डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर व्हाइट हाउस में पहली इफ्तार पार्टी की मेजबानी की. लेकिन ट्रंप की यह इफ्तार पार्टी विवादों में घिर गई है. अमेरिकी मुस्लिम इस इफ्तार डिनर पर भड़के हुए हैं. मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद साहिल और मुस्कान की दूसरी मांग भी पूरी हो गई है. दोनों सरकारी वकील चाहते थे. अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने उनकी पैरवी के लिए अधिवक्ता रेखा जैन को नियुक्त किया है. 'द हिन्दू' की एक रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव ने बताया कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया चीन से पहले भारत का दौरा करना चाहते थे, लेकिन उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर व्हाइट हाउस में पहली इफ्तार (Iftar) पार्टी की मेजबानी की. लेकिन ट्रंप की यह इफ्तार पार्टी विवादों में घिर गई है. अमेरिकी मुस्लिम इस इफ्तार डिनर पर भड़के हुए हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में इफ्तार डिनर की मेजबानी करते हुए कहा कि मैं आप सभी का व्हाइट हाउस के इफ्तार डिनर में स्वागत करता हूं. हम इस्लाम के पवित्र महीने रमजान का जश्न मना रहे हैं. यह बहुत बेहतरीन महीना है. दुनियाभर के मुस्लिमों को रमजान मुबारक. हम दुनिया के बेहतरीन धर्मों में से एक धर्म का सम्मान करते हैं.
2. जेल में साहिल और मुस्कान की दूसरी डिमांड भी पूरी, रेखा जैन लड़ेंगी दोनों का केस
मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद साहिल और मुस्कान की दूसरी मांग भी पूरी हो गई है. दोनों सरकारी वकील चाहते थे. अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने उनकी पैरवी के लिए अधिवक्ता रेखा जैन को नियुक्त किया है.मेरठ जेल प्रशासन के माध्यम से साहिल और मुस्कान ने यह अनुरोध किया था कि उन्हें एक सरकारी वकील उपलब्ध कराया जाए. इस पर अदालत ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए रेखा जैन को इसके लिए नियुक्त कर दिया है.
3. जो IPL नीलामी में रहा अनसोल्ड, वही बना LSG का तुरुप का इक्का... SRH की बखिया उधेड़ी, 'शतक' भी जड़ा
IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की बल्लेबाजी क्रम सबसे खतरनाक माना जा रहा है, लेकिन इसी बल्लेबाजी क्रम की गर्दन तोड़ने में लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अहम भूमिका निभाई और बाकी काम बाद में निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने कर दिया. इस तरह लखनऊ की टीम ने अपनी पहली जीत इस टूर्नामेंट में हैदराबाद में 28 मार्च को दर्ज की. 'लॉर्ड' के नाम से मशहूर शार्दुल ठाकुर ने सबसे SRH की बैटिंग लाइनअप के दो खतरनाक बल्लेबाजों अभिषेक शर्मा (6) ओर ईशान किशन (0) को इकाई के अंकों में समेट दिया. उन्होंने 34 रन देकर कुल 4 विकेट अपने नाम किए. जो शार्दुल ठाकुर का आईपीएल में गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
4. मोहम्मद यूनुस चीन से पहले आना चाहते थे दिल्ली, लेकिन भारत ने दौरे के प्रपोजल पर भाव ही नहीं दिया
ढाका में राष्ट्रीय दिवस पर बांग्लादेश के शहीद सैनिकों (1971 के युद्ध में) को श्रद्धांजलि देने के कुछ ही घंटों बाद, अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस चाइना साउथर्न एयरलाइंस के एक विशेष विमान पर सवार होकर चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर चीन के लिए रवाना हो गए. भारत के साथ बांग्लादेश के तनावपूर्ण संबंधों बीच यूनुस की चीन यात्रा कोई संयोग नहीं है. यह एक संदेश है और इसका संकेत ढाका ने दिया है. एक दिन पहले ही भारत ने बांग्लादेश को 'एक दूसरे के हितों और चिंताओं के प्रति पारस्परिक संवेदनशीलता' की आवश्यकता पर एक संदेश भेजा था.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में दिए गए भाषण के दौरान भारी हंगामा हुआ. स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के छात्र नेताओं ने 'गो बैक' के नारे लगाए और आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज से जुड़े मुद्दे पर सवाल किए. छात्रों द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब में ममता बनर्जी ने कहा, 'यह मामला अदालत में है, यह केस केंद्र सरकार के पास है. यहां राजनीति मत करो, यह मंच राजनीति के लिए नहीं है. आप झूठ बोल रहे हैं, इसे राजनीतिक मंच मत बनाइए. आप बंगाल जाइए और अपनी पार्टी को और मजबूत कीजिए.