scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 28 फरवरी 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 28 फरवरी 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. उत्तराखंड के चमोली जिले के बद्रीनाथ क्षेत्र में भारी हिमस्खलन (एवलांच) हुआ, जिसमें अब भी 47 लोग फंसे हुए हैं. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दारुल उलूम हक्कानिया में हुए आत्मघाती धमाके में कई लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
X
हादसे के बाद मजदूरों को रेस्क्यू करती टीम
हादसे के बाद मजदूरों को रेस्क्यू करती टीम

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 28 फरवरी 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. उत्तराखंड के चमोली जिले के बद्रीनाथ क्षेत्र में भारी हिमस्खलन (एवलांच) हुआ, जिसमें अब भी 47 लोग फंसे हुए हैं. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दारुल उलूम हक्कानिया में हुए आत्मघाती धमाके में कई लोगों की मौत हो गई. बिहार में विधानसभा चुनाव साल के अंत तक होने हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सियासी घमासान अभी से शुरू हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले के जरिए महिला न्यायिक अधिकारियों को बड़ी राहत देते हुए उनको फिर से बहाल करने का आदेश दिया है. 

Advertisement

घुटनों तक बर्फ, लगातार Snowfall... माणा एवलांच में करीब 9 घंटे से फंसे हैं 47 मजदूर, रेस्क्यू में आ रहीं ये दिक्कतें

उत्तराखंड के चमोली जिले के बद्रीनाथ क्षेत्र में शुक्रवार को भारी हिमस्खलन (एवलांच) हुआ, इस एवलांच ने भारत-तिब्बत बॉर्डर के पास माणा गांव में स्थित बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) के कैंप को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में 47 मजदूर अभी भी बर्फ में फंसे हुए हैं. घटना के समय कुल 57 मजदूर कैंप में मौजूद थे, जिनमें से अब तक 10 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. सभी को पास के माणा गांव स्थित सेना कैंप में ले जाया गया है. राहत और बचाव दल से मिली जानकारी के मुताबिक बचाए गए 16 में से 4 मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है.

पाकिस्तान: जुमे की नमाज के दौरान मदरसे में सुसाइड अटैक, 5 की मौत, 20 जख्मी

Advertisement

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के नौशेरा जिले में दारुल उलूम हक्कानिया में हुए आत्मघाती धमाके में जेयूआई-एस नेता मौलाना हामिद-उल-हक हक्कानी सहित कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए. धमाका अकोरा खट्टक स्थित मदरसा-ए-हक्कानिया में शुक्रवार की नमाज के दौरान हुआ. खैबर पख्तूनख्वा के मुख्य सचिव शाहब अली शाह ने विस्फोट में मदरसे के केयरटेकर और जमीयत उलेमा इस्लाम (सामी समूह) के प्रमुख हामिद-उल-हक हक्कानी की मौत की पुष्टि की.

बिहार में CM फेस पर बयानबाजी के बाद अब डैमेज कंट्रोल शुरू, नीतीश के सपोर्ट में आए सम्राट चौधरी और मांझी

बिहार में विधानसभा चुनाव साल के अंत तक होने हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सियासी घमासान अभी से शुरू हो गया है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आजतक से बातचीत में कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, यह बीजेपी संसदीय बोर्ड तय करेगा. हालांकि, इतना तय है कि चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, लेकिन मुख्यमंत्री पद पर अंतिम फैसला एनडीए के घटक दल मिलकर करेंगे.

दिल्ली के अस्पतालों में डॉक्टर्स और बेड की कमी, मोहल्ला क्लीनिक भी बदहाल...CAG रिपोर्ट में बड़े खुलासे

देश की राजधानी दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा में पेश की गई. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कोविड-19 महामारी के संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार से मिले फंड का बड़ा हिस्सा खर्च ही नहीं किया गया, जिससे राजधानी की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई रही. रिपोर्ट के मुताबिक कोविड से निपटने के लिए केंद्र सरकार से मिले 787.91 करोड़ रुपये में से सिर्फ 582.84 करोड़ रुपये ही खर्च हुए. 

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने महिला जजों को दी बड़ी राहत, रद्द किया मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का बर्खास्तगी का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले के जरिए महिला न्यायिक अधिकारियों को बड़ी राहत देते हुए उनको फिर से बहाल करने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि महिला न्यायाधीशों को खराब वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (ACR) दी गई, जबकि उन्हें कोविड के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. फिर गर्भपात का सामना करना पड़ा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट को इस स्थिति के प्रति अधिक संवेदनशील होना चाहिए था.

Live TV

Advertisement
Advertisement