scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 28 जनवरी 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबरों की बात करें तो कोरोना के केसों का बढ़ना अभी जारी है. वहीं RRB Ntpc रिजल्ट के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन तेज हो गया है. पटना में छात्र सुबह-सुबह सड़क पर उतरे हैं, उन्होंने टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया.

Advertisement
X
कोरोना के केसों का बढ़ना जारी है
कोरोना के केसों का बढ़ना जारी है

आज सुबह की ताजा खबरों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2.51 लाख केस सामने आए हैं. दूसरी तरफ RRB Ntpc रिजल्ट के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन जारी है. पटना में सुबह-सुबह छात्र सड़क पर उतरे, वहां टायर जलाकर सड़क को जाम किया गया है.

Advertisement

Corona virus in india: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.51 लाख केस सामने आए, 627 लोगों ने गंवाई जान

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2.51 लाख केस सामने आए हैं. इस दौरान 627 लोगों ने महामारी से अपनी जान गंवाई. अच्छी बात ये रही कि देश में पिछले 24 घंटे में 3,47,443 लोग ठीक हुए. खास बात ये है कि गुरुवार की तुलना में भारत में कोरोना के करीब 35000 कम केस सामने आए. गुरुवार को कोरोना के 2.86 लाख केस मिले थे. वहीं, 573 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी.

नोएडा: जब अमित शाह के संबोधन के बीच अचानक चली गई लाइट, फिर कही ये बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक चुनाव संबंधी कार्यक्रम के लिए गए थे. यहां अचानक थोड़ी देर के लिए बिजली चली गई, जिससे भाजपा के वरिष्ठ नेता, पार्टी कार्यकर्ता और अन्य सभी थोड़े समय के लिए अंधेरे में रह गए. शाह ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क इलाके में एक निजी विश्वविद्यालय के सभागार में 'प्रभावी मतदाता संवाद' (Effective Voter Dialogue) को संबोधित कर रहे थे. यहां शाम को भाजपा समर्थक और स्थानीय निवासी एकत्र हुए थे. जब गृह मंत्री मंच से बोल रहे थे तभी लगभग 30 सेकंड के लिए अचानक बिजली गुल हो गई. इससे सभागार में लगभग 250-300 लोग अंधेरे में रह गए. हालांकि इनमें से कई ने तुरंत अपने मोबाइल फोन पर फ्लैश लाइट जला दी.

Advertisement

Goa Election: उत्पल पर्रिकर ने बताई निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की वजह

मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने विधानसभा चुनाव में गोवा की राजधानी पणजी (Panjim) विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. उत्पल पर्रिकर ने गुरुवार को पणजी निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है. भाजपा ने पणजी विधानसभा सीट से बाबुश मोनसेराटे को टिकट दिया है जो कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए हैं.

Indian Railway: रेलवे ने चलाई 'दिव्य काशी यात्रा' ट्रेन, जानिए क्या है किराया और खासियतें

'दिव्य काशी यात्रा' आईआरसीटीसी की तरफ से चलाई गई एक खास एसी डीलक्स ट्रेन 22 जनवरी 2022 को शुरू हुई. यह यात्रा 'देखो अपना देश' स्कीम के तहत शुरू की गई है. भगवान शिव की नगरी वाराणसी के सभी प्रमुख मंदिरों और काशी विश्वनाथ मंदिर और गलियारा इस यात्रा में शामिल है. इस यात्रा के लिए चलने वाली पर्यटक ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से होती हुई वाराणसी पहुंची, जहां पर सारनाथ स्मारक, वाराणसी के घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर और गलियारा, गंगा आरती, संकट मोचन मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, दुर्गा मंदिर, भारत माता मंदिर के दर्शन यात्रा के दौरान सभी यात्रियों के हुए.

'आखिर एक जज अपनी शिकायत कहां दर्ज कराएं?' यौन उत्पीड़न की पीड़ित महिला जज का SC में सवाल

Advertisement

मध्य प्रदेश में एक महिला जज के यौन उत्पीड़न के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई तो सीनियर एडवोकेट इंदिरा जयसिंह ने कोर्ट को बताया कि कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की शिकायत के लिए निचली अदालतों में भी महिला जज के पास तो कोई उचित मंच ही नहीं है. कोर्ट्स में सिर्फ कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए कमेटी बनी हुई है. जजों के लिए ऐसा कोई स्थाई इंतजाम नहीं है. दरअसल, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जिला अदालत में महिला जज ने अपने एक सीनियर पर दुर्भावना से काम करने और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सेवा से त्यागपत्र दे दिया था.

Advertisement
Advertisement