scorecardresearch
 
Advertisement

'प्रभाकर को विजिलेंस टीम के सामने पेश करवाने में करें मदद', NCB की मुंबई पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी

aajtak.in | नई दिल्ली | 28 अक्टूबर 2021, 11:52 PM IST

Breaking News in Hindi, 28 October 2021 के मुख्य खबर और समाचार: आर्यन केस की जमानत पर सुनवाई शुरू होने वाली है. इस बीच NCB अफसर समीर वानखेड़े ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी दी है. इसमें कहा गया है कि अगर उनके खिलाफ कोई जांच हो तो वह सीबीआई से कराई जाए.

प्रभाकर सेल प्रभाकर सेल

नमस्ते, आजतक के डेली लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आर्यन खान समेत तीन आरोपियों को गुरुवार को हाई कोर्ट से जमानत दे दी. हालांकि, आर्यन आज जेल के बाहर नहीं आ सके, लेकिन माना जा रहा है कि शुक्रवार या शनिवार तक वह जेल से बाहर आ जाएंगे. उधर, एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को हाई कोर्ट से राहत मिली. यदि उनकी गिरफ्तारी होती है तो तीन दिन पहले नोटिस दिया जाएगा. बाकी सभी बड़ी खबरें भी आप आजतक.इन पर पढ़ सकते हैं.

11:51 PM (3 वर्ष पहले)

बेअदबी मामले में कोर्ट में राम रहीम की पेशी नहीं

Posted by :- Madan Tiwari

गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के साल 2015 के पंजाब के फरीदकोट के एक मामले में गुरमीत राम रहीम को कोर्ट में पेश नहीं किया जाएगा. अदालत ने 29 अक्टूबर को प्रोडक्शन वारंट पर रोहतक की सुनारिया जेल से फरीदकोट की कोर्ट में पेश करने के लिए आदेश दिए थे. बेअदबी मामले में फरीदकोट की अदालत ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम के खिलाफ जो प्रोडक्शन वारंट जारी किए, उसके खिलाफ डेरा प्रमुख की याचिका पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को आदेश दे दिए हैं कि इस मामले में डेरा प्रमुख से जो भी पूछताछ करनी है वह पंजाब पुलिस की रोहतक की सुनारिया एसआईटी जेल में जाकर की जा सकती है. डेरा प्रमुख को फरीदकोट की अदालत में पेश नही किया जा सकता है क्योंकि सुरक्षा के लिहाज से ये ठीक नहीं है. हालांकि, पंजाब सरकार ने कहा था कि उनकी और से डेरा प्रमुख को हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल से फरीदकोट की अदालत में पेश किए जाने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. (इनपुट- सतेंदर चौहान)

11:10 PM (3 वर्ष पहले)

एनसीबी ने लिखा मुंबई पुलिस कमिश्नर को लेटर

Posted by :- Madan Tiwari

एनसीबी ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को लेटर लिखकर मदद मांगी है. जांच एजेंसी ने कहा है कि पुलिस प्रभाकर सेल को एनसीबी की विजिलेंस टीम के सामने पेश करवाने में मदद करे. (रिपोर्ट-तनसीम हैदर)

10:08 PM (3 वर्ष पहले)

त्रिपुरा में हमारे मुसलमान भाइयों पर हो रही क्रूरता: राहुल गांधी

Posted by :- Madan Tiwari

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''त्रिपुरा में हमारे मुसलमान भाइयों पर क्रूरता हो रही है। हिंदू के नाम पर नफ़रत व हिंसा करने वाले हिंदू नहीं, ढोंगी हैं. सरकार कब तक अंधी-बहरी होने का नाटक करती रहेगी?''

7:43 PM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी ने तैयार किया पंजाब चुनाव के लिए विजन

Posted by :- Madan Tiwari

चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं की 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव का विजन तैयार किया गया. बीजेपी ने इस मौके पर पंजाब चुनाव के लिए नया पोस्टर भी जारी किया है और इस पोस्टर में नारा दिया गया है नवां पंजाब......भाजपा दे नाल. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, पंजाब बीजेपी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा और राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ समेत तमाम पंजाब बीजेपी के दिग्गज नेता शामिल हुए और लगातार पंजाब 2022 विधानसभा चुनाव के टारगेट को लेकर मंथन किया गया.  (रिपोर्ट- सतेंदर)

