आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 29 जुलाई 2023 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. दुनियाभर में आज अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने अखिल भारतीय शिक्षा समागम के उद्घाटन से पहले छोटे बच्चों से भी बातचीत की. बीजेपी सपा के पूर्व विधायक राजू पाल की पत्नी और वर्तमान में समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल को अपनी पार्टी में शामिल कर सकती है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मैहर रेप कांड को लेकर बड़ा बयान दिया है. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के काफिले में शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार अज्ञात कार घुस गई.
टाइगर की दहाड़... 50 वर्षों में 268 से बढ़कर 3,167 हुई बाघों की संख्या, टॉप पर मध्य प्रदेश
दुनियाभर में आज अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जा रहा है. हर साल 29 जुलाई को यह दिन बाघों की लगातार घटती आबादी पर नियंत्रण करने और लोगों को जागरूक करने के लिए इसे मनाया जाता है. भारत के लिए यह दिन इसलिए भी खास होता है क्योंकि टाइगर यानी बाघ देश का राष्ट्रीय पशु भी है. एक समय ऐसा था जब देश में बाघों की संख्या घटकर महज 268 रह गई थी. 2022 की गणना में देश में बाघों की संख्या अब 3167 हो चुकी है, जो कि वैश्विक संख्या का लगभग 75 प्रतिशत है. इससे पहले 2018 में ये संख्या 2967 थी. यानी पिछले चार सालों में 200 बाघ बढ़े हैं.
'मोदी जी को जानते हो?', PM ने बच्चों से किया सवाल तो मिला ये जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के लॉन्च के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यहां आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम के उद्घाटन से पहले एक प्रदर्शनी का दौरा किया. इस दौरान पीएम मोदी ने छोटे बच्चों से भी बातचीत की. दो दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम पुराने प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है.
सपा को एक और झटका! BJP का दामन थाम सकती हैं पूजा पाल, पति की हत्या में आया था अतीक का नाम
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी जबरदस्त तैयारी में जुट गई है. भारतीय जनता पार्टी यूपी में मिशन-80 का लक्ष्य लेकर चल रही है. अपनी चुनावी चौसर सेट करने के लिए बीजेपी जल्द ही उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का एक और बड़ा विकेट गिरा सकती है. इस बार बीजेपी सपा के पूर्व विधायक राजू पाल की पत्नी और वर्तमान में समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल को अपनी पार्टी में शामिल कर सकती है. माना जा रहा है कि पूजा पाल बीजेपी में शामिल होने से पहले अपने पद से इस्तीफा देंगी.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मैहर रेप कांड को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोई भी अपराधी कोई भी हो, किसी भी कीमत पर बचेगा नहीं. उधर, नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी करने वाले दोनों हैवानों के घर पर बुलडोजर चल गया है. सतना जिले के मैहर में नाबालिग संग हैवानियत करने वाले दोनों आरोपी रविन्द्र चौधरी और अतुल बढ़ौलिया मां शारदा प्रबंध समिति के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी थे. जिन्हें घटना के बाद समिति ने सेवा से बाहर कर दिया. रविन्द्र के घर को उदयपुर में ढहाया गया, जबकि अतुल का घर मलियान टोला नई बस्ती में था.
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के काफिले में घुसी अज्ञात कार, 2 गिरफ्तार
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के काफिले में शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार अज्ञात कार घुस गई. कार ने काफिले में चल रहे सुरक्षा कर्मी की गाड़ी में टक्कर मार दी. दरअसल, जब राज्यपाल का काफिला गुजर रहा था तभी ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो कार गवर्नर के रास्ते में आ गई और फ्लीट में चल रही सुरक्षा कर्मी की गाड़ी से टकरा गई. गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान निजी प्रोग्राम में नोएडा सेक्टर-77 में आए थे. पुलिस ने मौके से कार को बरामद कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये घटना नोएडा सेक्टर-113 थाना क्षेत्र की है.