर एक ही बिल्डिंग में कई सारे बूथ बनाए जाते हैं और वहां पर जाकर वोटर ये पहचान नहीं कर पाता है कि उसे किस लाइन में खड़ा होना है.

Live TV

Advertisement
Advertisement