scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 03 जनवरी 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 03 जनवरी, 2025 की खबरें और समाचार: साल का तीसरा दिन है और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली घने कोहरे में लिपटी हुई है. जनवरी की शुरुआत होते ही दिल्ली में कोहरे का कहर शुरू हो गया लेकिन आज यानी 3 जनवरी को सीजन का सबसे ज्यादा कोहरा देखने को मिला.

Advertisement
X
ताज़ा ख़बर
ताज़ा ख़बर

साल का तीसरा दिन है और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली घने कोहरे में लिपटी हुई है. जनवरी की शुरुआत होते ही दिल्ली में कोहरे का कहर शुरू हो गया लेकिन आज यानी 3 जनवरी को सीजन का सबसे ज्यादा कोहरा देखने को मिला. आलम ये है कि सड़कें, पेड़-पौधे सब गुम हो गए हैं. वहीं, इजरायली सुरक्षाबलों ने गाजा में फिर से हमले तेज कर दिया है. गुरुवार को गाजा पट्टी में इजरायली हवाई हमलों में मरने वालों की तादाद 54 से बढ़कर 68 हो गई है. पढ़ें आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1- दिल्ली-NCR में घना कोहरा, गुम हुईं सड़कें, इमरजेंसी लाइट से चलती दिखीं गाड़ियां, 24 ट्रेनें लेट

आज यानी 3 जनवरी को सीजन का सबसे ज्यादा कोहरा देखने को मिला. आलम ये है कि सड़कें, पेड़-पौधे सब गुम हो गए हैं. सामने चलती गाड़ी को देख पाना भी मुश्किल हो रहा है.

2- बिहार: बेतिया में तीन किशोर की ट्रेन से कटकर मौत, ट्रैक पर बैठकर खेल रहे थे पबजी

बेतिया में ट्रेन से कटकर तीन किशोर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त रेलवे ट्रैक पर बैठकर अपने-अपने मोबाइल में पबजी गेम खेल रहे थे. इसी दौरान मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जा रही ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

3- तमिलनाडु में LPG टैंकर हादसे का शिकार, गैस लीक रोकने के लिए मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीमें

Advertisement

तमिलनाडु में ये घटना कोयंबटूर के उप्पिपलायम फ्लाईओवर पर हुई. टैंकर कोच्चि से कोयंबटूर आ रहा था. इस दुर्घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

4- गाजा में इजरायल का जोरदार हमला, DGP समेत 68 फिलिस्तीनियों की मौत

इजरायल ने गाजा में बड़ा हमला करते हुए कई जगहों पर एयर स्ट्राइक की. इन हमलों में गाजा पट्टी पुलिस के डीजीपी समेत 68 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है.

5- दक्षिण कोरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस, घर के बाहर समर्थकों की नारेबाजी

साउथ कोरिया में तीन दिसंबर की रात को अचानक मार्शल लॉ घोषित कर वह निशाने पर आ गए थे. ये साउथ कोरिया के किसी राष्ट्रपति की गिरफ्तारी का पहला मामला होगा.

 
Live TV

Advertisement
Advertisement