scorecardresearch
 
Advertisement

Breaking News in Hindi, 3 November 2021 के मुख्य खबर और समाचार: मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट, पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने का ऐलान

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 नवंबर 2021, 11:23 PM IST

आज की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 3 नवंबर 2021 की खबरें और समाचार: दिवाली की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है. पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कल से 5 रुपये और 10 रुपये कम हो जाएगा.  

ब्रेकिंग न्यूज ब्रेकिंग न्यूज

वहीं, उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बुधवार को भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर पर प्रभु श्रीराम की नगरी को 12 लाख दीयों से सजाया गया, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इन दीयों को जलाने के लिए 36 हजार लीटर सरसों के तेल का इस्तेमाल हुआ. इधर, भारत में बनी कोरोना वायरस की वैक्सीन 'कोवैक्सीन' को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति दे दी है. इसके अलावा टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत और अफगानिस्तान आमने-सामने हैं. आज की सभी बड़ी और अहम खबरों के अपडेट्स, पढ़ें इस ब्लॉग में...

11:23 PM (4 वर्ष पहले)

भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हराया

Posted by :- Tirupati Srivastava

टी20 वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दो विकेट पर 210 रन बनाए. जवाब में अफगानिस्तान की टीम सात विकेट पर 144 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं. वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम को नया कोच मिल गया है, पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ अब ये कार्यभार संभालेंगे. टी-20 वर्ल्डकप के बाद रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो रहा है, ऐसे में राहुल उनकी जगह लेंगे. 

11:21 PM (4 वर्ष पहले)

गोपाल राय का पटलटवार

Posted by :- Tirupati Srivastava

केजरीवाल सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में पटाखों की खरीद-बिक्री और इस्तेमाल पर लगाए गए प्रतिबंध का विरोध करने वालों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए पटाखों को धर्म से जोड़कर ‘प्रदूषण के खिलाफ युद्ध’ को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील करते हुए कहा कि अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए दिल्ली वालों की जिंदगी से मत खेलिए. (इनपुट- पंकज जैन)

11:18 PM (4 वर्ष पहले)

नकली नोटों की बड़ी खेप पकड़ी गई

Posted by :- Tirupati Srivastava

मध्य प्रदेश पुलिस ने दिवाली से ठीक पहले नकली नोटों की बड़ी खेप पकड़ी है. खरगोन पुलिस ने 2-2 हजार के नकली नोटों से भरी एक कार को रोक कर उसमें से करीब 24 लाख रुपये के नकली नोट जब्त किए हैं. खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी के मुताबिक, आरोपी उक्त राशि हवाला के माध्यम से खपाना चाह रहे थे. आरोपी ये नोट कहां ले जा रहे थे, इसका पता लगाया जा रहा है. (इनपुट-रवीश पाल सिंह) 

11:11 PM (4 वर्ष पहले)

लखीमपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले दो गिरफ्तार

Posted by :- Tirupati Srivastava

लखीमपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार किया गया है. क्राइम ब्रांच ने रंजीत सिंह और अवतार सिंह नाम के शख्स को पकड़ा. इस मामले में अब तक 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. गुरविंदर सिंह और विचित्र सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. 

Advertisement
9:46 PM (4 वर्ष पहले)

पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने का ऐलान

Posted by :- Tirupati Srivastava

पेट्रोल-डीजल की महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को दिवाली से पहले थोड़ी राहत मिली है. दिवाली की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है. पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कल से (गुरुवार) 5 रुपये और 10 रुपये कम हो जाएगा.  

9:09 PM (4 वर्ष पहले)

पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने का ऐलान

Posted by :- Tirupati Srivastava

पेट्रोल-डीजल की महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को दिवाली से पहले थोड़ी राहत मिली है. दिवाली की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है. पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कल से (गुरुवार) 5 रुपये और 10 रुपये कम हो जाएगा.  

