आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 27 जुलाई 2023 की खबरें और समाचार: मणिपुर हिंसा का हवाला देते हुए विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई है. बिहार पुल निर्माण निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर विजिलेंस की टीम ने छापा मारा. इस दौरान लाखों रुपये का कैश, जेवरात और जमीन के कागजात बरामद हुए हैं. भोपाल से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर यूपी में पथराव हुआ है. पश्चिमी अफ्रीका के देश नाइजर में तख्तापलट हो गया है. वहां सेना ने दावा किया है कि उन्होंने राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम की सरकार को उखाड़ फेंका है.
मणिपुर हिंसा का हवाला देते हुए विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई है. कांग्रेस के गौरव गोगोई ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया जिसे पचास सांसदों के समर्थन के बाद लोकसभा स्पीकर ने स्वीकार कर लिया. अब इस पर बहस होगी.
बिहार पुल निर्माण निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर विजिलेंस की टीम ने छापा मारा. इस दौरान लाखों रुपये का कैश, जेवरात और जमीन के कागजात बरामद हुए हैं. इस दौरान पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि भागलपुर में गंगा नदी पर खगड़िया- अगुवानी- सुल्तानगंज के बीच पुल बन रहा था, जो दो बार गिर चुका है. इसका वीडियो भी सामने आया था.
3- यूपी में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव, भोपाल से दिल्ली आने वाली ट्रेन के शीशे टूटे
भोपाल से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर यूपी में पथराव हुआ है. आगरा रेल मंडल में बुधवार को हुई इस पत्थरबाजी में ट्रेन के कोच के कई शीशे टूट गए. इस घटना से कोच में बैठे यात्री सहम गए. हालांकि राहत की बात रही कि किसी भी यात्री को इसमें चोट नहीं आई.
4- अफ्रीकी देश नाइजर में तख्तापलट! सेना का दावा- राष्ट्रपति को सत्ता से उखाड़ फेंका
पश्चिमी अफ्रीका के देश नाइजर में तख्तापलट हो गया है. वहां सेना ने दावा किया है कि उन्होंने राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम की सरकार को उखाड़ फेंका है. अचानक हुए इस घटनाक्रम ने नाइजर के आसपास मौजूद अफ्रीकी देशों को टेंशन दे दी है. बता दें कि सैनिकों ने तख्तापलट की घोषणा बकायदा राष्ट्रीय टेलीविजन पर की है. सेना ने ऐलान करते हुए यह भी कहा है कि नाइजर के सभी संस्थानों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.
भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच आज (27 जुलाई) तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा. पहला मुकाबला बारबाडोस के ब्रिजटाउन में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा. इस सीरीज के साथ ही भारतीय टीम इसी साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर भी बिगुल फूंक देगी.