दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल से एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी ने सत्येंद्र जैन पर 10 कर्मचारियों से सेवा कराने का आरोप लगाया है. दिल्ली की सीमा से सटे इलाकों में प्रदूषण की तादाद बढ़ी हुई है ,लेकिन यूपी के सारे इलाकों का हाल ऐसा नहीं है. श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला को कोर्ट ने आफताब पूनावाला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. नेपाल में हुए आम चुनाव में अब तक जो नतीजे आए हैं. उसके मुताबिक किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है.
1- 'सेवा में 10 कर्मचारी', BJP ने जारी किया तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन का एक और VIDEO
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल से एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी ने सत्येंद्र जैन पर 10 कर्मचारियों से सेवा कराने का आरोप लगाया है. इससे पहले भी BJP जेल में बंद सत्येंद्र जैन के कई वीडियो जारी कर चुकी है. BJP नेता हरीश खुराना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,' अरविंद केजरीवाल के लाट साहब के ठाठ, जेल में 10 कर्मचारी करते है उनकी सेवा. आप भी देखिए'
2- UP AQI Today: आगरा-बरेली-गोरखपुर की हवा साफ, लखनऊ और नोएडा में प्रदूषण से हालत 'खराब'
दिल्ली के आसपास के इलाके यानी एनसीआर के शहरों में प्रदूषण का स्तर राष्ट्रीय राजधानी की तरह ही खराब और बहुत खराब कैटेगरी में है. जबकि उत्तर प्रदेश के इलाकों की हवा साफ है. दरअसल, दिल्ली की सीमा से सटे इलाकों में प्रदूषण की तादाद बढ़ी हुई है ,लेकिन यूपी के सारे इलाकों का हाल ऐसा नहीं है. मुरादाबाद, आगरा, बरेली, गोरखपुर समेत कई शहरों की हवा की गुणवत्ता बेहतर है.
3- जेल नंबर 4, अलग सेल, पुलिस की मौजूदगी में खाना... तिहाड़ में शातिर आफताब पर यूं रखी जाएगी नजर
श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला को कोर्ट ने आफताब पूनावाला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उसे तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. आफताब को तिहाड़ की जेल नंबर 4 में रखा गया है. लेकिन सुरक्षा कारणों से शातिर को अलग सेल में रखा गया है. यहां उस पर सीसीटीवी से 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी.
4- नेपाल में नई सरकार बनाने पर PM देउबा और प्रचंड सहमत, ये दल हैं गठबंधन में शामिल
नेपाल में हुए आम चुनाव में अब तक जो नतीजे आए हैं. उसके मुताबिक किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. लिहाजा देश में राजनीतिक अस्थिरता को खत्म करने के लिए शीर्ष पार्टियों ने नई सरकार के गठन के लिए कवायद शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और CPN-माओवादी सेंटर के अध्यक्ष पुष्पकमल दहल प्रचंड ने शनिवार को एक अहम मीटिंग की. इस बैठक में बहुमत की सरकार बनाने पर उन्होंने अपनी सहमति व्यक्त की.
5- Virat Kohli: क्या विराट कोहली संन्यास ले रहे हैं? अपनी इस पोस्ट से फैन्स को डराया
भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारकर बाहर हो गई थी. ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, विकेट कीपर दिनेश कार्तिक और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का यह आखिरी वर्ल्ड कप रहा है. अब दो साल बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में शायद ही इन सभी को मौका मिले. इसी बीच पूर्व कप्तान कोहली ने एक पोस्ट शेयर कर फैन्स के बीच हड़कंप मचा दिया. उन्होंने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी को याद किया और एक फोटो भी शेयर की.