Advertisement
6:46 PM (3 वर्ष पहले)

ओपी राजभर से चल रही सीटों पर बातचीत

Posted by :- Madan Tiwari

आजतक से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि ओपी राजभर से सीटों पर बातचीत चल रही है, जिसके बारे में जल्द ही ऐलान किया जाएगा. वहीं, राजभर पर भरोसे के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि उन पर भरोसा था, तभी गठबंधन किया है. शिवपाल यादव को लेकर कहा कि उनके दल से गठबंधन की कोशिश होगी और साथ आ सकते हैं. उधर, यूपी चुनाव में पहली बार मैदान में उतरने जा रही ओवैसी की एआईएमआईम पर भी अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी. अखिलेश ने कहा कि अब तक मेरी ओवैसी से कोई बातचीत नहीं हुई है. (रिपोर्ट- समर्थ श्रीवास्तव)

5:41 PM (3 वर्ष पहले)

सरकार के पास Air India का कितना है बकाया? RTI से सामने आई जानकारी

Posted by :- Madan Tiwari

आरटीआई के जरिए सामने आई एक अहम जानकारी में पता चला है कि केंद्र सरकार के पास एयर इंडिया का कुल 33.69 करोड़ रुपये बकाया है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

5:21 PM (3 वर्ष पहले)

किरण गोसावी को आठ दिनों की पुलिस कस्टडी

Posted by :- Madan Tiwari

आर्यन ड्रग्स मामले में गवाह किरण गोसावी पर शिकंजा और कस गया है. आज हिरासत में लिए जाने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे आठ दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है.

4:09 PM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में इनकम टैक्स की छापेमारी

Posted by :- Priyank Dwivedi

महाराष्ट्र के बुलढाना जिले में आज सुबह इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी है. इनकम टैक्स के अधिकारी बुलढाना जिले में एक को-ऑपरेटिव बैंक के कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं. इनकम टैक्स की ये कार्रवाई एक चीनी मिल को दिए गए लोन में की गई अनियमितता से जुड़ी हुई है. ये चीनी मिली महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण से भी जुड़ी हुई थी. इस समय अशोक चव्हाण पीडब्ल्यूडी मंत्री हैं. इस मामले में इनकम टैक्स अधिकारियों ने नांदेड़ में भी पूछताछ की थी. 

इससे पहले 184 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति के मामले में इनकम टैक्स ने डिप्टी सीएम अजित पवार की बहनों, उनके बेटे और करीबियों के घर भी छापेमारी की थी. आईटी की छापेमारी पर महाराष्ट्र सरकार में जल संसाधन मंत्री और एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा कि बुलढाना को-ऑपरेटिव बैंक ने कई कंपनियों को लोन दिया है, फिर ये लोन ही जांच के दायरे में क्यों. उन्होंने कहा कि वो महाराष्ट्र के नेताओं को टारगेट कर रहे हैं, खासतौर से उन्हें बीजेपी से जुड़े नहीं हैं और ऐसे नेताओं को छापेमारी से डराने की कोशिश कर रहे हैं.

(इनपुटः दिव्येश सिंह)

4:09 PM (3 वर्ष पहले)

झारखंड के गढ़वा में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत

Posted by :- Madan Tiwari

झारखंड के गढ़वा जिले में रफ्तार का कहर तब देखने को मिला, जब दो मोटर साइकिल की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसे प्राथमिक इलाज के बाद रांची रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद पूरे इलाके में गम का माहौल बन गया है. डीसी के निर्देश पर गढ़वा एसडीएम राज महेश्वरम सदर अस्पताल पहुंचकर स्थिति पर नजर बनाए हुए है. गौरतलब है कि एनएच-343 गढ़वा रंका मुख्य पथ पर बजनवा घाट के पास दो मोटरसाइकिल के आमने सामने की टक्कर में पांच लोगो की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, रंका प्रखंड के चुटिया पंचायत के पंचायत सचिव सुरेश मेहता अपने साथी पंचायत सचिव विजय प्रसाद मेहता गुरुवार को अपनी ड्यूटी रंका जा रहे थे. इसी दौरान बजनवा घाट के पास विपरीत दिशा से आ रहे लोटो गांव का एक मोटरसाइकिल सवार की टक्कर मोटर साइकिल से हो गई. इस हादसे में सचिव सुरेश मेहता व विजय मेहता का दर्दनाक मौत घटना स्थल पर हो गई. इसके अलावा, तीन लोगों की जान अस्पताल में इलाज के दौरान चली गई. (इनपुट: सत्यजीत कुमार)

