आज शाम की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 29 जनवरी 2022 की खबरें और समाचार: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए एग्जिट पोल (Exit Polls) पर बैन लगा दिया है. यह प्रतिबंध 10 फरवरी से 7 मार्च तक जारी रहने वाला है. प्रिंट या फिर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर किसी भी तरह का एग्जिट पोल नहीं चलाया जाएगा. वहीं, गणतंत्र दिवस समारोह को Beating Retreat Ceremony के साथ समाप्त किया गया. शनिवार शाम को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में बहुत ज्यादा इजाफा नहीं हुआ. पढ़िए शनिवार शाम की टॉप पांच ख़बरें...
10 फरवरी से 7 मार्च तक यूपी चुनाव के EXIT POLL पर रोक, निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला
यूपी चुनाव में निर्वाचन आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए एग्जिट पोल पर बैन लगा दिया है. ये बैन 10 फरवरी से सात मार्च तक जारी रहने वाला है. प्रिंट या फिर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर किसी भी तरह का एग्जिट पोल नहीं चलाया जाएगा. जो भी इस नियम का पालन नहीं करेगा, उसे दो साल तक की जेल हो सकती है. उस पर भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
बीटिंग द रिट्रीट: विजय चौक पर 1000 ड्रोन से जगमगाया पूरा आसमान, शानदार नजारा
हर साल गणतंत्र दिवस समारोह को Beating Retreat Ceremony के साथ समाप्त किया जाता है. 29 जनवरी को दिल्ली की विजय चौक पर इस खास बीटिंग रिट्रीट का आयोजन किया जाता है. तीनों सेनाएं रहती हैं, पुलिस बल के स्पेशल बैंड आते हैं और एक भव्य समारोह देखने को मिलता है. आज भी 5.15 पर ये कार्यक्रम शुरू हुआ था. पीएम मोदी से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तक कई मेहमान वहां पर उपस्थित रहे थे. लेकिन कार्यक्रम के चीफ गेस्ट भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद थे जो अपने पूरे दस्ते के साथ वहां पर पहुंचे थे. कार्यक्रम एक घंटे चक चला था.
केरल में एक ही दिन में कोरोना के 50,812 नए केस सामने आए, एक लाख सैंपल की हुई थी जांच, 8 की मौत
केरल में शनिवार को कोरोना के 50,812 नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 1,10,970 सैंपल की जांच की गई थी. एर्नाकुलम जिले में हर दिन सामने आने वाले मामलों की संख्या 11,103 पहुंच गई है. केरल में कोरोना ने स्वास्थकर्मियों को भी अपना निशाना बनाया है. शनिवार को 402 स्वास्थ्यकर्मी भी कोविड पॉज़िटिव पाए गए हैं.
JK: कुलगाम के हसनपोरा में आतंकियों ने की फायरिंग, हमले में पुलिस के हेड कांस्टेबल की मौत
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में शनिवार को एक बार फिर आतंकियों ने दुस्साहस किया. लिहाजा कुलगाम जिले के हसनपोरा में शनिवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद गनी की गोली मारकर हत्या कर दी. फायरिंग के दौरान गोली लगने पर उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Gionee ने मात्र 6,200 रुपये में लॉन्च किया iPhone 13 की तरह दिखने वाला स्मार्टफोन, देखें डिजाइन
Gionee 13 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. ये स्मार्टफोन देखने में Apple iPhone 13 जैसा लगता है. दूसरा हाइलाइट Gionee 13 Pro का ये है कि Huawei का फोन नहीं होते हुए भी HarmonyOS के साथ आता है.