scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 28 अप्रैल 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 28 अप्रैल 2024 की खबरें और समाचार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों के इंडिया गुट और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों का मतदान होने के बाद बीजेपी-एनडीए गठबंधन 2-0 से आगे चल रहा है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े के सेक्स स्कैंड की जांच के लिए SIT बनाने का आदेश दिया है. मौसम विभाग ने 28 अप्रैल को पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और कर्नाटक में लू की चेतावनी जारी की है.

Advertisement
X
PM नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)
PM नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण में मतदान होने के बाद अब तीसरे चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विपक्षी दलों के इंडिया गुट और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों का मतदान होने के बाद बीजेपी-एनडीए गठबंधन 2-0 से आगे चल रहा है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हसन लोकसभा सीट से बीजेपी प्लस जेडीएस उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े के सेक्स स्कैंड की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) बनाने का फैसला किया है. अब मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 28 अप्रैल को पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और कर्नाटक में लू की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, हार्वर्ड, येल, बर्कले और कोलंबिया सहित अमेरिका की कई वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी इन दिनों इजरायल विरोधी प्रदर्शनकारी छात्रों का अड्डा बनी हुई हैं. पढ़ें, रविवार की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. 'INDIA ब्लॉक' ने किए सेल्फ गोल, 2 फेज के बाद 2-0 से आगे है NDA...', बोले PM मोदी

लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण में मतदान होने के बाद अब तीसरे चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विपक्षी दलों के इंडिया गुट और कांग्रेस पर हमला बोला और अगर कांग्रेस फिर से सत्ता में आई तो वो सोने-चांदी की जांच कराएगी और इसे बांट देगी. साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों का मतदान होने के बाद बीजेपी-एनडीए गठबंधन 2-0 से आगे चल रहा है.

2. 'वे कह रहे हैं कि मैं अशुद्ध हूं, मुझे खुद को...', मंडी के सियासी समर में कंगना का विक्रमादित्य पर जोरदार हमला

हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार एवं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने शनिवार को कहा कि क्षेत्र के लोग अनुचित टिप्पणियां करने और राज्य की महिलाओं का अपमान करने वाले 'शहजादों' के गिरोह को सबक सिखाएंगे. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मंडी संसदीय क्षेत्र के झाकरी में एक जनसभा को संबोधित करते कंगना ने कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधा और उन्हें 'रामपुर का शहजादा' कहा. उन्होंने बॉलीवुड से उनके जुड़ाव का सिंह द्वारा जिक्र करने पर आपत्ति भी जताई.

Advertisement

3. इस JDS सांसद का अश्लील वीडियो वायरल, एक्शन में आई कर्नाटक सरकार, SIT करेगी जांच

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हसन लोकसभा सीट से बीजेपी प्लस जेडीएस उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े के सेक्स स्कैंड की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) बनाने का फैसला किया है.प्रज्वल रेवन्ना के कथित वीडियो सामने आने के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष ने सरकार को पत्र लिखकर इस मामले में एसआईटी बनाने की मांग की थी. जिस पर शनिवार 27 अप्रैल को सीएम सिद्धारमैया ने एसआईटी बनाने का निर्देश दिया है.

4. Weather Today: बिहार से बंगाल तक लू का टॉर्चर, पंजाब में बरसेंगे बादल, जानें मौसम पर IMD का लेटेस्ट अपडेट

देश में तेज गर्मी का सितम जारी है. हालांकि, कुछ राज्यों में बारिश और बर्फबारी होने से मौसम में नरमी बनी हुई है. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 28 अप्रैल को पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और कर्नाटक में लू की चेतावनी जारी की गई है. वहीं जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.इसके अलावा पंजाब में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

5. ऑर्गेनिक चिप्स खा रहे प्रदर्शनकारी, पिज्जा और चिकेन की भी सप्लाई, अरबपति सोरोस अब US में भड़का रहे आग, इजरायल विरोधी प्रदर्शनों में झोंके डॉलर

Advertisement

हार्वर्ड, येल, बर्कले और कोलंबिया सहित अमेरिका की कई वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी इन दिनों इजरायल विरोधी प्रदर्शनकारी छात्रों का अड्डा बनी हुई हैं. यहां के कई स्टूडेंट गाजा में इजरायली हमले रोकने की मांग लेकर यूनिवर्सिटी कैंपस में ही धरने पर बैठ गए हैं. इन छात्रों ने यूनिवर्सिटी के अंदर जगह-जगह टेंट लगा लिए हैं और उन्हीं में रहने भी लगे हैं. फिलिस्तीन समर्थित इन छात्रों का कहना है कि जब तक गाजा में इजरायल की बमबारी नहीं रुकेगी, वे अपना प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement