scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 3 मार्च 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 03 मार्च, 2025 की खबरें और समाचार: हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सचिन है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. जिसमें कई बड़े खुलासे हुए हैं.

Advertisement
X
हिमानी नरवाल हत्याकांड
हिमानी नरवाल हत्याकांड

हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सचिन है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. जिसमें कई बड़े खुलासे हुए हैं. वहीं, यूक्रेन के पड़ोसी पोलैंड ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर बड़ा बयान दिया है. पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा है कि यह एक विरोधाभास है कि 50 करोड़ यूरोप की जनता 30 करोड़ अमेरिकियों से गुहार लगा रही है कि वे 14 करोड़ रशियन से उनकी रक्षा करें. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1- रिलेशनशिप, ब्लैकमेलिंग और फिर मर्डर... कांग्रेस की महिला नेता हिमानी के हत्यारे को लेकर हुए ये खुलासे

हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सचिन है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. जिसमें कई बड़े खुलासे हुए हैं.

2- 'साहस की कमी से ग्रस्त है यूरोप, 50 करोड़ यूरोपियन 30 करोड़ अमेरिकियों से क्यों मदद मांग रहे', जेलेंस्की के पक्ष में बयान देकर इस छोटे से देश के PM ने बटोरी सुर्खियां

यूक्रेन के पड़ोसी पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा यूक्रेन के साथ यूरोपीय देशों की सेना में 2.6 मिलियन सैनिक हैं, जबकि अमेरिका के पास 1.3 मिलियन, चीन के पास 2 मिलियन और रूस के पास 1.1 मिलियन सैनिक हैं.

Advertisement

3- अनोरा बनी बेस्ट फिल्म, एड्रियन ब्रॉडी-माइकी मैडिसन ने जीता बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

ऑस्कर 2025 का शानदार आगाज हुआ. इवेंट में सितारों का जलवा देखने को मिला. फिल्म अनोरा ने 5 अवॉर्ड जीते. बेस्ट एक्टर बने एड्रियन ब्रॉडी और बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार माइकी मैडिसन ने जीता. अनोरा को बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला. 

4- सीएम योगी का नया आदेश... हाइवे किनारे ना हों शराब की दुकानें, ई रिक्शा ड्राइवर का वैरिफिकेशन जरूरी

सीएम योगी ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में यह देखने को मिलता है नाबालिक बच्चे ई रिक्शा चला रहे हैं. इस पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी है, उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इसके लिए आवश्यक कदम उठाने के आदेश दिए.  

5- यूक्रेन पीस प्लान पर सहमति, अमेरिका से सुरक्षा की गारंटी... जानें- यूरोपीय मुल्कों की इमरजेंसी बैठक में क्या-क्या हुआ?

ब्रिटिश PM ने कहा कि यूरोपीय नेताओं के बीच यूक्रेन में शांति बहाली को लेकर पीस प्लान पर सहमति बनी है, जिसे अमेरिका के समक्ष पेश किया जाएगा. ईयू नेताओं के बीच सहमति बनी कि यूक्रेन की मदद के लिए डिफेंस पर खर्च बढ़ाना होगा.

 
Live TV

Advertisement
Advertisement