आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 25 जुलाई 2023 की खबरें और समाचार: दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह धुआंधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ घंटे तक दिल्ली, नोएडा और आस-पास के इलाकों में जमकर बारिश होगी. प्रहलाद सिंह पटेल की ओर से दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी गई. शिकायत में कहा गया है कि मंत्री प्रहलाद पटेल के मोबाइल नंबर पर वीडियो कॉल आई थी. भारत सरकार ने पिछले दिनों गैर-बासमती चावल के एक्सपोर्ट पर बैन लगा दिया था. इसके बाद से अमेरिका (US) के डिपार्टमेंटल स्टोर्स पर चावल खरीदने के लिए भगदड़ मच गई.
1- Delhi Rains: सुबह-सुबह की बारिश से बेहाल दिल्ली-NCR, सड़कों पर भरा पानी, नोएडा के सभी स्कूल बंद
दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह धुआंधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ घंटे तक दिल्ली, नोएडा और आस-पास के इलाकों में जमकर बारिश होगी. दिल्ली में अभी बाढ़ का पानी उतरा ही था कि फिर से जलजमाव का खतरा बढ़ने लगा है. नोएडा और गाजियाबाद में हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से पहले ही बाढ़ का पानी फैला हुआ है. ऐसे में अब मूसलाधार बारिश परेशानी का सबब बन सकती है.
2- केंद्रीय मंत्री को ब्लैकमेल करने की कोशिश, प्रहलाद पटेल को आया सेक्सटॉर्शन कॉल...
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की ओर से दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी गई. शिकायत में कहा गया है कि मंत्री प्रहलाद पटेल के मोबाइल नंबर पर वीडियो कॉल आई थी. जैसे ही उन्होंने कॉल उठाई, दूसरी तरफ से पॉर्न वीडियो चलने लगा. इसके बाद प्रहलाद पटेल ने तुरंत कॉल काट दिया.
बिहार में गवर्नेंस के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर सख्त नजर आ रहे हैं. उन्होंने राजस्व और भूमि सुधार विभाग में हुए 480 ट्रांसफर रद्द कर एक सख्त संदेश दे दिया है. दरअसल, बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में जून के महीने में 480 अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गई थी, जिन्हें अब सीएम नीतीश कुमार ने कैंसिल कर दिया है. बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के करीबी माने जाने वाले आलोक मेहता इस विभाग के मंत्री हैं.
4- भारत ने किया चावल बैन, अमेरिका में दुकानदारों ने कहा नहीं मिलेगा एक पैकेट से ज्यादा
भारत सरकार ने पिछले दिनों गैर-बासमती चावल के एक्सपोर्ट पर बैन (India Ban Rice Export) लगा दिया था. इसके बाद से अमेरिका (US) के डिपार्टमेंटल स्टोर्स पर चावल खरीदने के लिए भगदड़ मच गई. चावल खरीदने के लिए इस कदर भीड़ उमड़ी की स्टोर्स ने ग्राहकों द्वारा खरीदे जा रहे चावल के बैग की संख्या पर लिमिट लगा दिया. कई स्टोर्स पर स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए 'प्रति परिवार केवल एक चावल बैग' का नोटिस लगा दिया है. लेकिन चावल की जमाखोरी को लेकर चिंताएं पैदा हो गई हैं.
5- कैसे पता चलेगा सहारा में फंसा पैसा मिल गया वापस? इसके लिए जरूरी है ये काम
सहारा समूह (Sahara India) के को-ऑपरेटिव में फंसे पैसों की वापसी के लिए शुरू हुए रिफंड पोर्टल पर निवेशक भारी संख्या में आवेदन कर रहे हैं. लगभग एक सप्ताह के भीतर सात लाख से अधिक निवेशकों ने अपने पैसों की वापसी के लिए क्लेम किया है. अगर आपका भी पैसा सहारा में फंसा है, तो आप सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल पर अपने पैसे की वापसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने के 45 दिनों में सहारा के को-ऑपरेटिव में फंसा हुआ पैसा निवेशकों को वापस मिल जाएगा. लेकिन आपको कैसे पता चलेगा कि आपकी निवेश की राशि खाते में आ गई है?