scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 29 मार्च 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

म्यांमार बीते दो दिनों में भूकंप के तेज झटकों से1600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ​जयपुर के सांगानेर क्षेत्र के प्रतापनगर सेक्टर-3 में वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना सामने आई है. छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर में सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 18 नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें 11 महिलाएं शामिल हैं.

Advertisement
X
भारत ने म्यांमार को दी आपदा राहत मदद (पीटीआई)
भारत ने म्यांमार को दी आपदा राहत मदद (पीटीआई)

म्यांमार बीते दो दिनों में भूकंप के तेज झटकों से हिल चुका है. अब तक 1600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ​जयपुर के सांगानेर क्षेत्र के प्रतापनगर सेक्टर-3 में वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना सामने आई है. छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर में सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 18 नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें 11 महिलाएं शामिल हैं. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की पूर्व जज जस्टिस निर्मल यादव को 17 साल पुराने भ्रष्टाचार के मामले में बरी कर दिया गया है. अलीगढ़ में एक हिंदू दुकानदार द्वारा मस्जिद में नमाज अदा करने का मामला विवाद का कारण बन गया है. पढ़िए आज शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

म्यांमार में भूकंप से हाहाकार, 1600 से ज्यादा मौतें, भारत ने बचाव कार्यों के लिए भेजा राहत दल 

म्यांमार बीते दो दिनों में भूकंप के तेज झटकों से हिल चुका है. शुक्रवार को 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद भारी तबाही मची थी. अब शनिवार को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. शनिवार दोपहर को भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई. वहीं, भारत ने भूकंप से राहत पहुंचाने के लिए ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत मेडिकल टीम फोर्स भेजी है. म्यमांर में भूकंप से मरने वालों की संख्या 1644 पहुंच चुकी है.

2 जयपुर में वीर तेजाजी की मूर्ति तोड़ने पर हंगामा, गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन, पुलिस तैनात

​जयपुर के सांगानेर क्षेत्र के प्रतापनगर सेक्टर-3 में वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना सामने आई है. इससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया, जिसके नतीजे में उन्होंने जयपुर-टोंक रोड पर जाम लगाया, बाजार बंद करवाए और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. हालात को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

Advertisement

3 छत्तीसगढ़: सुकमा-बीजापुर में मारे गए 17 नक्सली, 25 लाख का इनामी बुधरा भी ढेर

छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर में सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 18 नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें 11 महिलाएं शामिल हैं. सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सुबह 8 बजे मुठभेड़ शुरू हुई. इसमें 17 नक्सलियों को मार गिराया गया. मारे गए नक्सलियों में विशेष जोनल कमेटी सदस्य और दरभा डिवीजन के सचिव कुडामी जगदीश उर्फ बुधरा भी शामिल है.

रिटायर्ड जस्टिस निर्मल यादव 17 साल पुराने केस में बरी, घर के गेट पर मिला था 15 लाख कैश

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की पूर्व जज जस्टिस निर्मल यादव को 17 साल पुराने भ्रष्टाचार के मामले में बरी कर दिया गया है. चंडीगढ़ की एक विशेष सीबीआई अदालत ने शनिवार को सेवानिवृत्त जस्टिस यादव और तीन अन्य आरोपियों रविंदर सिंह भसीन, राजीव गुप्ता और निर्मल सिंह को 2008 के जज के दरवाजे पर नकदी मामले में बरी कर दिया.

अलीगढ़ में हिंदू दुकानदार के मस्जिद में नमाज पढ़ने पर विवाद, शुद्धिकरण की मांग

अलीगढ़ में एक हिंदू दुकानदार द्वारा मस्जिद में नमाज अदा करने का मामला विवाद का कारण बन गया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने इसे धार्मिक आस्था के खिलाफ बताया और दुकानदार से "शुद्धिकरण" (Shuddhi Karan) करने की मांग की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement