खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम रहा है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जान लेने के इरादे से एक युवक ने उन पर फायरिंग कर दी. एक हमालवर मार गिराया गया. वहीं पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 33 रनों से हरा दिया. राहुल गांधी का खुद को कोड़े मारते हुए का वीडियो वायरल हो रहा है. दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में AQI 500 के पार पहुंच गया. ट्विटर अपने 3,700 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकता है. जानें आज शाम की 5 बड़ी खबरें
पाकिस्तान में इमरान खान पर कातिलाना हमला, घायल हुए पूर्व प्रधानमंत्री, 1 की मौत
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रैली में फायरिंग हुई है. उस गोलीबारी में खुद इमरान खान भी जख्मी हुए हैं. उनके अलावा 9 और लोग घायल बताए जा रहे हैं. एक शख्स की मौत की पुष्टि भी कर दी गई है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं इमरान खान को लाहौर के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की एक टीम उनका उपचार कर रही है.
जब राहुल गांधी ने खुद को मारे कोड़े, देखें बोनालु फेस्टिवल का Video
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तेलंगाना के पारंपरिक बोनालु त्योहार में हिस्सा लिया था. इस दौरान राहुल गांधी ने त्योहार की एक प्रथा में हिस्सा लेते हुए खुद को कोड़े भी मारे. गुरुवार को भारत जोड़ो यात्रा का 57वां दिन था. इसमें राहुल Bonalu त्योहार के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. यहां राहुल पोथराजू के अवतार में नजर आए और उन्होंने हाथ में कोड़ा थामा. पोथराजू जो है वह बोनालु त्योहार का प्रमुख हिस्सा होता है.
पॉल्यूशन से बेदम होने लगी है दिल्ली, खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQI
दिल्ली में सुबह 6 बजे AQI 400 के पार कर गया था. वहीं नोएडा में AQI- 469 रहा. दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में प्रदूषण का रियल टाइम AQI 500 के पार भी पहुंच गया था. DIU की डेटा के मुताबिक सुबह 8 बजे दिल्ली में 429, नोएडा में 383 और गुरुग्राम 399 AQI दर्ज किया गया था. शाम होते-होते दिल्ली की हवा और खराब हो गई. दिल्ली के आनंद विहार में 472, ITO में 460 और नोएडा में 455, वहीं गाजियाबाद में 415 AQI दर्ज किया गया.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 33 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं अब भी बरकरार हैं. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में गुरुवार (3 नवंबर) को खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 14 ओवरों में 142 रनों का संशोधित टारगेट मिला था. लेकिन अफ्रीकी टीम नौ विकेट पर 108 रन ही बना सकी.
Elon Musk का नया झटका, Twitter के आधे कर्मचारियों की होगी छंटनी!
ट्विटर में सीईओ, सीएफओ समेत अन्य शीर्ष अधिकारियों का पत्ता साफ होने के बाद अब कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार लटक रही है. ट्विटर की कमान हाथ में लेने के बाद एलन मस्क ने जो ऑपरेशन क्लीन शुरू किया है उसकी जद में हजारों कर्मचारी शामिल हैं. ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एलन मस्क ने लागत में कटौती के लिए Twitter Inc. में लगभग 3,700 नौकरियों में कटौती करने का बड़ा प्लान तैयार किया है.