scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 03 सितंबर 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taaza Khabar: खबरों का सिलसिला जारी है. शनिवार 3 सितंबर 2022 को शाम की प्रमुख सुर्खियों में सबसे ऊपर झारखंड के दुमका में फिर से एक नाबालिग के साथ रेप करके पेड़ पर शव लटकाने का मामला है. वहीं सोनाली फोगाट केस में कई नए खुलासे, टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रवींद्र जडेजा के अगले 3 महीने तक खेलने से मनाही, चीन के साथ तनाव के बीच अमेरिका के ताइवान को हथियार उपलब्ध कराने और चीनी लोन ऐप से धोखाधड़ी करने को लेकर ईडी के भंडाफोड़ की खबरें अहम हैं.

Advertisement
X
रवींद्र जडेजा (File Photo : PTI)
रवींद्र जडेजा (File Photo : PTI)

झारखंड के दुमका में अंकिता मर्डर केस अभी थमा भी नहीं, इस बीच एक और नाबालिग के साथ रेप करके हत्या करने की खबर ने माहौल गर्मा दिया है. इसके अलावा सोनाली फोगाट मर्डर केस में गोवा पुलिस को उनके हिसार वाले घर से कई अहम सुराग हासिल हुए हैं, जिनमें बैंक खाते, लॉकर और डायरी वगैरह शामिल हैं. जबकि टीम इंडिया को T20 वर्ल्डकप से पहले बड़ा झटका लगा है. रवींद्र जडेजा चोटिल हैं और वो 3 महीने तक खेल के मैदान से दूर रहेंगे. वहीं चीनी लोन ऐप की धोखाधड़ी को लेकर ईडी का एक बड़ा खुलासा और चीन-ताइवान तनाव के बीच अमेरिका की ताइवान को हथियार देने की पहल की खबरें अहम हैं.

Advertisement

दुमका में एक और नाबालिग की रेप के बाद हत्या, पेड़ से लटकी मिली लाश

झारखंड में अभी दुमका की बेटी अंकिता का मामला शांत भी नहीं हुआ कि एक और नाबालिग को मौत के घाट उतारने की खबर है. विश्वविद्यालय थाना के श्रीअमड़ा से पुलिस को किशोरी का पेड़ से लटकता हुआ शव मिला. मरने वाली किशोरी की उम्र 14 साल के आसपास है और वह आदिवासी समुदाय की थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.

3 बैंक अकाउंट्स... 3 डायरी... 3 सबूत, बंद लॉकर में सोनाली फोगाट की मौत का राज?

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में जांच के लिए गोवा पुलिस को कई अहम सुराग हासिल हुए हैं. पुलिस की टीम शनिवार को हिसार में ही रुक सकती है. जानकारी के मुताबिक वह यहां और सबूत जुटाएगी. सोनाली फोगट के पास आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाते हैं. वहीं सुधीर पाल सांगवान का बंधन बैंक में खाता है. पुलिस अर्बन एस्टेट और डिफेंस कॉलोनी में बंधन बैंक शाखा से लेनदेन का विवरण लेने गई थी. गोवा पुलिस टीम सोनाली फोगाट के संत नगर आवास का दो बार चक्कर काट चुकी है. पहले दिन सिर्फ डेढ़ घंटे छानबीन की लेकिन कोई सबूत नहीं उठाया. अगले दिन 4 घंटे पूछताछ और छानबीन के बाद तीन डायरियां उठाई और लॉकर सील किया.

Advertisement

T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका! 3 महीने तक नहीं खेल पाएंगे चोटिल जडेजा

टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आस्ट्रेलिया में होने वाले इस टी20 विश्व कप में भाग लेना मुश्किल है. जडेजा को घुटने की सर्जरी करानी होगी जिसके कारण वह कम से कम तीन महीने तक खेल से बाहर रह सकते हैं. इस समय अगर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) की चिकित्सा टीम के आकलन को देखा जाए तो उनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी के लिये कोई समयसीमा नहीं दी जा सकती.

चीनी लोन ऐप पर बड़ा खुलासा, देश के लोगों के डॉक्यूमेंट का हो रहा था गलत इस्तेमाल

प्रवर्तन निदेशालय (ED) चाइनीज लोन ऐप के मामले से संबंधित बेंगलुरु के छह परिसरों में धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत तलाशी अभियान चला रहा है. यह मामला साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, बेंगलुरु सिटी द्वारा कई संस्थाओं और व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज की गई 18 प्राथमिकी पर आधारित है. यह मामला उन संस्थाओं और व्यक्तियों के खिलाफ है, जो मोबाइल ऐप के माध्यम से छोटी राशि का लोन लेने वाले लोगों से जबरन वसूली और उनका उत्पीड़न कर रहे थे.

चीन से तनाव के बीच ताइवान को एक अरब डॉलर के हथियार देगा अमेरिका, रक्षा विभाग ने दी मंजूरी

Advertisement

चीन से तनाव के बीच अमेरिका ने ताइवान को करीब 1.1 बिलियन डॉलर के हथियार बेचने को मंजूरी दे दी है. अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने बताया कि इन हथियारों में 60 एंटी-शिप मिसाइल और 100 एयर-टू-एयर मिसाइलें शामिल हैं. अमेरिका ने इस पैकेज की घोषणा पिछले महीने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष शीर्ष अधिकारी नैंसी म की ताइपे यात्रा के बाद चीन के आक्रामक रवैये को देखते हुए की थी.

Advertisement
Advertisement