scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 28 अप्रैल 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 28 अप्रैल 2023 की खबरें और समाचार: बॉलीवुड इंडस्ट्री के चर्चित जिया खान सुसाइड केस में पूरे 10 साल बाद आज फैसला सुनाया जाना है. 2013 में जिया मुंबई के जुहू में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं. वहीं, वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर हादसे का शिकार हुई है.

Advertisement
X
जिया खान/सूरज पंचोली (फाइल फोटो)
जिया खान/सूरज पंचोली (फाइल फोटो)

बॉलीवुड इंडस्ट्री के चर्चित जिया खान सुसाइड केस में पूरे 10 साल बाद आज फैसला सुनाया जाना है. 2013 में जिया मुंबई के जुहू में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं. वहीं, वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर हादसे का शिकार हुई है. पढ़ें, शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. जिया खान सुसाइड केस में 10 साल बाद आएगा फैसला, सूरज पंचोली को मिलेगी सजा या राहत?

जिया खान के सुसाइड केस को 10 साल बीत चुके हैं और आज इस केस में फाइनल सुनवाई होने वाली है, जिसका इंतजार हर कोई कर रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान 3 जून, 2013 के दिन जुहू स्थित अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं.

2. फिर हादसे का शिकार हुई वंदे भारत, गाय के टकराने से खुल गया बोनट

सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर हादसे का शिकार हो गई है. गाय के टकराने से ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और साथ ही उसका बोनट भी खुल गया. ये कोई पहला मामला नहीं है जब वंदे भारत ट्रेन इस तरह हादसे का शिकार हुई है.

3. हीरे-जवाहरातों से सजा ढाई किलो सोने का मुकुट, आलिशान होगी ब्रिटिश किंग चार्ल्स की ताजपोशी

Advertisement

हफ्तेभर बाद ब्रिटेन के राजा चार्ल्स III की ताजपोशी होने वाली है. तैयारियां उफान पर हैं. राज्याभिषेक लगभग पूरे हफ्ते चलेगा. इस दौरान ब्रिटेन में त्योहार-सा माहौल रहेगा लेकिन इस समारोह की बड़ी कीमत ब्रिटिश लोग चुकाने वाले हैं. असल में शाही शादियों का खर्च तो रॉयल पैलेस उठाता है, लेकिन राज्याभिषेक की पूरी जिम्मेदारी नागरिकों की होती है.

4. पांच साल में एक सवाल तक नहीं पूछ सके 4 पूर्व CM, हर  साल 25 दिन ही हुआ कर्नाटक विधानसभा में काम: रिपोर्ट

कर्नाटक विधानसभा का चुनाव प्रचार अभियान इन दिनों पूरे जोरों पर है. इन सबके बीच एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जो हैरान करने वाली है. एडीआर की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि पांच साल में कर्नाटक विधानसभा प्रतिवर्ष महज 25 दिन ही काम कर पाई है.

5. उमेश हत्याकांड में पुलिस की थ्योरी को झूठा साबित करने के लिए असद ने बनाया था सॉलिड प्लान

24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल हत्याकांड में एक सीसीटीवी सामने आया था, जिसमें असद हाथ में पिस्टल लिए दिखता है. उमेश हत्याकांड में उसका नाम न आए, इसलिए असद ने पहले से फुलप्रूफ प्लान बनाया था. उसने अपना मोबाइल और एटीएम हत्या के वक्त अपने दोस्त को इस्तेमाल करने के लिए दिया था.

Advertisement
Advertisement