सिद्धारमैया के बाद अब खड़गे फैमिली पर सवाल उठाए जा रहे हैं. बीजेपी खड़गे परिवार को एयरोस्पेस पार्क में ट्रस्ट को प्लॉट मिलने के मामले को लेकर घेर रही है. वहीं, बलोच विद्रोहियों के ऑपरेशन Windy Storm ने खलबली मचा दी है. इसमें 14 पाकिस्तानी सैनिकों सहित 73 लोग मारे गए हैं. पढ़ें, मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. सिद्धारमैया के बाद अब खड़गे फैमिली पर सवाल, एयरोस्पेस पार्क में ट्रस्ट को प्लॉट मिलने पर BJP ने घेरा
कर्नाटक में भूमि आवंटन को लेकर एक नया विवाद छिड़ गया है. बीजेपी ने मार्च 2024 में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के परिवार द्वारा संचालित ट्रस्ट को कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड की साइट दिए जाने पर सवाल उठाए हैं. यह पूरा विवाद 5 एकड़ जमीन को लेकर है. ये जमीन एयरोस्पेस पार्क में नागरिक सुविधाएं (civic amenities) स्थापित करने के लिए है, जिसे अनुसूचित जाति कोटे के तहत आवंटित किया जाता है. वहीं, खड़गे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने आरोपों से इनकार किया है.
2. बलोच विद्रोहियों के ऑपरेशन Windy Storm ने मचा दी खलबली, 14 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, अबतक 73 की मौत
बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तान में बड़े हमले को अंजाम दिया है. इस अटैक में कुल 73 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 14 पाकिस्तानी सैनिक भी शामिल हैं. इस हमले में 24 घंटे के अंदर पुलिस स्टेशन, रेलवे लाइन और नेशनल हाईवे को निशाना बनाया गया है. अटैक बलूचिस्तान के अंदर पिछले कई दशकों में हुए सबसे बड़े हमले में शामिल हो गया है.
3. क्या है Nabbana Protest, जिसको लेकर आमने-सामने है टीएमसी-बीजेपी, कोलकाता की सड़कों पर 6000 पुलिसवाले
आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के बाद पश्चिम बंगाल में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. लेकिन इस प्रदर्शन ने नया मोड़ तब ले लिया जब छात्रों द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर 'नबन्ना अभियान' प्रदर्शन का ऐलान किया गया. बता दें कि हावड़ा में स्थित नबन्ना भवन राज्य सचिवालय है.पश्चिमबंगा छात्र समाज नाम के संगठन ने 27 अगस्त यानी कि आज इस प्रदर्शन का ऐलान किया है. बीजेपी ने भी इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है.
4. UPI के बाद अब ULI... फटाफट मिलेगा लोन, जानिए कैसे करेगा काम और किसे फायदा?
भारतीय रिजर्व बैंक के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का दुनिया में डंका है, तो वहीं अब लोन सेक्टर में क्रांति लाने के लिए RBI देश में यूनिफाइड लेंडिंग इंटरफेस यानी ULI लाने की तैयारी कर रहा है. इसके आने के बाद कर्ज लेना आसान हो जाएगा. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए इसके बारे में जानकारी शेयर की और बताया कि ये इससे किसे और कैसे फायदा होगा?
5. ...जब अमेरिका में हुई शराबबंदी! कोल्ड वॉटर आर्मी ने छेड़ दी थी 3 लाख शराबखानों के खिलाफ जंग!
अमेरिका में चुनावी सरगर्मी बढ़ रही है. डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस के सामने रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप हैं. अमेरिकी लोग इस साल नवंबर महीने में अपने 47वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोट डालने वाले हैं. इस मौके पर हम आपको न सिर्फ अमेरिका के चुनावी सिस्टम बल्कि अमेरिकी समाज और हिस्ट्री की रोचक बातें भी बताएंगे.