Advertisement
4:02 PM (3 वर्ष पहले)

फ्लेचर पटेल के बयान भी एनसीबी विजिलांस टीम ने दर्ज किए

Posted by :- Priyank Dwivedi

84 आर्मर्ड रेजिमेंट के पूर्व नॉन-कमीशन अधिकार फ्लेचर पटेल से भी एनसीबी की विजिलांस टीम ने आज पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए. इस पूछताछ के बाद बाहर आए फ्लेचर पटेल ने बताया कि उनसे एनसीबी की टीम ने पूछा था कि क्या वो उस दिन क्रूज पर रेड का हिस्सा थे तो मैंने उन्हें बता दिया कि मैं उस दिन वहां नहीं था. मैं पहले 2-3 मामलों में एनसीबी का गवाह रहा हूं. मैं समीर वानखेड़े को 4-5 साल से जानता हूं, लेकिन मैं उस दिन क्रूज पर रेड में शामिल नहीं था.

मंत्री नवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि फ्लेचर पटेल समीर वानखेड़े और उनकी बहन यास्मीन वानखेड़े का मुंहबोला भाई है, लेकिन एनसीबी ने कई मामलों में उसे ही पंच विटनेस बना रखा है. इन आरोपों को फ्लेचर ने गलत बताया है. फ्लेचर पटेल ने बताया कि उन्होंने अपनी बयान दर्ज करवा दिया है और अगर दोबारा बुलाया जाता है तो फिर आएंगे. 

(इनपुटः तनसीम हैदर)

3:55 PM (3 वर्ष पहले)

वानखेड़े की पत्नी ने उद्धव को लिखी चिट्ठी, बोलीं- महिला की गरिमा से खिलवाड़ हो रहा है

Posted by :- Vishnu Rawal

 

3:22 PM (3 वर्ष पहले)

हाई कोर्ट से समीर वानखेड़े को मिली राहत

Posted by :- Madan Tiwari

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत मिली है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा गया है कि यदि वानखेड़े को गिरफ्तार किया जाता है तो उन्हें तीन दिन पहले नोटिस दिया जाएगा.

2:53 PM (3 वर्ष पहले)

समीर वानखेड़े की बॉम्बे HC में अर्जी - अगर जांच हो तो CBI करे

Posted by :- Vishnu Rawal

NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी दायर की है. इसमें कहा गया है कि अगर उनके खिलाफ जांच होती है तो यह CBI को सौंपी जाए. यह याचिका मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही जांच के खिलाफ है. वानखेड़े ने अंतरिम सुरक्षा की भी मांग की है. बता दें कि समीर वानखेड़े पर ड्रग्स केस के गवाह प्रभाकर शेल ने भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप लगाए थे. कहा था कि शाहरुख खान के बेटे को छोड़ने के लिए शाहरुख से पैसों की डिमांड की जा रही थी, जिसमें NCB के कुछ अफसर और किरण गोसावी शामिल था. प्रभाकर किरण गोसावी का पर्सनल बॉडीगार्ड था. बता दें कि किरण गोसावी को आज एक धोखाधड़ी के मामले में पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. (इनपुट - विद्या)

2:37 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी: सरकारी कर्मचारियों के बोनस का ऐलान हुआ

Posted by :- Vishnu Rawal

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों के लिए दीपावली स्पेशल बोनस का आदेश जारी कर दिया है. प्रदेश के अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस मिलेगा.

Advertisement
2:04 PM (3 वर्ष पहले)

शाह और अमरिंदर सिंह की बैठक टली 

Posted by :- Vishnu Rawal

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच आज होने वाली बैठक टल गई है. ऐसा शाह के गुजरात दौरे की वजह से हुआ है. अब मीटिंग कब होगी, इसके बारे में बाद में बताया जाएगा. 

