scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 26 अक्टूबर 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. करेंसी पर लक्ष्मी और गणेश की फोटो लगाने की मांग को लेकर अरविंद केजरीवाल बीजेपी, सपा और कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं. रूस के रक्षा मंत्री ने यूक्रेन के डर्टी बम की धमकी को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत की. वैश्विक अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे मंदी की तरफ जा रही है. इस साल भाई दूज का त्योहार 26 और 27 अक्टूबर दोनों दिन मनाया जा रहा है.

Advertisement
X
राजनाथ सिंह से रूस के रक्षा मंत्री ने यूक्रेन संकट को लेकर बात की (फाइल फोटो)
राजनाथ सिंह से रूस के रक्षा मंत्री ने यूक्रेन संकट को लेकर बात की (फाइल फोटो)

खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. अरविंद केजरीवाल करेंसी पर लक्ष्मी और गणेश की फोटो लगाने की मांग को लेकर बीजेपी, सपा और कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं. रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने यूक्रेन के डर्टी बम की धमकी को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से टेलीफोन पर बातचीत की. रॉयटर्स के एक सर्वे में वैश्विक अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे मंदी की तरफ जाने का दावा किया गया है. मुंबई के कंज्यूमर कोर्ट ने पैसेंजर को सही सर्विस न दे पाने पर उबर इंडिया पर आर्थिक जुर्माना लगाया है. इस साल भाई दूज का त्योहार 26 और 27 अक्टूबर दोनों दिन मनाया जा रहा है. जानें आज शाम की 5 बड़ी खबरें-

Advertisement

'डर्टी बम' पर भारत से रूस ने की बात, परमाणु हमले के खतरे पर राजनाथ ने दिया ये बयान

रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से टेलीफोन पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के साथ-साथ यूक्रेन में बिगड़ती स्थिति पर चर्चा की. इस दौरान यूक्रेन द्वारा ‘डर्टी बम’ के संभावित उपयोग को लेकर रूस की चिंताओं पर चर्चा की है. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि यूक्रेन विवाद को बातचीत और कूटनीति से सुलझाया जाना चाहिए. परमाणु हमले के विकल्प का सहारा नहीं लेना चाहिए.

Survey: मंदी आकर लौट जाएगी, लेकिन महंगाई को लेकर दुनिया रहेगी परेशान!

रॉयटर्स के एक सर्वे ने ग्लोबल इकोनॉमी की चिंता बढ़ा दी है. इसमें दावा किया गया कि वैश्विक अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे मंदी की तरफ जाने लगी है. सर्वे के मुताबिक दुनिया की दिग्गज अर्थव्यवस्थाओं में विकास दर पहले के मुकाबले कम हो गई है. विकास दर के कम होने की वजह ब्याज दरों में बढ़ोतरी को बताया जा रहा है. महंगाई घटाने के लिए दुनिया के ज्यादातर सेंट्रल बैंक ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं, जिसका सीधा असर इकोनॉमी के ग्रोथ रेट पर पड़ रहा है. 

Advertisement

'करेंसी पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो', केजरीवाल के दांव पर घमासान, BJP-कांग्रेस ने खोला मोर्चा

अरविंद केजरीवाल ने करेंसी पर धन की देवी लक्ष्मी और विघ्नहर्ता गणेश की फोटो लगाने की मांग कर दी है. अब केंद्र की सत्ता पर काबिज बीजेपी के साथ ही विपक्षी कांग्रेस और सपा ने इसे लेकर केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अनिल विज ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि आखिरकार लक्ष्मी के पुजारी केजरीवाल के होठों पर बात आ ही गई. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने केजरीवाल को चुनावी हिंदू बताते हुए कहा है कि वे हिंदू होने का नाटक कर रहे हैं.

Bhai Dooj 2022: सूर्य ग्रहण के बाद भाई दूज, 50 साल बाद बना ये अद्भुत संयोग

इस साल भाई दूज का त्योहार 26 और 27 अक्टूबर दोनों दिन मनाया जा रहा है. ज्योतिषविदों की मानें तो इस साल भाई दूज का त्योहार बेहद खास रहने वाला है. संयोगवश 50 साल बाद सूर्य ग्रहण के अगले ही दिन भाई दूज का त्योहार मनाया जा रहा है. 25 अक्टूबर 2022 को लगा आंशिक सूर्य ग्रहण भारत में कई जगहों पर दिखाई दिया था. लेकिन त्योहार मनाने वाले लोगों को इससे चिंता करने की जरूरत नहीं है. भाई के माथे पर भाग्योदय का तिलक करने से आपका रिश्ता और मजबूत होगा.

Advertisement

Uber की वजह से महिला की छूटी फ्लाइट, चार साल चली लड़ाई.. कोर्ट ने लगाई मुआवजे पर मुहर

मुंबई के एक कंज्यूमर कोर्ट ने उबर इंडिया पर कड़ा एक्शन लिया है. उबर इंडिया एक पैसेंजर को सही सर्विस प्रोवाइड कराने में असफल रही. इस वजह से कोर्ट ने पैसेंजर को 20,000 रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया है. कैब सर्विस की देरी की वजह से पैसेंजर की फ्लाइट छूट गई थी. अदालत ने उबर पर मानिसक तनाव पैदा करने के लिए पैसेंजर को 10,000 रुपये और मुकदमेबाजी की लागत के लिए 10,000 रुपये का भुगतान करने को कहा है.

 

Advertisement
Advertisement