scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 27 नवंबर 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने संजय राउत के आरोपों पर उन्हें खरी-खरी सुनाई है. पूर्व सीजेआई ने कहा है कि कोई पार्टी यह तय नहीं करती कि सुप्रीम कोर्ट में किन मामलों की सुनवाई होगी. वहीं, निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लगाता मिल रही धमकियों के बाद उनके दोस्त ने उन्हें बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर कार गिफ्ट की है.

Advertisement
X
Former Chief Justice DY Chandrachud and Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut.
Former Chief Justice DY Chandrachud and Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut.

पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने संजय राउत के आरोपों पर उन्हें खरी-खरी सुनाई है. पूर्व सीजेआई ने कहा है कि कोई पार्टी यह तय नहीं करती कि सुप्रीम कोर्ट में किन मामलों की सुनवाई होगी. वहीं, निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लगाता मिल रही धमकियों के बाद उनके दोस्त ने उन्हें बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर कार गिफ्ट की है. पढ़ें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. 'क्या राजनीतिक पार्टियां बताएंगी सुप्रीम कोर्ट किन मामलों की सुनवाई करे', बोले पूर्व CJI DY चंद्रचूड़

शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत के आरोपों का पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने जवाब दिया है. दरअसल, महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी को मिली करारी शिकस्त के बाद संजय राउत ने हार का ठीकरा पूर्व CJI पर फोड़ा था. राउत के आरोप पर CJI ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट किस मामले की सुनवाई को प्राथमिकता देगा, यह तय करना चीफ जस्टिस का काम है. कोई शख्स या फिर कोई पार्टी यह तय नहीं कर सकती है.

2. 500 राउंड गोलियां और रॉकेट लॉन्चर भी झेल जाएगी पप्पू यादव की नई बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर कार

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी. अब उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है, मगर यह सुरक्षा सरकार ने नहीं बल्कि पप्पू यादव के एक के चाहने वाले दोस्त ने बढ़ाई है. पप्पू यादव के एक करीबी दोस्त ने उन्हें बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट की है. यह लैंड क्रूजर पप्पू यादव के पूर्णिया स्थित अर्जुन भवन कार्यालय में सोमवार 25 नवंबर की देर रात पहुंची. मंगलवार 26 नवंबर से अब पप्पू यादव इसी लैंड क्रूजर में अपनी यात्रा करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

3. सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के 5 डॉक्टरों की मौत, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा

उत्तर प्रदेश की सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के पांच डॉक्टरों की सड़क हादसे में मौत हो गई. ये हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ था. सभी डॉक्टर स्कॉर्पियों से लखनऊ से आगरा जा रहे थे, इसी दौरान उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई और दूसरी लेन पर पुहंच गई, जहां सामने से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई. यह हादसा बुधवार तड़के करीब तीन बजे हुआ था.

4. 'बांग्लादेश बनाने में हमारे जवानों ने बहाया खून...', पवन कल्याण ने यूनुस सरकार को याद दिलाया

बांग्लादेश इस समय सांप्रदायिक आग में झुलस रहा है. हिंदू धर्म गुरु चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद से हालात और भी खराब हैं. वहां हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को लेकर पवन कल्याण ने प्रतिक्रिया दी है. आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने बांग्लादेश पुलिस द्वारा हिंदू धर्मगुरु और ISKCON के प्रमुख पुजारी चिन्मय कृष्णा दास की गिरफ्तारी की निंदा की. उन्होंने कहा कि आइए मिलकर चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी की निंदा करें.

5. जेल में बैठकर भी पूर्व पीएम इमरान खान PAK राजनीति में ला चुके भूचाल, क्या करीब है एक और तख्तापलट?

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई पाकिस्तान की सड़कों पर हिंसक प्रोटेस्ट कर रही है. यहां तक कि राजधानी में सेना तैनात हो चुकी, जिसे एक्सट्रीम एक्शन के आदेश मिले हुए हैं. पार्टी का प्रदर्शन अपने लीडर के इशारे पर शुरू हुआ, जो जेल में बंद हैं. इस बीच कई सवाल उठ रहे हैं, जैसे हिरासत में रहते हुए वे कैसे समर्थकों से सीधी बातचीत कर पा रहे हैं और किस बात पर ताजा फसाद है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement