खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ राणा दंपति को आज भी कोर्ट से जमानत नहीं दी गई तो वहीं दूसरी तरफ महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर सीएसके के कप्तान बना दिए गए हैं. जानिए शनिवार शाम की पांच बड़ी खबरें-
1. Mumbai: राणा दंपति को आज नहीं मिली जमानत, सोमवार को कोर्ट सुनाएगा फैसला
Navneet Rana Latest News: नवनीत राणा और रवि राणा की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई हुई थी. कोर्ट द्वारा दोनों पक्षों की दलीलों को सुना गया और अब सोमवार को फैसला सुनाया जाएगा. पहले कहा जा रहा था कि कोर्ट आज ही जमानत पर फैसला देगा, लेकिन अब सोमवार को राणा दंपति की किस्मत तय होगी.
2. PM आवास पर गुजरात बीजेपी नेताओं की बैठक, केजरीवाल ने ट्वीट कर कसा तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर गुजरात बीजेपी नेताओं की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, कानून मंत्री राजेन्द्र त्रिवेदी, गुजरात के मुख्य सचिव कैलाश नाथन मौजूद हैं.
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान बन गए हैं. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टूर्नामेंट के बीच में ही कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है और हर किसी को हैरान कर दिया है. शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर इसका ऐलान किया.
4. इकोनॉमी को कोरोना का तगड़ा झटका! RBI ने कहा- पटरी पर लौटने में लगेंगे 15 साल
कोरोना काल में दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं का बुरा हाल हुआ. भारत की इकोनॉमी भी इससे अछूती नहीं रही. पहले लगे पूर्ण लॉकडाउन और बाद में कई छोटे-छोटे लॉकडाउन ने देश की अर्थव्यवस्था काफी नुकसान पहुंचाया. अब इस बारे में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का कहना है कि इससे इकोनॉमी को उबरने में अब 15 साल का वक्त लगेगा.
5. नेहरू-एडविना के पत्रों को नहीं जारी करेगी ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी, ब्रिटिश कोर्ट का फैसला
ब्रिटेन के एक ट्रिब्यूनल ने जवाहर लाल नेहरू और माउंटबेटेन की पत्नी एडविना के बीच आदान-प्रदान हुए पत्रों को एक ब्रिटिश लेखक को देने से मना कर दिया है. ब्रिटिश लेखक एंड्रयू लाउनी ने ब्रिटिश कोर्ट से लार्ड माउंटबेटेन और लेडी माउंटबेटेन की निजी डायरी और एडविना माउंटबेटेन और जवाहर लाल नेहरू के बीच लिखे गए पत्रों को रिलीज करने की मांग की थी.