scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 28 अक्टूबर 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: अगले महीने 1 नवंबर से देश में 6 बड़े बदलाव लागू होने वाले हैं. पहली तारीख के साथ ही ये चेंज लागू हो जाएंगे और इनका असर हर हर-हर जेब पर पड़ेगा. वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए जंग रोचक हो गई है. इस रेस में पाकिस्तान भी आ गया है. पढ़ें, सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement
X

अगले महीने 1 नवंबर से देश में 6 बड़े बदलाव लागू होने वाले हैं. पहली तारीख के साथ ही ये चेंज लागू हो जाएंगे और इनका असर हर हर-हर जेब पर पड़ेगा. वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए जंग रोचक हो गई है. इस रेस में पाकिस्तान भी आ गया है. पढ़ें, सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. एलपीजी से क्रेडिट कार्ड तक... 1 नवंबर से लागू होंगे ये 6 बड़े बदलाव, हर घर हर जेब पर होगा असर!

अक्टूबर का महीना खत्म होने वाला है और नवंबर की शुरुआत होने जा रही है. हर महीने की तरह ही नवंबर का महीना भी कई बड़े बदलाव (Rule Change From 1st November) लेकर आ रहा है. पहली तारीख के साथ ही ये चेंज लागू हो जाएंगे और इनका असर हर हर-हर जेब पर पड़ेगा. इनमें जहां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव (LPG Cylinder Price) देखने को मिल सकता है, तो वहीं क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के नियम भी बदलने जा रहे हैं. आइए छह बड़े बदलावों पर नजर डालते हैं.

2. एक पंच और चली गई एकता की जान... कानपुर में महिला की लाश लेकर DM कंपाउंड कैसे पहुंचा जिम ट्रेनर?

Advertisement

कानपुर में एक जिम ट्रेनर ने जिस महिला की हत्या कर उसका शव डीएम कंपाउंड में दफन कर दिया, उसने बताया कि एकता की मौत उसके एक पंच मारने से ही हो गई थी. उसने कहा कि दोनों का अफेयर चल रहा था, लेकिन इस बीच मेरी शादी किसी दूसरी लड़की से फिक्स हो गई. इसको लेकर मैं उससे बात करना चाहता था क्योंकि वो नाराज थी. मैं उसे सुबह जिम से अपनी कार से लेकर एकांत जगह पहुंचा, जहां हम दोनों के बीच बहस हो गई और मैंने गुस्से में आकर उसके गर्दन पर एक पंच मार दिया, जिसमें उसकी जान चली गई.

3. जामिया में पुलिस ने रोकी तेज आवाज वाली बुलेट, बाप-बेटे ने SHO को ही पीट दिया, अस्पताल में हुए एडमिट

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के बटला हाउस इलाके में गश्त पर निकले जामिया नगर थाने के SHO को एक बाइक सवार पिता और पुत्र ने पीट दिया. गश्त के दौरान एसएचओ ने एक बुलेट को रोकने और उसकी जांच के लिए कहा जो तेज आवाज करते हुए जा रही थी. बाइक में तेज आवाज वाला साइलेंसर लगाया गया था. रात करीब 8:45 बजे SHO नरपाल सिंह गश्ती दल के साथ जामिया नगर के बटला हाउस पहुंचे. यहां उनका ध्यान एक बाइक की तरफ गया जो कब्रिस्तान चौक से जाकिर नगर बाजार की ओर जा रही थी और काफी तेज आवाज कर रही थी. उन्होंने स्टाफ को जांच के लिए मोटरसाइकिल को रोकने का निर्देश दिया. 

Advertisement

4. CM ने सड़क किनारे टी स्टॉल पर बनाई चाय, साथ मौजूद पत्नी बोलीं- हमें तो कभी नहीं पिलाई

सतना के चित्रकूट दौरे पर पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का अनोखा अंदाज देखने को मिला. कामदगिरी पर्वत पर भगवान कामतानाथ की परिक्रमा के बाद मुख्यमंत्री अचानक सड़क किनारे एक चाय दुकान पर पहुंचे और चाय बनाने लगे. दरअसल, मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी पत्नी सीमा यादव चित्रकूट में मंदिरों में दर्शन करने गए थे. मुख्यमंत्री ने इसी बीच सड़क किनारे एक रेलिंग के पार टी स्टॉल देखी. उन्होंने रेलिंग को झुककर पार किया और स्टॉल तक पहुंचे, इसकी मालकिन राधा से बातचीत की और चाय बनाने लगे. तभी वहां खड़ी पत्नी ने पूछा कि हमें कभी चाय नहीं पिलाई बनाकर?

5. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए रोचक हुई जंग, पाकिस्तान भी रेस में, जानें सभी टीमों का समीकरण

भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही रोहित ब्रिगेड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी गंवा दी. पुणे टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की अंकतालिका में भी झटका लगा. पुणे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के 68.06 प्रतिशत अंक थे. जबकि पुणे में हार के बाद उसके अंकों का प्रतिशत 62.82 रह गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement