ब्रेकिंग न्यूज वहीं, उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बुधवार को भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर पर प्रभु श्रीराम की नगरी को 12 लाख दीयों से सजाया गया, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इन दीयों को जलाने के लिए 36 हजार लीटर सरसों के तेल का इस्तेमाल हुआ. इधर, भारत में बनी कोरोना वायरस की वैक्सीन 'कोवैक्सीन' को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति दे दी है. इसके अलावा टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत और अफगानिस्तान आमने-सामने हैं. आज की सभी बड़ी और अहम खबरों के अपडेट्स, पढ़ें इस ब्लॉग में...
टी20 वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दो विकेट पर 210 रन बनाए. जवाब में अफगानिस्तान की टीम सात विकेट पर 144 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं. वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम को नया कोच मिल गया है, पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ अब ये कार्यभार संभालेंगे. टी-20 वर्ल्डकप के बाद रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो रहा है, ऐसे में राहुल उनकी जगह लेंगे.
केजरीवाल सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में पटाखों की खरीद-बिक्री और इस्तेमाल पर लगाए गए प्रतिबंध का विरोध करने वालों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए पटाखों को धर्म से जोड़कर ‘प्रदूषण के खिलाफ युद्ध’ को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील करते हुए कहा कि अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए दिल्ली वालों की जिंदगी से मत खेलिए. (इनपुट- पंकज जैन)
मध्य प्रदेश पुलिस ने दिवाली से ठीक पहले नकली नोटों की बड़ी खेप पकड़ी है. खरगोन पुलिस ने 2-2 हजार के नकली नोटों से भरी एक कार को रोक कर उसमें से करीब 24 लाख रुपये के नकली नोट जब्त किए हैं. खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी के मुताबिक, आरोपी उक्त राशि हवाला के माध्यम से खपाना चाह रहे थे. आरोपी ये नोट कहां ले जा रहे थे, इसका पता लगाया जा रहा है. (इनपुट-रवीश पाल सिंह)
लखीमपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार किया गया है. क्राइम ब्रांच ने रंजीत सिंह और अवतार सिंह नाम के शख्स को पकड़ा. इस मामले में अब तक 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. गुरविंदर सिंह और विचित्र सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
पेट्रोल-डीजल की महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को दिवाली से पहले थोड़ी राहत मिली है. दिवाली की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है. पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कल से (गुरुवार) 5 रुपये और 10 रुपये कम हो जाएगा.
पेट्रोल-डीजल की महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को दिवाली से पहले थोड़ी राहत मिली है. दिवाली की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है. पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कल से (गुरुवार) 5 रुपये और 10 रुपये कम हो जाएगा.
आइये जलाएं एक ’किसान स्मृति दीप’ लखीमपुर के किसानों की शहादत के एक महीने पूरे होने की नम याद में… और अन्नदाता के मान और सम्मान में!#लखीमपुर_किसान_स्मृति_दिवस pic.twitter.com/JXtRyK3TN8
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 3, 2021
ऑस्ट्रेलिया के बाद WHO ने कोवैक्सीन को मान्यता दे दी है. सूत्रों के मुताबिक, आपात स्थिति में कोवैक्सीन के इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी गई है.
Bharat Biotech's Covaxin gets WHO approval for Emergency Use Listing (EUL) pic.twitter.com/zLxcCGYBI2
— ANI (@ANI) November 3, 2021
सीएम योगी ने कहा कि आप देखना कि अगर अगली कारसेवा होगी, तो गोली नहीं चलेगी. रामभक्तों व कृष्णभक्तों पर पुष्पों की वर्षा होगी. पिछली सरकारों में ये पैसा कब्रिस्तान की दीवार बनाने में खर्च होता था, आज मंदिरों के पुनर्निर्माण और सुंदरीकरण पर खर्च हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिन्हें कब्रिस्तान प्यारा था, वो जनता का पैसा वहां लगाते थे, जिन्हें धर्म और संस्कृति प्यारी है, वो पैसा उनके उत्थान के लिए लगा रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल नौशेरा सेक्टर में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे. पीएम मोदी गुरुवार को राजौरी जाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी दिवाली मनाने के लिए जम्मू-कश्मीर या लद्दाख के किसी सीमाई इलाके में जा सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी 2014 से हर साल अपनी दिवाली बॉर्डर पर जवानों के साथ ही मनाते आ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर के पुंछ का दौरा कर सकते हैं क्योंकि वहां हाल ही में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में कई जवान शहीद हुए हैं. साथ ही लद्दाख सेक्टर जाने की संभावना है जहां चीन सीमा पर 18 महीनों से जवान तैनात हैं.
(इनपुटः मंजीत नेगी)
पीएम मोदी ने कहा कि 1 अरब डोज के बाद अगर हम ढीले पड़ गए तो संकट आ सकता है. हमारे यहां कहा जाता है कि बीमारी और दुश्मन को कभी कम नहीं आंकना चाहिए. उसको आखिरी तक लड़ना चाहिए. हमें थोड़ा सा भी ढीलापन नहीं लाने देना है. 100 साल की इस सबसे बड़ी महामारी में देश ने अनेक चुनौतियों का सामना किया है. एक खास बात ये रही कि हमने नए-नए समाधान खोजे. पीएम मोदी ने डीएम से कहा कि आपको अपने जिलों में इनोवेटिव तरीके अपनाने होंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीनेशन के काम में लगीं महिलाएं जी-जान से जुटी हुई हैं. हमारी जो बहनें हैं, पुलिस में भी महिलाएं हैं, उन्हें भी साथ में ले लीजिए, आप देखिए कितनी जल्दी परिणाम मिलेगा. मैं चाहता हूं कि आपके जिले राष्ट्रीय औसत से भी आगे निकल जाए. मैं जानता हूं कि आपके सामने एक चुनौती अफवाह और भ्रम भी है. इसका बड़ा समाधान है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए. आप स्थानीय धर्मगुरुओं को जोड़ें, उनके वीडियो बनाएं, उनके वीडियो घर तक पहुंचाएं. मैंने धर्मगुरुओं से मिलकर वैक्सीनेशन के लिए अपील की थी. वैक्सीनेशन पर धर्मगुरुओं के संदेश को भी हमें जनता तक पहुंचाने पर जोर देना होगा.
कम वैक्सीनेशन कवरेज वाले जिलों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि पहली डोज के साथ-साथ दूसरे डोज पर भी उतना ही ध्यान देना होगा. क्योंकि जब केस कम होने लगते हैं तो लोगों को लगता है कि इतनी भी क्या जल्दी है. हमें किसी भी हालत में लोगों की सोच को धीमा नहीं होने देना है. इस सोच की वजह से दुनिया के कई देशों में फिर से कोरोना की खबरें चिंता पैदा कर रही हैं. हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते. इसलिए टीके की दोनों डोज तय समय पर लगना बहुत जरूरी है.
उन्होंने कहा कि आपके क्षेत्र में जिन लोगों को तय समय तक दोनों डोज नहीं लगी है, उनसे संपर्क करना होगा और लगानी होगी. उन्होंने कहा कि मुफ्त वैक्सीन अभियान के तहत हम एक दिन में 2.5 करोड़ डोज लगाकर अपना सामर्थ्य दिखा चुके हैं. टीके को घर-घर पहुंचाने के लिए जो भी सप्लाई चेन की जरूरत है, वो तैयार है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को उन जिलों के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर रहे हैं, जहां कोरोना वैक्सीनेशन का कवरेज कम हुआ है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, ऐसे जिलों की संख्या 48 है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के साथ इस बैठक में वे जिले शामिल होंगे, जहां टीका योग्य आबादी में 50% से कम लोगों को वैक्सीन लगी और दूसरी डोज में भी कम कवरेज रहा है.
सीएम केजरीवाल ने बताया कि इस पोर्टल से न सिर्फ दिल्ली की इकोनॉमी, जीडीपी में सुधार होने की उम्मीद है, बल्कि रोजगार बढ़ने की भी उम्मीद है. उन्होंने बताया कि इस पोर्टल पर अभी काम शुरू हो गया है और अगले साल अगस्त तक ये बनकर तैयार हो जाएगा.
दिल्ली बाज़ार के नाम से पोर्टल तैयार करेंगे: #Delhi CM @arvindkejriwal #ATVideo pic.twitter.com/DULEDRsGRO
— AajTak (@aajtak) November 3, 2021
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बताया कि दिल्ली सरकार 'दिल्ली बाजार' नाम से एक पोर्टल बना रही है. इस पोर्टल का मकसद कारोबार और व्यापार को बढ़ावा देना है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि उस पोर्टल से दिल्ली की हर छोटी-बड़ी दुकान, कारोबारी को, व्यापारी को, उद्योगपति को जोड़ा जाएगा. उस वेबसाइट पर कारोबारी-व्यापारी अपनी सर्विसेस को दिखा सकते हैं. इस पोर्टल पर वर्चुअल बाजार तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में खान मार्केट है, वैसा ही खान मार्केट पोर्टल पर होगा. आप पोर्टल के जरिए खान मार्केट घूम सकते हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली का हर मार्केट इसमें होगा. वहां से पोर्टल के जरिए ही खरीदारी कर सकते हैं.
लखीमपुर हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत पर सुनवाई 15 नवंबर तक टल गई है. आज सेशन कोर्ट में डिस्ट्रिक्ट जज इसपर सुनवाई कर रहे थे. अब 15 नवंबर को आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर अगली सुनवाई होगी. (इनपुट - संतोष शर्मा)
देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक देश की 78 फीसदी आबादी को वैक्सीन की एक डोज लगा दी गई है. वहीं, 35 फीसदी से ज्यादा आबादी दोनों डोज ले चुकी है.
भारत में वैक्सीनेशन की स्थिति पर एक नज़र#DIU #Vaccination #COVID19 #CoronaVaccine pic.twitter.com/VHZJwgNahp
— AajTak (@aajtak) November 3, 2021
अयोध्या में इस बार दीपोत्सव में 12 लाख दीये जलाए जाएंगे. 12 लाख दीयों में राम की पैड़ी पर 9 लाख और अयोध्या के बाकी हिस्सों में 3 लाख दीपक प्रज्जवलित होगें. इन दीयों की गिनती के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी पहुंच गई है.
#Ayodhya में दीपोत्सव की तैयारी पूरी, जलाए जाएंगे 9 Lakh दीये #ATVideo #India #UttarPradesh
— AajTak (@aajtak) November 3, 2021
(@isamarths, बनबीर सिंह) pic.twitter.com/Wt2bp7DIcM
दिवाली है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 3, 2021
महंगाई चरम पर है।
व्यंग्य की बात नहीं है।
काश मोदी सरकार के पास जनता के लिए एक संवेदनशील दिल होता।
सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने दिवाली पर पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का विरोध किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वायु प्रदूषण की चिंता बच्चों को मस्ती करने से रोकने का कारण नहीं हो सकती. इसके बदले आप तीन दिन अपने ऑफिस पैदल जाएं. बच्चों को पटाखे फोड़ने का मजा लेने दें.
Concern about air pollution is not a reason to prevent kids from experiencing the joy of firecrackers. As your sacrifice for them, walk to your office for 3 days. Let them have the fun of bursting crackers. -Sg #Diwali #DontBanCrackers pic.twitter.com/isrSZCQAec
— Sadhguru (@SadhguruJV) November 3, 2021
भारत बायोटेक की बनाई कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को अभी तक डब्ल्यूएचओ से मंजूरी मिलने का इंतजार है, लेकिन दुनिया के 16 देशों से उसे मान्यता जरूर मिल गई है. इनमें भारत के अलावा मैक्सिको, ग्वाटेमाला, होंडुरस, पेराग्वे, गुआना, जिम्बाब्वे, बोत्सवाना, कैमरून, नेपाल, फिलिपींस, म्यांमार, ईरान, ओमान, मॉरिशस और ऑस्ट्रेलिया शामिल है.
(इनपुट- मिलन शर्मा)
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बुधवार को दिवाली के मौके पर अखबारों में एक फुल पेज का विज्ञापन दिया है. इस विज्ञापन में भगवान राम की तस्वीर नहीं होने पर बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने ट्वीट कर सवाल उठाए हैं.
ऐसा विज्ञापन जहां भगवान श्री राम का स्वागत तो कर रहे हो, लेकिन भगवान राम की एक भी तस्वीर नहीं है।
— Harish Khurana (@HarishKhuranna) November 3, 2021
यही है @ArvindKejriwal का स्वागत का दिल्ली सरकार का अन्दाज़ जहां सिर्फ़ और सिर्फ़ केजरीवाल होगे, भगवान भी नहीं। pic.twitter.com/nWJD61hw25
देश में कोरोना का ग्राफ उतार पर है तो डेंगू का बढ़ता जा रहा है. देश में अब तक डेंगू के 1,16,991 मामले सामने आ चुके हैं. ये मामले हरियाणा, केरल, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में आए हैं. इन 9 राज्यों में केंद्र सरकार ने हाईलेवल टीम भेजी है.
(इनपुटः मिलन शर्मा)
पाकिस्तान ने भारत के न्योते को ठुकरा दिया है. अफगानिस्तान को लेकर भारत ने पाकिस्तान को बैठक का न्योता दिया था. ये बैठक नई दिल्ली में 10 या 11 नवंबर को होनी है. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि ये 10 नवंबर को हो सकती है. इस बैठक दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों को शामिल होना था. हालांकि, मंगलवार को पाकिस्तान के एनएसए मोईद युसुफ ने ये कहते हुए न्योते को ठुकरा दिया कि भारत अफगानिस्तान में 'पीसमेकर' नहीं है. मोइद युसुफ ने कहा कि शांति बिगाड़ने वाला शांतिदूत नहीं हो सकता.
(इनपुटः गीता मोहन)
पाकिस्तान में बीते कुछ दिनों से जारी हिंसा अब थम सकती है. बताया जा रहा है कि इमरान सरकार और कट्टर इस्लामिक पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के बीच एक सीक्रेट डील हो गई है. इसके बाद मंगलवार को TLP के 860 कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया गया. TLP समर्थक पार्टी मुखिया साद रिजवी की रिहाई और पाकिस्तान से फ्रांस राजदूत को हटाने की मांग पर अड़े थे. पिछले हफ्ते इमरान सरकार और टीएलपी के बीच हुई बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला था, जिससे वहां हिंसा भड़क गई थी और हजारों टीएलपी समर्थकों ने राजधानी इस्लामाबाद की ओर कूच कर दिया था.
यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी. आशीष मिश्रा के वकील अवधेश सिंह ने जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दी है. इससे पहले इस मामले में आरोपी बनाए गए सुमित जायसवाल, नंदन, सत्यम और शिवप्रकाश की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है.
(इनपुटः अभिषेक)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह विदेश दौरे से लौट आए. पीएम मोदी रोम और ग्लासगो के दौरे पर गए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अक्टूबर को रोम पहुंचे थे. यहां उन्होंने जी-20 समिट में हिस्सा लिया था. इसके बाद मोदी 1 और 2 नवंबर को ग्लासगो में थे, जहां उन्होंने जलवायु परिवर्तन को लेकर COP26 समिट को संबोधित भी किया था.
#Glasgow से देश लौटे #PMModi; @geeta_mohan दे रही है ज़्यादा जानकारी #ATVideo pic.twitter.com/nUv7vkmfhe
— AajTak (@aajtak) November 3, 2021
टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का मुकाबला आज अफगानिस्तान से होगा. अपने दो पहले मुकाबले हारने के बाद टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है. अगर टीम इंडिया इस मैच में अफगानिस्तान को हरा देती है तो सेमीफाइनल की रेस में बनी रहेगी. अगर हार गई तो वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर खत्म हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-- Ind vs Afg: कहीं अनहोनी ना हो जाए! टीम इंडिया को रहना होगा अफगानिस्तान से सावधान
अमेरिका में जल्द ही 5 से 11 साल के बच्चों का भी कोरोना वैक्सीनेशनल शुरू हो सकता है. यूएस हेल्थ अथॉरिटी ने फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन को आखिरी मंजूरी दे दी है. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से फाइजर की वैक्सीन को पहले ही मंजूरी मिल गई थी, लेकिन अब इसे सीडीसी ने भी मंजूरी दे दी है. सीडीसी के मुताबिक, अमेरिका में 2.80 करोड़ से ज्यादा बच्चों की उम्र 5 से 11 साल के बीच है.
दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले कुछ दिनों से वहां तेज बारिश हो रही है. इसके चलते 18 राज्यों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. जिन जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है, उनें नमक्कल, कुड्डालोर, पुडुकोट्टई, कांचीपुरम, अरियालुर, मयिलादुथुरई, थंजावरु, कल्लाकुरुची, थिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, विल्लुपरुरम, रानीपेट, नागापट्टीनम, पेरांबलूर, चेन्नई, त्रिची, थिरूवरुर और वेल्लोर शामिल हैं.
(इनपुटः प्रमोद माधव)