7:24 PM (4 वर्ष पहले)

अखिलेश यादव का लखीमपुर किसान स्मृति दिवस

Posted by :- Tirupati Srivastava
5:28 PM (4 वर्ष पहले)

WHO से कोवैक्सीन को मान्यता

Posted by :- Tirupati Srivastava

ऑस्ट्रेलिया के बाद WHO ने कोवैक्सीन को मान्यता दे दी है. सूत्रों के मुताबिक, आपात स्थिति में कोवैक्सीन के इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी गई है.  

4:56 PM (4 वर्ष पहले)

अगली कारसेवा होगी, तो गोली नहीं चलेगीः सीएम योगी

Posted by :- Tirupati Srivastava

सीएम योगी ने कहा कि आप देखना कि अगर अगली कारसेवा होगी, तो गोली नहीं चलेगी. रामभक्तों व कृष्णभक्तों पर पुष्पों की वर्षा होगी. पिछली सरकारों में ये पैसा कब्रिस्तान की दीवार बनाने में खर्च होता था, आज मंदिरों के पुनर्निर्माण और सुंदरीकरण पर खर्च हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिन्हें कब्रिस्तान प्यारा था, वो जनता का पैसा वहां लगाते थे, जिन्हें धर्म और संस्कृति प्यारी है, वो पैसा उनके उत्थान के लिए लगा रहे हैं.

Advertisement
4:30 PM (4 वर्ष पहले)

नौशेरा सेक्टर में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे पीएम मोदी

Posted by :- Tirupati Srivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल नौशेरा सेक्टर में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे. पीएम मोदी गुरुवार को राजौरी जाएंगे. 

3:29 PM (4 वर्ष पहले)

इस बार कहां दिवाली मनाएंगे पीएम मोदी?

Posted by :- Priyank Dwivedi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी दिवाली मनाने के लिए जम्मू-कश्मीर या लद्दाख के किसी सीमाई इलाके में जा सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी 2014 से हर साल अपनी दिवाली बॉर्डर पर जवानों के साथ ही मनाते आ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर के पुंछ का दौरा कर सकते हैं क्योंकि वहां हाल ही में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में कई जवान शहीद हुए हैं. साथ ही लद्दाख सेक्टर जाने की संभावना है जहां चीन सीमा पर 18 महीनों से जवान तैनात हैं. 

(इनपुटः मंजीत नेगी)

1:55 PM (4 वर्ष पहले)

ढील दी तो संकट आ सकता हैः पीएम मोदी

Posted by :- Priyank Dwivedi

पीएम मोदी ने कहा कि 1 अरब डोज के बाद अगर हम ढीले पड़ गए तो संकट आ सकता है. हमारे यहां कहा जाता है कि बीमारी और दुश्मन को कभी कम नहीं आंकना चाहिए. उसको आखिरी तक लड़ना चाहिए. हमें थोड़ा सा भी ढीलापन नहीं लाने देना है. 100 साल की इस सबसे बड़ी महामारी में देश ने अनेक चुनौतियों का सामना किया है. एक खास बात ये रही कि हमने नए-नए समाधान खोजे. पीएम मोदी ने डीएम से कहा कि आपको अपने जिलों में इनोवेटिव तरीके अपनाने होंगे. 

1:47 PM (4 वर्ष पहले)

वैक्सीनेशन में तेजी के लिए धर्मगुरुओं की मदद लेंः मोदी

Posted by :- Priyank Dwivedi

पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीनेशन के काम में लगीं महिलाएं जी-जान से जुटी हुई हैं. हमारी जो बहनें हैं, पुलिस में भी महिलाएं हैं, उन्हें भी साथ में ले लीजिए, आप देखिए कितनी जल्दी परिणाम मिलेगा. मैं चाहता हूं कि आपके जिले राष्ट्रीय औसत से भी आगे निकल जाए. मैं जानता हूं कि आपके सामने एक चुनौती अफवाह और भ्रम भी है. इसका बड़ा समाधान है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए. आप स्थानीय धर्मगुरुओं को जोड़ें, उनके वीडियो बनाएं, उनके वीडियो घर तक पहुंचाएं. मैंने धर्मगुरुओं से मिलकर वैक्सीनेशन के लिए अपील की थी. वैक्सीनेशन पर धर्मगुरुओं के संदेश को भी हमें जनता तक पहुंचाने पर जोर देना होगा. 

1:42 PM (4 वर्ष पहले)

मोदी बोले- दोनों डोज समय पर लगना बहुत जरूरी

Posted by :- Priyank Dwivedi

कम वैक्सीनेशन कवरेज वाले जिलों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि पहली डोज के साथ-साथ दूसरे डोज पर भी उतना ही ध्यान देना होगा. क्योंकि जब केस कम होने लगते हैं तो लोगों को लगता है कि इतनी भी क्या जल्दी है. हमें किसी भी हालत में लोगों की सोच को धीमा नहीं होने देना है. इस सोच की वजह से दुनिया के कई देशों में फिर से कोरोना की खबरें चिंता पैदा कर रही हैं. हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते. इसलिए टीके की दोनों डोज तय समय पर लगना बहुत जरूरी है. 

उन्होंने कहा कि आपके क्षेत्र में जिन लोगों को तय समय तक दोनों डोज नहीं लगी है, उनसे संपर्क करना होगा और लगानी होगी. उन्होंने कहा कि मुफ्त वैक्सीन अभियान के तहत हम एक दिन में 2.5 करोड़ डोज लगाकर अपना सामर्थ्य दिखा चुके हैं. टीके को घर-घर पहुंचाने के लिए जो भी सप्लाई चेन की जरूरत है, वो तैयार है. 

Advertisement
12:54 PM (4 वर्ष पहले)

48 जिलों के डीएम के साथ बैठक शुरू

Posted by :- Priyank Dwivedi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को उन जिलों के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर रहे हैं, जहां कोरोना वैक्सीनेशन का कवरेज कम हुआ है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, ऐसे जिलों की संख्या 48 है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के साथ इस बैठक में वे जिले शामिल होंगे, जहां टीका योग्य आबादी में 50% से कम लोगों को वैक्सीन लगी और दूसरी डोज में भी कम कवरेज रहा है. 

12:23 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली बाजार पोर्टल से रोजगार बढ़ने की भी उम्मीद

Posted by :- Priyank Dwivedi

सीएम केजरीवाल ने बताया कि इस पोर्टल से न सिर्फ दिल्ली की इकोनॉमी, जीडीपी में सुधार होने की उम्मीद है, बल्कि रोजगार बढ़ने की भी उम्मीद है. उन्होंने बताया कि इस पोर्टल पर अभी काम शुरू हो गया है और अगले साल अगस्त तक ये बनकर तैयार हो जाएगा.

12:20 PM (4 वर्ष पहले)

'दिल्ली बाजार' नाम से पोर्टल बना रही केजरीवाल सरकार

Posted by :- Priyank Dwivedi

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बताया कि दिल्ली सरकार 'दिल्ली बाजार' नाम से एक पोर्टल बना रही है. इस पोर्टल का मकसद कारोबार और व्यापार को बढ़ावा देना है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि उस पोर्टल से दिल्ली की हर छोटी-बड़ी दुकान, कारोबारी को, व्यापारी को, उद्योगपति को जोड़ा जाएगा. उस वेबसाइट पर कारोबारी-व्यापारी अपनी सर्विसेस को दिखा सकते हैं. इस पोर्टल पर वर्चुअल बाजार तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में खान मार्केट है, वैसा ही खान मार्केट पोर्टल पर होगा. आप पोर्टल के जरिए खान मार्केट घूम सकते हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली का हर मार्केट इसमें होगा. वहां से पोर्टल के जरिए ही खरीदारी कर सकते हैं.

11:58 AM (4 वर्ष पहले)

lakhimpur kheri violence: आशीष मिश्रा को जमानत नहीं, 15 नवंबर तक टली सुनवाई

Posted by :- Vishnu Rawal

लखीमपुर हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत पर सुनवाई 15 नवंबर तक टल गई है. आज सेशन कोर्ट में डिस्ट्रिक्ट जज इसपर सुनवाई कर रहे थे. अब 15 नवंबर को आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर अगली सुनवाई होगी. (इनपुट - संतोष शर्मा)

10:44 AM (4 वर्ष पहले)

कोरोना वैक्सीनेशनः 78% आबादी को पहली डोज लगी

Posted by :- Priyank Dwivedi

देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक देश की 78 फीसदी आबादी को वैक्सीन की एक डोज लगा दी गई है. वहीं, 35 फीसदी से ज्यादा आबादी दोनों डोज ले चुकी है.

Advertisement
10:41 AM (4 वर्ष पहले)

आज अयोध्या में जलेंगे 12 लाख दीये

Posted by :- Priyank Dwivedi

अयोध्या में इस बार दीपोत्सव में 12 लाख दीये जलाए जाएंगे. 12 लाख दीयों में राम की पैड़ी पर 9 लाख और अयोध्या के बाकी हिस्सों में 3 लाख दीपक प्रज्‍जवलित होगें. इन दीयों की गिनती के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी पहुंच गई है.

10:14 AM (4 वर्ष पहले)

राहुल बोले- दिवाली है, महंगाई चरम पर है

Posted by :- Priyank Dwivedi
9:54 AM (4 वर्ष पहले)

सद्गुरु बोले- पटाखों पर बैन न लगाएं

Posted by :- Priyank Dwivedi

सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने दिवाली पर पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का विरोध किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वायु प्रदूषण की चिंता बच्चों को मस्ती करने से रोकने का कारण नहीं हो सकती. इसके बदले आप तीन दिन अपने ऑफिस पैदल जाएं. बच्चों को पटाखे फोड़ने का मजा लेने दें.

9:47 AM (4 वर्ष पहले)

भारत की कोवैक्सीन को 16 देशों से मिली मान्यता

Posted by :- Priyank Dwivedi

भारत बायोटेक की बनाई कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को अभी तक डब्ल्यूएचओ से मंजूरी मिलने का इंतजार है, लेकिन दुनिया के 16 देशों से उसे मान्यता जरूर मिल गई है. इनमें भारत के अलावा मैक्सिको, ग्वाटेमाला, होंडुरस, पेराग्वे, गुआना, जिम्बाब्वे, बोत्सवाना, कैमरून, नेपाल, फिलिपींस, म्यांमार, ईरान, ओमान, मॉरिशस और ऑस्ट्रेलिया शामिल है.

(इनपुट- मिलन शर्मा)

9:34 AM (4 वर्ष पहले)

केजरीवाल के विज्ञापन पर बीजेपी ने उठाए सवाल

Posted by :- Priyank Dwivedi

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बुधवार को दिवाली के मौके पर अखबारों में एक फुल पेज का विज्ञापन दिया है. इस विज्ञापन में भगवान राम की तस्वीर नहीं होने पर बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने ट्वीट कर सवाल उठाए हैं.

Advertisement
9:24 AM (4 वर्ष पहले)

देश में डेंगू 1.16 लाख मामले, केंद्र ने 9 राज्यों में टीम भेजी

Posted by :- Priyank Dwivedi

देश में कोरोना का ग्राफ उतार पर है तो डेंगू का बढ़ता जा रहा है. देश में अब तक डेंगू के 1,16,991 मामले सामने आ चुके हैं. ये मामले हरियाणा, केरल, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में आए हैं. इन 9 राज्यों में केंद्र सरकार ने हाईलेवल टीम भेजी है. 

(इनपुटः मिलन शर्मा)

9:18 AM (4 वर्ष पहले)

अफगानिस्तान मसले पर पाक ने भारत से बैठक का न्योता ठुकराया

Posted by :- Priyank Dwivedi

पाकिस्तान ने भारत के न्योते को ठुकरा दिया है. अफगानिस्तान को लेकर भारत ने पाकिस्तान को बैठक का न्योता दिया था. ये बैठक नई दिल्ली में 10 या 11 नवंबर को होनी है. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि ये 10 नवंबर को हो सकती है. इस बैठक दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों को शामिल होना था. हालांकि, मंगलवार को पाकिस्तान के एनएसए मोईद युसुफ ने ये कहते हुए न्योते को ठुकरा दिया कि भारत अफगानिस्तान में 'पीसमेकर' नहीं है. मोइद युसुफ ने कहा कि शांति बिगाड़ने वाला शांतिदूत नहीं हो सकता.

(इनपुटः गीता मोहन)

9:07 AM (4 वर्ष पहले)

पाकिस्तानः इमरान सरकार और TLP के बीच हुई डील!

Posted by :- Priyank Dwivedi

पाकिस्तान में बीते कुछ दिनों से जारी हिंसा अब थम सकती है. बताया जा रहा है कि इमरान सरकार और कट्टर इस्लामिक पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के बीच एक सीक्रेट डील हो गई है. इसके बाद मंगलवार को TLP के 860 कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया गया. TLP समर्थक पार्टी मुखिया साद रिजवी की रिहाई और पाकिस्तान से फ्रांस राजदूत को हटाने की मांग पर अड़े थे. पिछले हफ्ते इमरान सरकार और टीएलपी के बीच हुई बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला था, जिससे वहां हिंसा भड़क गई थी और हजारों टीएलपी समर्थकों ने राजधानी इस्लामाबाद की ओर कूच कर दिया था.

9:04 AM (4 वर्ष पहले)

लखीमपुरः आशीष मिश्रा की जमानत पर आज सुनवाई

Posted by :- Priyank Dwivedi

यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी. आशीष मिश्रा के वकील अवधेश सिंह ने जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दी है. इससे पहले इस मामले में आरोपी बनाए गए सुमित जायसवाल, नंदन, सत्यम और शिवप्रकाश की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है.

(इनपुटः अभिषेक)
 

8:55 AM (4 वर्ष पहले)

विदेश दौरे से लौटे पीएम मोदी

Posted by :- Priyank Dwivedi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह विदेश दौरे से लौट आए. पीएम मोदी रोम और ग्लासगो के दौरे पर गए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अक्टूबर को रोम पहुंचे थे. यहां उन्होंने जी-20 समिट में हिस्सा लिया था. इसके बाद मोदी 1 और 2 नवंबर को ग्लासगो में थे, जहां उन्होंने जलवायु परिवर्तन को लेकर COP26 समिट को संबोधित भी किया था. 

Advertisement
8:54 AM (4 वर्ष पहले)

टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया

Posted by :- Priyank Dwivedi

टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का मुकाबला आज अफगानिस्तान से होगा. अपने दो पहले मुकाबले हारने के बाद टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है. अगर टीम इंडिया इस मैच में अफगानिस्तान को हरा देती है तो सेमीफाइनल की रेस में बनी रहेगी. अगर हार गई तो वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर खत्म हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें-- Ind vs Afg: कहीं अनहोनी ना हो जाए! टीम इंडिया को रहना होगा अफगानिस्तान से सावधान

8:54 AM (4 वर्ष पहले)

अमेरिका में 5 से 11 साल के बच्चों को भी लगेगी वैक्सीन

Posted by :- Priyank Dwivedi

अमेरिका में जल्द ही 5 से 11 साल के बच्चों का भी कोरोना वैक्सीनेशनल शुरू हो सकता है. यूएस हेल्थ अथॉरिटी ने फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन को आखिरी मंजूरी दे दी है. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से फाइजर की वैक्सीन को पहले ही मंजूरी मिल गई थी, लेकिन अब इसे सीडीसी ने भी मंजूरी दे दी है. सीडीसी के मुताबिक, अमेरिका में 2.80 करोड़ से ज्यादा बच्चों की उम्र 5 से 11 साल के बीच है.

8:53 AM (4 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में बारिश के चलते 18 जिलों में स्कूलों की छुट्टी

Posted by :- Priyank Dwivedi

दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले कुछ दिनों से वहां तेज बारिश हो रही है. इसके चलते 18 राज्यों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. जिन जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है, उनें नमक्कल, कुड्डालोर, पुडुकोट्टई, कांचीपुरम, अरियालुर, मयिलादुथुरई, थंजावरु, कल्लाकुरुची, थिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, विल्लुपरुरम, रानीपेट, नागापट्टीनम, पेरांबलूर, चेन्नई, त्रिची, थिरूवरुर और वेल्लोर शामिल हैं.

(इनपुटः प्रमोद माधव)

Advertisement
Advertisement