खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में राजा की मंडी रेलवे स्टेशन (Raja ki mandi railway station) से सटे चामुंडा देवी मंदिर (chamunda devi mandir) को शिफ्ट करने का विवाद काफी गहरा गया है. वहीं पंजाब के पटियाला में शिवसेना हिंदुस्तान और खालिस्तान समर्थकों के बीच हुई हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. पटियाला आईजी राकेश अग्रवाल को हटा दिया गया है. उधर, पहली बार रूस और यूक्रेन को छोड़कर दुनिया के किसी देश ने ये माना है कि रूस एक खास दिन पर पूरे विश्व को युद्ध की आग झोंक देगा. वह तीसरा देश है ब्रिटेन. पढ़िए शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
आगरा: 300 साल पुराना मंदिर, बाबर के जमाने की दरगाह...आस्था के फेर में पड़ा रेलवे का अतिक्रमण हटाओ अभियान
उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में राजा की मंडी रेलवे स्टेशन (Raja ki mandi railway station) से सटे चामुंडा देवी मंदिर (chamunda devi mandir) को शिफ्ट करने का विवाद काफी गहरा गया है. रेलवे को मंदिर हटाने से रोकने के लिए अब हिंदू संगठनों ने सामूहिक आत्महत्या की धमकी दी है. हिंदू संगठनों का कहना है कि अंग्रेजों के जमाने में भी मंदिर नहीं हटाया गया तो अब कैसे हटाया जा सकता है? ये हमारी आस्था से जुड़ा विषय है.
Patiala Violence: पटियाला में तनाव के बीच भारी सुरक्षाबल तैनात, इंटरनेट बंद-IG को हटाया गया
पटियाला में खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च के दौरान शिवसेना (बालासाहब) के कार्यकर्ताओं और खालिस्तान समर्थकों के बीच शुक्रवार को हुई झड़प के बाद शहर में तनाव है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पटियाला में 9:30 से शाम 6:00 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है. अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए पंजाब सरकार के गृह विभाग ने आदेश जारी किए हैं. वहीं, पटियाला आईजी राकेश अग्रवाल को हटा दिया गया है.
रूस कब करेगा विरोधी ताकतों के खिलाफ जंग का ऐलान? ब्रिटेन ने बताई तारीख
रूस ने जब यूक्रेन पर हमला किया, तब से ही परमाणु युद्ध और विश्वयुद्ध की धमकियां दे रहा है. ऐसे युद्ध की आशंकाएं जताई भी जा रही थीं लेकिन ये अभी तक सिर्फ धमकियां, अटकलें और चर्चाओं तक ही सीमित था. पहली बार रूस और यूक्रेन को छोड़कर दुनिया के किसी देश ने ये माना है कि रूस एक खास दिन पर पूरे विश्व को युद्ध की आग झोंक देगा. वह तीसरा देश है ब्रिटेन.
Indian Railways: कोयला संकट के बीच कई राज्यों में घंटों की बिजली कटौती, ट्रेनों की 753 ट्रिप्स को रेलवे ने किया रद्द
Indian Railways: देश के विभिन्न राज्यों में कोयले संकट की वजह से बिजली की आपूर्ति पर असर पड़ा है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान समेत ज्यादातर राज्यों में कई घंटों तक रोजाना बिजली की सप्लाई ठप हो रही है. इस संकट को दूर करने के लिए रेलवे भी अपनी पूरी ताकत झोंक रहा है. रेल मंत्रालय ने ट्रेनों की 753 ट्रिप्स को कैंसिल कर दिया है, ताकि कोयला लेकर जा रहीं ट्रेनों को कोई भी देरी न हो. रद्द की गईं ट्रेनों में मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार, ट्रेनों की ये ट्रिप्स 10 दिनों तक की अनुमानित अवधि के लिए स्थगित होने की संभावना है. आपूर्ति में सहायता के लिए कुल 533 कोयला रेक को ड्यूटी पर लगाया गया है.