राजस्थान के जोधपुर में हिंसा की आग अभी थमी भी नहीं कि नागौर में मुस्लिम समुदाय के ही दो पक्षों में पत्थरबाजी हो गई. जोधपुर की घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डेनमार्क की धरती से यूक्रेन युद्ध को लेकर युद्ध विराम की अपील की है.
1- राजस्थान में फिर बवाल, अब नागौर में ईद मनाने के दौरान आपस में भिड़े मुस्लिम समुदाय, पथराव
राजस्थान के जोधपुर में ईद के दिन हुई हिंसा का मामला अभी थम भी नहीं पाया था कि अब प्रदेश के नागौर से बवाल की खबर आ गई. नागौर में ईद मनाने को लेकर कहासुनी के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया. कहासुनी से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक ही समुदाय के दो गुट आपस में ही भिड़ गए.
2- जोधपुर बवाल पर बोले शेखावत- CM जलसे में व्यस्त, पुलिस ने पीड़ितों पर की कार्रवाई
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि उपद्रवियों ने लोगों के घरों में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्रता की, दुकानों पर बैठे लोगों से मारपीट की. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका अपना शहर जल रहा था और वे अपने जन्मदिन के जलसे में व्यस्त थे.
3- डेनमार्क की धरती से रूस-यूक्रेन जंग रोकने के लिए पीएम मोदी की पहल, बोले-तुरंत हो युद्ध विराम
यूरोप दौरे पर गए PM नरेंद्र मोदी जर्मनी के बाद अब डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगेन पहुंचे. डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेताओं की मुलाकात हुई और कई मुद्दों पर चर्चा हुई. भारत और डेनमार्क के बीच कई समझौतों पर सहमति बन गई है
4- अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा IPL 2022 का फाइनल, जय शाह का ऐलान
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया है कि आईपीएल 2022 के प्लेऑफ कोलकाता और अहमदाबाद में होंगे. मेगा फाइनल 29 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, यहां पर ही क्वालिफायर 2 भी होना है. इसके अलावा क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर कोलकाता के ईडन गार्डन में होंगे, जो 24-25 मई को होंगे.
5- नहीं चला टॉपलेस होने का दांव, Lock Upp से बाहर हुईं Poonam Pandey, बिग बॉस में करेंगी एंट्री
पूनम पांडे लॉक अप की एक स्ट्रांग कंटेस्टन्ट थीं, जिनका शो से बाहर जाना हर किसी को खल रहा है. पर कर भी क्या सकते हैं शो का विनर एक ही होगा. इसलिये इस हफ्ते किसी ना किसी को आउट होना ही था. अफसोस एलिमिनेशन की तलवार पूनम पर आ गिरीं और उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.