चक्रवाती तूफान 'रेमल' का कहर पश्चिम बंगाल से लेकर बांग्लादेश में तक देखने को मिला है. साइक्लोन से घर तबाह हो गए. पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे भी गिर गए हैं. केंद्र सरकार ने थलसेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे को एक महीने का सेवा विस्तार दिया है. आईपीएल के फाइनल मुकाबले में हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर कोलकाता ने तीसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया है. इंडिया ब्लॉक ने 1 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-
आर्मी चीफ मनोज पांडे को मिला एक महीने का एक्सटेंशन, ओवैसी ने लगाया साजिश का आरोप
केंद्र सरकार ने सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे को एक महीने का सेवा विस्तार दिया है. उनके कार्यकाल की अवधि एक महीने के लिए बढ़ा दी है. वह 31 मई को रिटायर होने वाले थे. लेकिन इससे पहले ही उन्हें एक महीने का सेवा विस्तार मिल गया.रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 26 मई को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के सेवा विस्तार को एक महीने बढ़ाने को मंजूरी दी है. वह 31 मई 2024 को रिटायर होने वाले थे. लेकिन अब जनरल पांडे 30 जून, 2024 तक सेवा देंगे.
135 km की रफ्तार से सुंदरबन के पास तट से टकराया साइक्लोन 'रेमल', बंगाल से ओडिशा तक बारिश और तेज हवाओं का कहर
साइक्लोन 'रेमल' रविवार रात बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के बीच तट से टकरा गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि चक्रवात रेमल रविवार रात पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों के बीच पहुंचा, सोमवार को धीरे-धीरे कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा. हालांकि, इसने पश्चिम बंगाल में तबाही के निशान छोड़े हैं. पेड़ उखाड़ गए, घर जमींदोज हो गए और बिजली के खंभों को गिरा दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि मानसून से पहले ही बंगाल की खाड़ी में आने वाला पहला साइक्लोन है.
IPL चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स पर हुई पैसों की बरसात, सनराइरजर्स हैदराबाद को भी मिले करोड़ों, देखें अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट...
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन की समाप्ति हो गई है. रविवार (26 मई) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आठ विकेट से हरा दिया. मुकाबले में कोलकाता की टीम को जीत के लिए 114 रनों का मामूली टारगेट मिला था, जिसे उसने 11वें ओवर में हासिल कर लिया. कोलकाता की टीम तीसरी बार आईपीएल चैम्पियन बनी है.
इजरायल-हमास की जंग के बीच कनाडा के यहूदी स्कूल में फायरिंग, काले रंग की कार से आए थे हमलावर
इजरायल और हमास के बीच जारी जंग का असर अब दूसरे देशों पर भी नजर आने लगा है. ताजा मामला कनाडा में सामने आया है, जहां टोरंटो के एक यहूदी स्कूल में सुबह-सुबह दो लोगों ने एक लड़कियों के यहूदी स्कूल पर फायरिंग की है. इस घटना के बाद पूरे कनाडा में यहूदियों से जुड़े स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
1 जून को INDIA ब्लॉक की मीटिंग, केजरीवाल, स्टालिन, तेजस्वी और अखिलेश को न्योता
इंडिया ब्लॉक ने 1 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिस दिन लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान होना है. लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम 4 जून को घोषित होंगे, उसके 4 दिन पहले इंडिया गठबंधन के सभी सहयोगी दलों को नई दिल्ली में आयोजित होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. इंडिया ब्लॉक की यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करने से एक दिन पहले बुलाई गई है.