प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज द्रास जाएंगे और युद्ध स्मारक पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. बलिया में पुलिस द्वारा यूपी-बिहार बॉर्डर पर अवैध वसूली के मामले में अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई की है और जिले के एसपी, एएसपी को पद से हटा दिया है जबकि उस इलाके के सीओ को सस्पेंड कर दिया है. खेलों के महाकुंभ यानी ओलंपिक का भव्य आगाज आज से हो रहा है. दिल्ली में सुबह-सुबह मूसलाधार बारिश हो रही है जिसकी वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-
LIVE: कारगिल की शहादत को देश कर रहा सलाम, विजय दिवस के 25 साल पूरे होने पर द्रास पहुंचेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 25वें कारगिल विजय दिवस के मौके पर द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पहुंचेंगे. इस दौरान पीएम मोदी 1999 में भारत-पाकिस्तान की जंग के समय अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. प्रधानमंत्री सुबह करीब 9.20 बजे कारगिल युद्ध स्मारक पहुंचेंगे. पीएम मोदी आज लद्दाख के द्रास में कारगिल वॉर मेमोरियल का भी दौरा करेंगे. बता दें कि द्रास केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल जिले में बसा कस्बा है. इसे लद्दाख का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है.
बलिया वसूली कांड... हर दिन पांच लाख की अवैध कमाई पर CM योगी ने बदल डाला पुलिस महकमा, SP-ASP नपे, सीओ सहित 10 सस्पेंड
उत्तर प्रदेश के बलिया में बिहार-यूपी बॉर्डर पर ट्रकों से अवैध वसूली के मामले में सीएम योगी ने सख्त एक्शन लिया है. दो पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के बाद जिले के एसपी और एएसपी पर भी इसकी गाज गिरी है और उन्हें पद से हटा दिया है. इतना ही नहीं उस इलाके के सीओ को भी सस्पेंड कर दिया है.दरअसल लगातार पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध वसूली की शिकायत मिलने के बाद भरौली चेक पोस्ट पर एडीजी और डीआईजी ने संयुक्त रूप से छापेमारी की थी. इस दौरान ट्रकों से अवैध रूप से वसूली करते दो पुलिसकर्मियों को मौके से ही गिरफ्तार किया गया था. उनके साथ वसूली में लिप्त में 16 दलालों को भी पकड़ा गया था.
मध्य प्रदेश BJP के पूर्व चीफ प्रभात झा का निधन, मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस
मध्य प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा का NCR के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है. बता दें कि प्रभात झा ने अपने करियर की शुरुआत ग्वालियर के स्वदेश अखबार में पत्रकारिता के साथ की थी.
पेरिस ओलंपिक का भव्य आगाज आज, 128 साल के इतिहास में पहली बार सबसे अलग होगी ओपनिंग सेरेमनी
खेलों के महाकुंभ यानी ओलंपिक का भव्य आगाज आज (26 जुलाई) से हो रहा है. पेरिस 2024 ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी सीन नदी के किनारे होगी. पेरिस ओलंपिक में भारत ने 117 खिलाड़ियों का दल भेजा है. इन 117 सदस्यों के दल में तीन खेलों एथलेटिक्स (29), निशानेबाजी (21) और हॉकी (19) के आधे खिलाड़ी शामिल हैं. इन 69 खिलाड़ियों में से 40 खिलाड़ी पहली बार ओलंपिक में भाग ले रहे हैं.
सावधान! दिल्ली के इन रास्तों पर भारी जलभराव, घर से निकलने से पहले पढ़ें ट्रैफिक पुलिस की ये एडवाइजरी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में झमाझम बारिश होने से उमस भरी गर्मी से तो राहत मिल गई लेकिन जलजमाव ने हालात खराब कर दिए. जगह-जगह पानी है, कहीं गड्ढों ने मुश्किल बढ़ा दी है तो कहीं अंडरपास बंद कर दिए गए हैं. बारिश के बीच घरों से बाहर निकले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासतौर पर स्कूल जाने वाले बच्चों और ऑफिस के लिए निकले लोगों को मुश्किल हो रही है.