scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 26 मार्च 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 26 मार्च 2025 की खबरें और समाचार: महाराष्ट्र में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा राजनेताओं का मजाक उड़ाने का मामला सुर्खियों में है. विवाद के बीच शिंदे ने विधान परिषद में कहा कि जनता के न्यायालय में यह निर्णय लिया गया है कि गद्दार कौन है और खुद्दार कौन है. आगरा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर करणी सेना द्वारा धावा बोलने के मामले में अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. वहीं, ईरान ने अपने तीसरे भूमिगत मिसाइल ठिकाने को उजागर कर दिया है.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे. (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे. (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा राजनेताओं का मजाक उड़ाने का मामला सुर्खियों में है. विवाद के बीच शिंदे ने विधान परिषद में कहा कि जनता के न्यायालय में यह निर्णय लिया गया है कि गद्दार कौन है और खुद्दार कौन है. आगरा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर करणी सेना द्वारा धावा बोलने के मामले में अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. दिल्ली हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा के आवास पर अधजले नोट मिलने के बाद मामले की जांच तेज हो गई है. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित तीन जजों की कमेटी तुगलक रोड स्थित उनके घर पहुंची थी और अब तुगलक रोड थाना में कार्यरत पुलिस अधिकारी भी जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास पर पहुंचे. भारत ने अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग (USCIRF) की रिपोर्ट को सख्ती से खारिज करते हुए कहा कि इस आयोग को खुद 'चिंता का विषय' घोषित किया जाना चाहिए. वहीं, ईरान ने अपने तीसरे भूमिगत मिसाइल ठिकाने को उजागर कर दिया है. जिससे उसकी सैन्य रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने की प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है, ये कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को समाप्त करने के लिए 2 महीने की समयसीमा निर्धारित की है. पढ़ें बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. 'जनता ने तय कर दिया गद्दार कौन... खुद्दार कौन', कुणाल कामरा विवाद के बीच विधानपरिषद में बोले एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा राजनेताओं का मजाक उड़ाने का मामला सुर्खियों में है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर कामरा का गाना विवाद का विषय बन गया है. विवाद के बीच शिंदे ने विधान परिषद में कहा कि जनता के न्यायालय में यह निर्णय लिया गया है कि गद्दार कौन है और खुद्दार कौन है. वहीं, बीजेपी विधायक प्रवीन दरेकर ने कामरा के खिलाफ विधान परिषद में विशेषाधिकार हनन का नोटिस पेश किया है.

2. सपा सांसद के घर करणी सेना के बवाल पर भड़के अखिलेश, बोले- 'CM तुंरत कार्रवाई करें, नहीं तो...'; BJP ने किया पलटवार

आगरा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर करणी सेना द्वारा धावा बोलने के मामले में अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि जिले में मुख्यमंत्री के उपस्थित रहते हुए भी, पीडीए के एक सांसद के घर पर कुछ लोगों द्वारा तोड़फोड़ की हिंसक वारदात जब रोकी नहीं जा सकती है, तो फिर ज़ीरो टॉलरेंस तो ज़ीरो होना ही है.

Advertisement

3. जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम, जहां मिले थे अधजले नोट उस एरिया को किया सील

दिल्ली हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा के आवास पर अधजले नोट मिलने के बाद मामले की जांच तेज हो गई है. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित तीन जजों की कमेटी तुगलक रोड स्थित उनके घर पहुंची थी और अब तुगलक रोड थाना में कार्यरत पुलिस अधिकारी भी जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास पर पहुंचे. दिल्ली पुलिस की टीम घटना वाली जगह को सील करने के लिए जज के घर गई थी, जहां अधजले नोट मिले थे.

4. 'अमेरिकी धार्मिक स्वतंत्रता आयोग खुद एक चिंता का विषय', भारत ने RAW को लेकर पैनल की रिपोर्ट खारिज की

भारत ने अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग (USCIRF) की रिपोर्ट को सख्ती से खारिज करते हुए कहा कि इस आयोग को खुद 'चिंता का विषय' घोषित किया जाना चाहिए. रिपोर्ट में भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) पर हत्या की साजिशों में कथित भूमिका को लेकर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की गई थी. विदेश मंत्रालय (MEA) ने कड़े शब्दों में बयान जारी करते हुए इस बात पर जोर दिया कि लोकतंत्र और सहिष्णुता के प्रतीक के रूप में भारत की छवि को कमजोर करने के प्रयास सफल नहीं होंगे.

Advertisement

5. अमेरिका की चेतावनी के बीच ईरान ने दिखाई अंडरग्राउंड 'मिसाइल सिटी', कहा- ये हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी

ईरान ने अपने तीसरे भूमिगत मिसाइल ठिकाने को उजागर कर दिया है. जिससे उसकी सैन्य रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने की प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है, ये कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को समाप्त करने के लिए 2 महीने की समयसीमा निर्धारित की है. ईरान की इस नई सैन्य सुविधा को 'मिसाइल सिटी' करार दिया गया है, जिसमें अत्याधुनिक हथियारों से लैस भूमिगत सुरंगें हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement