आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी. पार्टी ने 34 सिटिंग सांसदों का टिकट काटा है, जिसमें मध्य प्रदेश के भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी शामिल हैं. उन्होंने अपना टिकट कटने पर प्रतिक्रिया दी है. भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह ने रविवार को घोषणा की कि वह पश्चिम बंगाल के आसनसोल से आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. बीजेपी ने उन्हें आसनसोल से अपना उम्मीदवार घोषित किया था. पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की रैली में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें...
बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए घोषित 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची में 34 वर्तमान सांसदों का टिकट काटा है, जिसमें मध्य प्रदेश के भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी शामिल हैं. इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'हो सकता है कि मैंने कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर लिया जो मोदी जी को पसंद नहीं आए.' वह अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. भाजपा ने भोपाल सीट से इस बार आलोक शर्मा को टिकट दिया है.
2. भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने क्यों छोड़ा आसनसोल का सियासी मैदान? जानें Inside Story
भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह पश्चिम बंगाल के आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ेंगे. बीजेपी ने कल रात लोकसभा चुनाव के लिये कल उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी जिसमें आसनसोल से पवन सिंह को टिकट दिया गया था. अब पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. सोशल मीडिया पोस्ट में टिकट के लिये उन्होंने बीजेपी आलाकमान का आभार जताया और साथ चुनाव लड़ने में असमर्थता भी जताई है.
ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को वेलिंग्टन टेस्ट मैच में 172 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 8 मार्च से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. वेलिंग्टन टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत से भारत टीम को फायदा हुआ है. भारतीय टीम अब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है.
4. Anant Radhika Pre-Wedding: जश्न की आखिरी रात, महाआरती के बाद लकी अली, एकॉन मचाएंगे धमाल
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन का आज आखिरी दिन है. इस सेलिब्रेशन में बॉलीवुड से लेकर हर फील्ड के दिग्गजों को इनवाइट किया गया है. पहले दिन पॉप सिंगर रिहाना के परफॉर्मेंस ने लाइमलाइट लूटी तो वहीं दूसरे दिन पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का दबदबा रहा. लेकिन अब तीसरे दिन का शेड्यूल सामने आया है. जहां बॉलीवुड सिंगर्स से लेकर हॉलीवुड सितारे तक शिरकत करते नजर आएंगे. आइये आपको बताते हैं पूरी डिटेल...
5. 'हिंदू नहीं हैं नरेंद्र मोदी... पलटूराम हैं नीतीश कुमार', पटना की रैली में जमकर बरसे लालू यादव