नमस्ते, आजतक के डेली लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आर्यन खान समेत तीन आरोपियों को गुरुवार को हाई कोर्ट से जमानत दे दी. हालांकि, आर्यन आज जेल के बाहर नहीं आ सके, लेकिन माना जा रहा है कि शुक्रवार या शनिवार तक वह जेल से बाहर आ जाएंगे. उधर, एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को हाई कोर्ट से राहत मिली. यदि उनकी गिरफ्तारी होती है तो तीन दिन पहले नोटिस दिया जाएगा. बाकी सभी बड़ी खबरें भी आप आजतक.इन पर पढ़ सकते हैं.
गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के साल 2015 के पंजाब के फरीदकोट के एक मामले में गुरमीत राम रहीम को कोर्ट में पेश नहीं किया जाएगा. अदालत ने 29 अक्टूबर को प्रोडक्शन वारंट पर रोहतक की सुनारिया जेल से फरीदकोट की कोर्ट में पेश करने के लिए आदेश दिए थे. बेअदबी मामले में फरीदकोट की अदालत ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम के खिलाफ जो प्रोडक्शन वारंट जारी किए, उसके खिलाफ डेरा प्रमुख की याचिका पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को आदेश दे दिए हैं कि इस मामले में डेरा प्रमुख से जो भी पूछताछ करनी है वह पंजाब पुलिस की रोहतक की सुनारिया एसआईटी जेल में जाकर की जा सकती है. डेरा प्रमुख को फरीदकोट की अदालत में पेश नही किया जा सकता है क्योंकि सुरक्षा के लिहाज से ये ठीक नहीं है. हालांकि, पंजाब सरकार ने कहा था कि उनकी और से डेरा प्रमुख को हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल से फरीदकोट की अदालत में पेश किए जाने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. (इनपुट- सतेंदर चौहान)
एनसीबी ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को लेटर लिखकर मदद मांगी है. जांच एजेंसी ने कहा है कि पुलिस प्रभाकर सेल को एनसीबी की विजिलेंस टीम के सामने पेश करवाने में मदद करे. (रिपोर्ट-तनसीम हैदर)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''त्रिपुरा में हमारे मुसलमान भाइयों पर क्रूरता हो रही है। हिंदू के नाम पर नफ़रत व हिंसा करने वाले हिंदू नहीं, ढोंगी हैं. सरकार कब तक अंधी-बहरी होने का नाटक करती रहेगी?''
त्रिपुरा में हमारे मुसलमान भाइयों पर क्रूरता हो रही है। हिंदू के नाम पर नफ़रत व हिंसा करने वाले हिंदू नहीं, ढोंगी हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 28, 2021
सरकार कब तक अंधी-बहरी होने का नाटक करती रहेगी? #TripuraRiots
चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं की 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव का विजन तैयार किया गया. बीजेपी ने इस मौके पर पंजाब चुनाव के लिए नया पोस्टर भी जारी किया है और इस पोस्टर में नारा दिया गया है नवां पंजाब......भाजपा दे नाल. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, पंजाब बीजेपी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा और राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ समेत तमाम पंजाब बीजेपी के दिग्गज नेता शामिल हुए और लगातार पंजाब 2022 विधानसभा चुनाव के टारगेट को लेकर मंथन किया गया. (रिपोर्ट- सतेंदर)
आजतक से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि ओपी राजभर से सीटों पर बातचीत चल रही है, जिसके बारे में जल्द ही ऐलान किया जाएगा. वहीं, राजभर पर भरोसे के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि उन पर भरोसा था, तभी गठबंधन किया है. शिवपाल यादव को लेकर कहा कि उनके दल से गठबंधन की कोशिश होगी और साथ आ सकते हैं. उधर, यूपी चुनाव में पहली बार मैदान में उतरने जा रही ओवैसी की एआईएमआईम पर भी अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी. अखिलेश ने कहा कि अब तक मेरी ओवैसी से कोई बातचीत नहीं हुई है. (रिपोर्ट- समर्थ श्रीवास्तव)
आरटीआई के जरिए सामने आई एक अहम जानकारी में पता चला है कि केंद्र सरकार के पास एयर इंडिया का कुल 33.69 करोड़ रुपये बकाया है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
आर्यन ड्रग्स मामले में गवाह किरण गोसावी पर शिकंजा और कस गया है. आज हिरासत में लिए जाने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे आठ दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है.
महाराष्ट्र के बुलढाना जिले में आज सुबह इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी है. इनकम टैक्स के अधिकारी बुलढाना जिले में एक को-ऑपरेटिव बैंक के कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं. इनकम टैक्स की ये कार्रवाई एक चीनी मिल को दिए गए लोन में की गई अनियमितता से जुड़ी हुई है. ये चीनी मिली महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण से भी जुड़ी हुई थी. इस समय अशोक चव्हाण पीडब्ल्यूडी मंत्री हैं. इस मामले में इनकम टैक्स अधिकारियों ने नांदेड़ में भी पूछताछ की थी.
इससे पहले 184 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति के मामले में इनकम टैक्स ने डिप्टी सीएम अजित पवार की बहनों, उनके बेटे और करीबियों के घर भी छापेमारी की थी. आईटी की छापेमारी पर महाराष्ट्र सरकार में जल संसाधन मंत्री और एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा कि बुलढाना को-ऑपरेटिव बैंक ने कई कंपनियों को लोन दिया है, फिर ये लोन ही जांच के दायरे में क्यों. उन्होंने कहा कि वो महाराष्ट्र के नेताओं को टारगेट कर रहे हैं, खासतौर से उन्हें बीजेपी से जुड़े नहीं हैं और ऐसे नेताओं को छापेमारी से डराने की कोशिश कर रहे हैं.
(इनपुटः दिव्येश सिंह)
झारखंड के गढ़वा जिले में रफ्तार का कहर तब देखने को मिला, जब दो मोटर साइकिल की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसे प्राथमिक इलाज के बाद रांची रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद पूरे इलाके में गम का माहौल बन गया है. डीसी के निर्देश पर गढ़वा एसडीएम राज महेश्वरम सदर अस्पताल पहुंचकर स्थिति पर नजर बनाए हुए है. गौरतलब है कि एनएच-343 गढ़वा रंका मुख्य पथ पर बजनवा घाट के पास दो मोटरसाइकिल के आमने सामने की टक्कर में पांच लोगो की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, रंका प्रखंड के चुटिया पंचायत के पंचायत सचिव सुरेश मेहता अपने साथी पंचायत सचिव विजय प्रसाद मेहता गुरुवार को अपनी ड्यूटी रंका जा रहे थे. इसी दौरान बजनवा घाट के पास विपरीत दिशा से आ रहे लोटो गांव का एक मोटरसाइकिल सवार की टक्कर मोटर साइकिल से हो गई. इस हादसे में सचिव सुरेश मेहता व विजय मेहता का दर्दनाक मौत घटना स्थल पर हो गई. इसके अलावा, तीन लोगों की जान अस्पताल में इलाज के दौरान चली गई. (इनपुट: सत्यजीत कुमार)
84 आर्मर्ड रेजिमेंट के पूर्व नॉन-कमीशन अधिकार फ्लेचर पटेल से भी एनसीबी की विजिलांस टीम ने आज पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए. इस पूछताछ के बाद बाहर आए फ्लेचर पटेल ने बताया कि उनसे एनसीबी की टीम ने पूछा था कि क्या वो उस दिन क्रूज पर रेड का हिस्सा थे तो मैंने उन्हें बता दिया कि मैं उस दिन वहां नहीं था. मैं पहले 2-3 मामलों में एनसीबी का गवाह रहा हूं. मैं समीर वानखेड़े को 4-5 साल से जानता हूं, लेकिन मैं उस दिन क्रूज पर रेड में शामिल नहीं था.
मंत्री नवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि फ्लेचर पटेल समीर वानखेड़े और उनकी बहन यास्मीन वानखेड़े का मुंहबोला भाई है, लेकिन एनसीबी ने कई मामलों में उसे ही पंच विटनेस बना रखा है. इन आरोपों को फ्लेचर ने गलत बताया है. फ्लेचर पटेल ने बताया कि उन्होंने अपनी बयान दर्ज करवा दिया है और अगर दोबारा बुलाया जाता है तो फिर आएंगे.
(इनपुटः तनसीम हैदर)
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत मिली है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा गया है कि यदि वानखेड़े को गिरफ्तार किया जाता है तो उन्हें तीन दिन पहले नोटिस दिया जाएगा.
NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी दायर की है. इसमें कहा गया है कि अगर उनके खिलाफ जांच होती है तो यह CBI को सौंपी जाए. यह याचिका मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही जांच के खिलाफ है. वानखेड़े ने अंतरिम सुरक्षा की भी मांग की है. बता दें कि समीर वानखेड़े पर ड्रग्स केस के गवाह प्रभाकर शेल ने भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप लगाए थे. कहा था कि शाहरुख खान के बेटे को छोड़ने के लिए शाहरुख से पैसों की डिमांड की जा रही थी, जिसमें NCB के कुछ अफसर और किरण गोसावी शामिल था. प्रभाकर किरण गोसावी का पर्सनल बॉडीगार्ड था. बता दें कि किरण गोसावी को आज एक धोखाधड़ी के मामले में पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. (इनपुट - विद्या)
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों के लिए दीपावली स्पेशल बोनस का आदेश जारी कर दिया है. प्रदेश के अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस मिलेगा.
पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच आज होने वाली बैठक टल गई है. ऐसा शाह के गुजरात दौरे की वजह से हुआ है. अब मीटिंग कब होगी, इसके बारे में बाद में बताया जाएगा.
दूसरी तरफ दूसरी तरफ सिंघु बॉर्डर पर मृत हालत में मिले लखबीर सिंह के परिजन आज अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं. (इनपुट - कमलजीत संधु)
CBI ने दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर भोजराज सिंह को गिरफ्तार किया है. उनपर घूस लेने का आरोप है. सिंह के घर और कार से 1.12 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं. सिंह मैदान गढ़ी थाने में तैनात हैं. (इनपुट - मुनीष पांडे)
पटाखे पर बैन के मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई. कोर्ट ने बैन के बावजूद खुलेआम पटाखे बेचे जाने पर नाराजगी जताई. कोर्ट ने कहा कि हमने सिर्फ ग्रीन कैकर को मंजूरी दी थी. लेकिन बाजार में सब उपलब्ध है. (इनपुट - संजय शर्मा)
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आज राहुल गांधी से मिले. लगभग 2 घंटे तक उनकी बैठक चली. बैठक में केसी वेणुगोपाल और प्रभारी हरीश चौधरी मौजूद रहे. (इनपुट - मौसमी सिंह)
जम्मू कश्मीर के डोडा में जो रोड हादसा हुआ था, उसमें जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 11 पहुंच गई है. वहीं 7 लोगों की हालत गंभीर है. डोडा में एक मिनी बस खाई में गिर गई थी.
उत्तर प्रदेश के लोगों को पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों से कुछ राहत मिल सकती है. दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज शाम को सीएम आवास पर अहम बैठक बुलाई है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
18वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में PM नरेंद्र मोदी शामिल हुए हैं. यहां पीएम मोदी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण हम सभी को अनेक चुनौतियों से जूझना पड़ा. लेकिन ये चुनौतीपूर्ण समय भारत-आसियान मित्रता की कसौटी भी रहा है. कोविड के काल में हमारा आपसी सहयोग, आपसी संवेदना भविष्य में हमारे संबंधों को बल देते रहेंगे.
ड्रग्स केस को लेकर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के मुंबई जोन के डायरेक्टर समीर वानखेड़े महाराष्ट्र सरकार के निशाने पर हैं. ऐसे में अब समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है.
'आज बाला साहब ठाकरे होते तो...', समीर वानखेड़े की पत्नी ने उद्धव को लिखी चिट्ठी
क्रूज ड्रग्स केस के सिलसिले में मुंबई पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ता मनीष भानुशाली को समन जारी किया है. मनीष भानुशाली वही शख्स है जिसने एनसीबी को क्रूज पर ड्रग्स पार्टी होने की जानकारी दी थी. पिछले कई दिनों से मुंबई पुलिस को उसकी तलाश थी, लेकिन वो छिपा बैठा था. अब पुलिस ने उसे आज ही पूछताछ के लिए बुलाया है.
ये भी पढ़ें-- ड्रग्स केस में NCB vs पुलिस: गोसावी गिरफ्तार, मनीष भानुशाली को मुंबई पुलिस का समन, वानखेड़े पर शिकंजा
जम्मू कश्मीर के डोडा में गुरुवार सुबह भयानक हादसा हुआ. इसमें एक मिनी बस खाई में गिर गई, इसमें 8 लोगों की जान चली गई. पीएम मोदी ने घटना पर शोक जाहिर किया है. मृतक के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया गया है.
भारती एयरटेल को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. इसमें सुप्रीम कोर्ट ने भारती एयरटेल के 923 करोड़ GST रिफंड पर रोक लगाई है. भारती एयरटेल ने जुलाई-सितंबर 2017 के बीच की अवधि के लिए 923 करोड़ का GST रिफंड मांग था. (इनपुट - संजय शर्मा)
महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने लिखा, 'हल्के लक्षण के बाद मैंने कोरोना का टेस्ट कराया था जो कि पॉजिटिव आया है. फिलहाल मेरी हालत स्थिर है और मैं डॉक्टर्स की सलाह को मान रहा हूं. नागपुर और अमरावती दौरे के दौरान जो भी मेरे संपर्क में आए थे वे कोविड टेस्ट करा लें.'
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,156 नए मामले आए, 17,095 रिकवरी हुईं और 733 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
कुल मामले: 3,42,31,809
सक्रिय मामले: 1,60,989
कुल रिकवरी: 3,36,14,434
कुल मौतें: 4,56,386
कुल वैक्सीनेशन: 1,04,04,99,873
समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों की जांच भले ही चल रही हो, लेकिन अभी उन्हें आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच से हटाया नहीं गया है. बुधवार को पूछताछ के बाद वानखेड़े आज फिर एनसीबी दफ्तर आ गए हैं. उनके पास आर्यन केस की जांच का जिम्मा रहेगा.
25 करोड़ रुपये की डीलिंग के आरोप में फंसे समीर वानखेड़े एनसीबी दफ्तर पहुंच गए हैं. दिल्ली से पहुंची एनसीबी की विजिलांस टीम अभी भी मुंबई में हैं. डीलिंग के आरोपों पर वानखेड़े से कल पूछताछ हो चुकी है. आज बाकी लोगों से भी पूछताछ हो सकती है.
(इनपुटः पंकज उपाध्याय)
गिरफ्तारी से पहले किरण गोसावी ने एक वीडियो संदेश जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा कि प्रभाकर शैल ने वीडियो में कहा कि उसे यहां खड़ा किया था, वहा खड़ा किया था, इतना पैसा लिया है, उतना पैसा लिया है. प्रभाकर साई को पिछले 5 दिनों में कितने ऑफर आये हैं ये आपको उसके मोबाइल रिकॉर्ड से पता चल जाएगा.
प्रभाकर शैल और उसके दोनों भाई के CDR रिपोर्ट्स और मोबाइल चैट्स निकालो, मेरे भी मोबाइल चैट्स निकालिये, मैंने कहीं भी कुछ बात की है क्या? इतना पैसे लेकर आ, उतना पैसा लेकर आ. मेरा इम्पोर्ट एक्सपोर्ट का बिज़नेस है. (इनपुट - पंकज खेलकर)