दूसरी तरफ दूसरी तरफ सिंघु बॉर्डर पर मृत हालत में मिले लखबीर सिंह के परिजन आज अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं. (इनपुट - कमलजीत संधु)

1:59 PM (3 वर्ष पहले)

'पूरा परिवार मुस्लिम, रोजा-नमाज भी पढ़ते थे समीर वानखेड़े', देखें पूर्व पत्नी के पिता ने क्या बताया

Posted by :- Vishnu Rawal

 

1:55 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर के पास से 1.12 करोड़ बरामद, CBI ने किया अरेस्ट

Posted by :- Vishnu Rawal

CBI ने दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर भोजराज सिंह को गिरफ्तार किया है. उनपर घूस लेने का आरोप है. सिंह के घर और कार से 1.12 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं. सिंह मैदान गढ़ी थाने में तैनात हैं. (इनपुट - मुनीष पांडे)

1:47 PM (3 वर्ष पहले)

राजनीति से प्रेरित है किरण गोसावी की गिरफ्तारी? देखें क्या बोले पुणे पुलिस कमिश्नर

Posted by :- Vishnu Rawal

 

1:22 PM (3 वर्ष पहले)

पटाखे बैन वाले आदेश का पालन नहीं, सुप्रीम कोर्ट नाराज

Posted by :- Vishnu Rawal

पटाखे पर बैन के मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई. कोर्ट ने बैन के बावजूद खुलेआम पटाखे बेचे जाने पर नाराजगी जताई. कोर्ट ने कहा कि हमने सिर्फ ग्रीन कैकर को मंजूरी दी थी. लेकिन बाजार में सब उपलब्ध है. (इनपुट - संजय शर्मा)

Advertisement
1:20 PM (3 वर्ष पहले)

राहुल गांधी से मिले CM चन्नी

Posted by :- Vishnu Rawal

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आज राहुल गांधी से मिले. लगभग 2 घंटे तक उनकी बैठक चली. बैठक में केसी वेणुगोपाल और प्रभारी हरीश चौधरी मौजूद रहे. (इनपुट - मौसमी सिंह)

1:07 PM (3 वर्ष पहले)

J-K: डोडा सड़क हादसे में अबतक 11 की मौत, 7 की हालत गंभीर

Posted by :- Vishnu Rawal

जम्मू कश्मीर के डोडा में जो रोड हादसा हुआ था, उसमें जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 11 पहुंच गई है. वहीं 7 लोगों की हालत गंभीर है. डोडा में एक मिनी बस खाई में गिर गई थी.

12:57 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी के लोगों को पेट्रोल-डीजल पर मिलेगी राहत?

Posted by :- Vishnu Rawal

उत्तर प्रदेश के लोगों को पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों से कुछ राहत मिल सकती है. दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज शाम को सीएम आवास पर अहम बैठक बुलाई है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

12:26 PM (3 वर्ष पहले)

PM मोदी बोले - भारत-आसियान दोस्ती की कसौटी रहा कोरोना काल

Posted by :- Vishnu Rawal

18वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में PM नरेंद्र मोदी शामिल हुए हैं. यहां पीएम मोदी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण हम सभी को अनेक चुनौतियों से जूझना पड़ा. लेकिन ये चुनौतीपूर्ण समय भारत-आसियान मित्रता की कसौटी भी रहा है. कोविड के काल में हमारा आपसी सहयोग, आपसी संवेदना भविष्य में हमारे संबंधों को बल देते रहेंगे.

12:18 PM (3 वर्ष पहले)

समीर वानखेड़े की पत्नी ने उद्धव को लिखी चिट्ठी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

 ड्रग्स केस को लेकर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के मुंबई जोन के डायरेक्टर समीर वानखेड़े महाराष्ट्र सरकार के निशाने पर हैं. ऐसे में अब समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है.

'आज बाला साहब ठाकरे होते तो...', समीर वानखेड़े की पत्नी ने उद्धव को लिखी चिट्ठी

Advertisement
12:06 PM (3 वर्ष पहले)

ड्रग्स केस में मनीष भानुशाली को पुलिस का समन

Posted by :- Priyank Dwivedi

क्रूज ड्रग्स केस के सिलसिले में मुंबई पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ता मनीष भानुशाली को समन जारी किया है. मनीष भानुशाली वही शख्स है जिसने एनसीबी को क्रूज पर ड्रग्स पार्टी होने की जानकारी दी थी. पिछले कई दिनों से मुंबई पुलिस को उसकी तलाश थी, लेकिन वो छिपा बैठा था. अब पुलिस ने उसे आज ही पूछताछ के लिए बुलाया है.

