महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान पर्व से पहले मची भगदड़ में 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. आज मौनी अमावस्या के कारण संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ गई है. वहीं, महाकुंभ में भगदड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक घंटे के भीतर दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की. पढ़ें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान पर्व से पहले मची भगदड़ में 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. आज मौनी अमावस्या के कारण संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ गई है.
2) महाकुंभ भगदड़: एक घंटे के अंदर PM मोदी ने दो बार की CM योगी से बात, राहत-बचाव पर लिया अपडेट
महाकुंभ में संगमस्थली पर देर रात भगदड़ मचने से अब तक 10 लोगों की मौत की आशंका है जबकि कई लोग घायल हुए है. कहा जा रहा है कि संगम नोज पर अफवाह के चलते भगदड़ हुई. इस हादसे के बाद सभी 13 अखाड़ों का अमृत स्नान रद्द कर दिया गया है. महाकुंभ में भगदड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक घंटे के भीतर दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की.
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और मची भगदड़ के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक महत्वपूर्ण अपील की है. उन्होंने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें.
महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या से पहले प्रयागराज के संगम क्षेत्र में भगदड़ मच गई. इसमें 10 से ज्यादा मौतों की आशंका जताई जा रही है. भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद ने सभी 13 अखाड़ों का आज का अमृत स्नान रद्द करने का फैसला लिया है. अब तक की जानकारी के मुताबिक भगदड़ में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. जिनका इलाज मेला क्षेत्र के सेक्टर 2 में बने केंद्रीय अस्पताल में चल रहा है.
मौनी अमावस्या के शाही स्नान के दौरान प्रयागराज के संगम तट पर भगदड़ मच गई, जिसमें 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. भीड़ के अत्यधिक दबाव के कारण बैरिकेडिंग टूट गई थी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आया और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. सुबह पांच बजे शाही स्नान होना था, इसको लेकर पुलिस ने टूटी बैरीकेडिंग की मरम्मत करवाकर रास्ता साफ कर दिया था.