scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 28 जुलाई 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 28 जुलाई 2023 की खबरें और समाचार: पाकिस्तान के अपने फेसबुक फ्रेंड से शादी करने वाली अंजू के पति अरविंद ने सरकार को मामले की जांच करने की मांग की है. वहीं मौसम विभाग ने महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है.

Advertisement
X
पाकिस्तान के फेसबुक फ्रेंड से अंजू ने कर लिया है निकाह (फाइल फोटो)
पाकिस्तान के फेसबुक फ्रेंड से अंजू ने कर लिया है निकाह (फाइल फोटो)

पाकिस्तान में अपने फेसबुक फ्रेंड से शादी करने वाली अंजू की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उसके पति अरविंद का दावा है कि अंजू ने उसे अभी तक तलाक का कोई कोर्ट का नोटिस नहीं भेजा है. सरकार को मामले की जांच करनी चाहिए. वहीं मौसम विभाग ने महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है. इसके अलावा कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार अपने बयान को लेकर फंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सरकार इस साल विकास के ज्यादा कार्य नहीं कर सकती है क्योंकि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता पार्टी द्वारा जारी किए गए चुनाव पूर्व गांरटी को लागू करना होगा. जानिए शुक्रवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement

Rain Today: दिल्ली-UP समेत 15 राज्यों में बरसेंगे बादल, महाराष्ट्र-तेलंगाना में आज भी ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें मौसम

देश के कई हिस्सों में अभी बारिश जारी रहेगी. हालांकि, बारिश की तीव्रता में कमी दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, तेलंगाना, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र में आज यानी शुक्रवार से बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज की जाएगी. हालांकि महाराष्ट्र में आज फिर बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. तेलंगाना में भी ऑरेंज अलर्ट जारी है. मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिले समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है.राज्य में एनडीआरएफ की 13 टीमें तैनात की गई हैं.

'अंजू के पाकिस्तान से लौटने पर FIR कराऊंगा, बेटी तो उसे अब मां नहीं मानेगी', पति ने कुछ यूं निकाली भड़ास

भारत से पाकिस्तान गई अंजू की कहानी बहुत ही उलझी हुई नजर आ रही है. पड़ोसी मुल्क के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अपने फेसबुक फ्रेंड से पहुंची महिला ने दावा किया था कि उसका अपने पति से तलाक का केस चल रहा है, लेकिन पति अरविंद का दावा है कि उसे आजतक तलाक मामले में कोई अदालत से नोटिस नहीं मिला. कागजों पर वह अभी भी मेरी पत्नी है. मतलब कानूनन अब भी वह उसकी विवाहिता है. वह किसी और से शादी नहीं कर सकती. सरकार को मामले की जांच करनी चाहिए.

Advertisement

कर्नाटक: चुनावी वादों को निभाने में खजाना खाली, डिप्टी CM शिवकुमार बोले-विकास योजनाओं के लिए नहीं बचा पैसा

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बयान दिया है कि कांग्रेस सरकार इस साल विकास के ज्यादा कार्य नहीं कर सकती है क्योंकि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता पार्टी द्वारा जारी किए गए चुनाव पूर्व गांरटी को लागू करना होगा. दरअसल 11 कांग्रेस विधायकों ने मंगलवार को सीएम सिद्धारमैया को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि उन्होंने 20 मंत्रियों को अपने निर्वाचन क्षेत्रों के कार्यों को लेकर पत्र लिखा, लेकिन मंत्रियों ने कोई जवाब नहीं दिया.

रीवा: TI को गोली मारने वाले सब इंस्पेक्टर को 8 घंटे तक किसी ने नहीं पकड़ा, परिवार के कहने पर किया सरेंडर

मध्यप्रदेश के रीवा में एक सब इंस्पेक्टर ने सिविल लाइन थाने में टीआई को गोली मार दी. गोली मारने के बाद सब इंस्पेक्टर बीआर सिंह ने खुद को 8 घंटे कमरे में बंद रखा. इस दौरान कोई भी पुलिसकर्मी बीआर सिंह को गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं जुटा सका. बाद में सब इंस्पेक्टर ने अपनी रिवाल्वर को फेंक कर सरेंडर कर दिया. उधर, TI हितेंद्र नाथ शर्मा को एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. अब उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है. 

इमरान खान को एक ड्राइवर ने जूतों में छिपाकर सप्लाई की ड्रग्स! PAK के पूर्व पीएम ने दी सफाई

Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने गुरुवार को आरोप लगाया कि पुलिस ने एक ड्राइवर को यह कबूल करने के लिए मजबूर किया कि वह उन्हें (खान को) ड्रग्स की सप्लाई करता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली संघीय सरकार इस साल के अंत में आम चुनावों से पहले उन्हें अयोग्य घोषित करने या जेल में डालने के लिए बेहद निचले स्तर तक गिर गई है. नेशनल असेंबली में अविश्वास मत हारने के बाद पिछले साल अप्रैल में सत्ता से बाहर होने के बाद से इमरान खान देशभर में 140 से ज्यादा मामलों का सामना कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement