चीन सहित कई देशों में कोरोना की नई लहर आ चुकी है. इन देशों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, जिसने भारत सरकार को भी चिंता में डाल दिया है. वहीं, जम्मू शहर के बाहरी इलाके सिधरा में आतंकियों और सुरक्षाबल के बीच मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर हो गए हैं. पढ़ें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. भारत में शुरू हो गई है कोरोना की चौथी लहर? क्या है बढ़ते केस का ट्रेंड, क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट
चीन, अमेरिका और जापान समेत कई देशों में कोरोना की नई लहर आ गई है. वहां संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. भारत में फिलहाल संक्रमण काबू में है, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि हफ्तेभर में नए मामलों में 14 फीसदी का उछाल आया है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या भारत में चौथी लहर शुरू हो गई है?
2. जम्मू में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, ट्रक में छिपे तीन आतंकियों को मार गिराया
जम्मू शहर के बाहरी इलाके सिधरा में आतंकियों और सुरक्षाबल के बीच मुठभेड़ हुई है. एडीजीपी जम्मू ने बताया कि इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर थी. फिलहाल 3 को मार गिराया गया है. जब गोलीबारी हुई तब आतंकवादी एक ट्रक में थे. दोनों ओर से गोलीबारी 8 बजकर 35 मिनट पर पूरी तरह से रुक गई. मारे गए आतंकवादी का शव बरामद किए गए हैं और अब तलाशी जारी है.
3. '2024 चुनाव में सरकारी खर्च पर देश घूमना चाहते हैं नीतीश', बिहार सरकार पर BJP का हमला
बिहार कैबिनेट ने मंगलवार को वीआईपी और वीवीआईपी नेताओं और अफसरों की आवाजाही के लिए एक नया विमान और एक हेलिकॉप्टर खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इसको लेकर बीजेपी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार सरकारी खर्च पर देश घूमना चाहते हैं.
4. पंजाब-चंडीगढ़ में बारिश तो पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, नए साल से पहले एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से मौसम का मिजाज बदलेगा. आने वाले इस वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से पंजाब से चंडीगढ़ तक बारिश होने के आसार हैं. हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर मैदानी इलाकों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़त देखी जाएगी.
5. कोई ऐसे ही रतन टाटा नहीं हो जाता! फोर्ड के मालिक से मिले रिजेक्शन का अपने अंदाज में लिया था बदला
दिग्गज भारतीय उद्योगपति रतन टाटा आज 85 साल के हो गए. उनका जन्म 28 दिसंबर 1937 में मुंबई में हुआ था. एक सफल बिजनेसमैन, दरियादिल इंसान रतन टाटा बेहद शांत स्वाभाव के हैं, लेकिन उनसे जुड़ा एक किस्सा ऐसा भी जो किसी से बदला लेने के मामले में एक मिसाल कायम करता है. दरअसल, उन्होंने Ford Motors के चेयरमैन से अपने अपमान का बदला बड़े ही दिलचस्प अंदाज में लिया था.