खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने किनारा कर लिया है तो वहीं दूसरी तरफ टीवी एक्ट्रेस तुनिशा का आखिरी वीडियो सामने आ गया है. जानिए मंगलवार शाम की पांच बड़ी खबरें-
1. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से अखिलेश-जयंत का किनारा, महबूबा मुफ्ती का मिला साथ
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अगले साल तीन जनवरी को उत्तर प्रदेश में दस्तक देने जा रही है. यात्रा गाजियाबाद के लोनी से शुरू होगी और अलग-अलग शहरों से होते हुए आगे बढ़ जाएगी. यूपी में कांग्रेस की ये यात्रा सफल रहे, इसलिए पार्टी द्वारा विपक्ष के बड़े नेताओं को इसमें शामिल होने का न्योता दिया गया है. लिस्ट में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती और आरएलडी नेता जयंत चौधरी का नाम शामिल है. अब जयंत ने तो इस यात्रा में शामिल होने से मना कर दिया है, अखिलेश को लेकर भी कहा जा रहा है कि वे इस यात्रा का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
2. रूम का दरवाजा तोड़ तुनिशा को निकाला, अस्पताल लेकर भागे थे शीजान, सामने आया आखिरी VIDEO
टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर को अपनी जान दी थी. मौत के 3 दिन बाद तुनिशा का सुसाइड के बाद का आखिरी वीडियो सामने आया है. ये वीडियो तब का है जब तुनिशा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान के मेकअप रूम में फांसी का फंदा लगाया था. इसके बाद शीजान तुनिशा की बॉडी को तुरंत अस्पताल लेकर भागे थे. वीडियो में अस्पताल के बाहर की क्लिप देखने को मिलती है. जिसमें शीजान और कुछ लोग तुनिशा को गोद में उठाकर अस्पताल ले जाते हुए दिख रहे हैं. अस्पताल के बाहर की इस सीसीटीवी फुटेज में सबसे पहले एक शख्स अस्पताल के अंदर भागता हुआ दिखता है. फिर एक गाड़ी नजर आती है. शीजान और बाकी लोग तुनिशा की बॉडी को गाड़ी से बाहर उतारते हैं.
3. Pakistan Captain Babar Azam: रमीज राजा के बाद अब होगी बाबर आजम की छुट्टी? नए PCB अध्यक्ष का खुलासा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में बदलावों का दौर जारी है. इसी बीच अब पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम पर भी गाज गिर सकती है. उनकी कप्तानी छिन सकती है, खासकर टेस्ट फॉर्मेट से. हाल ही में पीसीबी के अध्यक्ष पद से रमीज राजा को हटाया है. जबकि नजम सेठी नए चीफ बने हैं. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी को चीफ सेलेक्टर भी बनाया गया है. हाल ही में पाकिस्तान टीम को उसी के घर में इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. इसके बाद से ही बाबर आजम की कप्तानी की जमकर आलोचना की जा रही है.
4. चीन ने छुपाया कोरोना डेटा, लेकिन भारतीय डॉक्टर ने खोलकर रख दी पोल
चीन में कोरोना ने एक बार फिर तबाही मचा रहा है. चीन में कोरोना के इस कहर ने दुनियाभर को चिंता में डाल दिया है. ऐसी कई तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो रोंगटे खड़े कर देने वाली हैं. अस्पताल में उमड़ रही भीड़ और कब्रिस्तान के बाहर लंबी-लंबी कतारों से कोरोना के तांडव का अंदाजा लगाया जा सकता है. चीन में मौजूद एक भारतीय डॉक्टर ने वहां के मौजूदा हालातों से वाकिफ कराया. चीन के झेजियांग प्रांत में अपने परिवार के साथ रहने वाले भारतीय डॉक्टर अभिषेक कुंडू ने बताया कि चीन में रोजाना की दर से 10 लाख केस सामने आ रहे हैं.
5. ठंड और कोरोना के खौफ ने Low किया न्यू ईयर के जश्न का जोश...पार्टी बुकिंग रद्द-कारोबार प्रभावित
पिछले दो सालों में कोरोना के कारण नए साल का उत्सव फीका हो रहा था. इस बार संभावना थी कि नए साल पर रौनक रहेगी. लेकिन एक बार फिर कोरोना की आहट से लोग डर गए हैं. ऊपर से देर से दस्तक देने वाली सर्दी ने दिल्ली में न सिर्फ बाजारों का हाल खराब किया बल्कि नए साल के जश्न को भी फीका किया है.