ये भी पढ़ें-- ड्रग्स केस में NCB vs पुलिस: गोसावी गिरफ्तार, मनीष भानुशाली को मुंबई पुलिस का समन, वानखेड़े पर शिकंजा

12:05 PM (3 वर्ष पहले)

J-K: डोडा में खाई में गिरी मिनी बस, 8 की मौत

Posted by :- Vishnu Rawal

जम्मू कश्मीर के डोडा में गुरुवार सुबह भयानक हादसा हुआ. इसमें एक मिनी बस खाई में गिर गई, इसमें 8 लोगों की जान चली गई. पीएम मोदी ने घटना पर शोक जाहिर किया है. मृतक के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया गया है.

11:59 AM (3 वर्ष पहले)

भारती एयरटेल को सुप्रीम कोर्ट से झटका, 923 करोड़ के रिफंड पर रोक

Posted by :- Vishnu Rawal

भारती एयरटेल को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. इसमें सुप्रीम कोर्ट ने भारती एयरटेल के 923 करोड़ GST रिफंड पर रोक लगाई है. भारती एयरटेल ने जुलाई-सितंबर 2017 के बीच की अवधि के लिए 923 करोड़ का GST रिफंड मांग था. (इनपुट - संजय शर्मा)

10:50 AM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र के गृह मंत्री कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Vishnu Rawal

महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने लिखा, 'हल्के लक्षण के बाद मैंने कोरोना का टेस्ट कराया था जो कि पॉजिटिव आया है. फिलहाल मेरी हालत स्थिर है और मैं डॉक्टर्स की सलाह को मान रहा हूं. नागपुर और अमरावती दौरे के दौरान जो भी मेरे संपर्क में आए थे वे कोविड टेस्ट करा लें.'

10:34 AM (3 वर्ष पहले)

Corona Updates: 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,156 नए मामले, 733 मौत

Posted by :- Vishnu Rawal

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,156 नए मामले आए, 17,095 रिकवरी हुईं और 733 लोगों की कोरोना से मौत हुई.

कुल मामले: 3,42,31,809
सक्रिय मामले: 1,60,989
कुल रिकवरी: 3,36,14,434
कुल मौतें: 4,56,386
कुल वैक्सीनेशन: 1,04,04,99,873

Advertisement
10:24 AM (3 वर्ष पहले)

आर्यन ड्रग्स केस की जांच करते रहेंगे वानखेड़े

Posted by :- Priyank Dwivedi

समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों की जांच भले ही चल रही हो, लेकिन अभी उन्हें आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच से हटाया नहीं गया है. बुधवार को पूछताछ के बाद वानखेड़े आज फिर एनसीबी दफ्तर आ गए हैं. उनके पास आर्यन केस की जांच का जिम्मा रहेगा. 

10:19 AM (3 वर्ष पहले)

NCB दफ्तर पहुंचे समीर वानखेड़े

Posted by :- Priyank Dwivedi

25 करोड़ रुपये की डीलिंग के आरोप में फंसे समीर वानखेड़े एनसीबी दफ्तर पहुंच गए हैं. दिल्ली से पहुंची एनसीबी की विजिलांस टीम अभी भी मुंबई में हैं. डीलिंग के आरोपों पर वानखेड़े से कल पूछताछ हो चुकी है. आज बाकी लोगों से भी पूछताछ हो सकती है. 

(इनपुटः पंकज उपाध्याय)

8:38 AM (3 वर्ष पहले)

Kiran Gosavi News: गिरफ्तारी से पहले किरण गोसावी ने बनाया वीडियो

Posted by :- Vishnu Rawal

गिरफ्तारी से पहले किरण गोसावी ने एक वीडियो संदेश जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा कि प्रभाकर शैल ने वीडियो में कहा कि उसे यहां खड़ा किया था, वहा खड़ा किया था, इतना पैसा लिया है, उतना पैसा लिया है. प्रभाकर साई को पिछले 5 दिनों में कितने ऑफर आये हैं ये आपको उसके मोबाइल रिकॉर्ड से पता चल जाएगा.

प्रभाकर शैल और उसके दोनों भाई के CDR रिपोर्ट्स और मोबाइल चैट्स निकालो, मेरे भी मोबाइल चैट्स निकालिये,  मैंने कहीं भी कुछ बात की है क्या? इतना पैसे लेकर आ, उतना पैसा लेकर आ. मेरा इम्पोर्ट एक्सपोर्ट का बिज़नेस है. (इनपुट - पंकज खेलकर)

Advertisement
Advertisement