काठमांडू में शुक्रवार को नेपाल की राजशाही की बहाली और हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे समर्थकों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पें हुईं. कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. म्यांमार-थाईलैंड समेत 5 देश आज भूकंप के झटकों से थर्रा उठे. म्यामांर में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई. म्यांमार में भूकंप के चलते 25 लोगों के मारे जाने की खबर है. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की सिफारिश पर न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के ट्रांसफर को मंजूरी दे दी है. अब वे दिल्ली हाईकोर्ट से इलाहाबाद हाईकोर्ट जाएंगे, जो उनका मूल कार्यक्षेत्र है. स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को मद्रास हाईकोर्ट ने 7 अप्रैल तक अंतरिम जमानत दे दी है. कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है. सातवें वेतन आयोग के तहत केंद्र सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में 2 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया है. पढ़िए आज शाम की 5 बड़ी खबरें...
काठमांडू में शुक्रवार को नेपाल की राजशाही की बहाली और हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे समर्थकों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पें हुईं. हिंसा के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिससे राजधानी में तनाव का माहौल बन गया. प्रदर्शनकारियों ने कई घरों, इमारतों और वाहनों में आग लगा दी, जिसके जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियां दागीं. हालात को काबू में करने के लिए प्रशासन ने टिंकुने, सिनामंगल और कोटेश्वर क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है.
म्यांमार-थाईलैंड समेत 5 देश आज भूकंप के झटकों से थर्रा उठे. म्यामांर में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई. म्यांमार में भूकंप के चलते 25 लोगों के मारे जाने की खबर है. म्यांमार के मांडले में जहां 20 लोगों की मौत हो गई, वहीं ताउंगू में 5 लोग मारे गए हैं. जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं. भूकंप के बाद के आए ऑफ्टर शॉक से भी दहशत मची हुई है. कई इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की सिफारिश पर न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के ट्रांसफर को मंजूरी दे दी है. अब वे दिल्ली हाईकोर्ट से इलाहाबाद हाईकोर्ट जाएंगे, जो उनका मूल कार्यक्षेत्र है. यह फैसला एक विवाद के बीच लिया गया, जिसमें उनके सरकारी आवास में आग लगने के बाद बड़ी मात्रा में कैश मिलने की खबर आई थी. अब वे इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज के रूप में कार्यभार संभालेंगे. इसी के साथ, दिल्ली हाईकोर्ट के एक अन्य जज, जस्टिस चंद्रधारी सिंह का ट्रांसफर भी इलाहाबाद हाईकोर्ट में कर दिया गया है.
4 कुणाल कामरा को मद्रास हाईकोर्ट से राहत, 7 अप्रैल तक मिली अंतरिम जमानत
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को मद्रास हाईकोर्ट ने 7 अप्रैल तक अंतरिम जमानत (Interim Anticipatory Bail) दे दी है. कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है. पुलिस ने उन्हें दूसरा समन 31 मार्च के लिए जारी किया है.कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर अपनी विवादित टिप्पणी को लेकर बढ़ते विवाद के बीच मद्रास हाईकोर्ट में ट्रांजिट अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी.
5 DA में 2% का इजाफा... केंद्रीय कर्मचारियों की कितनी बढ़ेगी सैलरी? समझें पूरा गणित
सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत केंद्र सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में 2 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इस बढ़ोतरी के साथ ही अब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं कर्मचारियों की सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी. इससे करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ होगा.