scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 30 जुलाई 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 30 जुलाई 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी अहम रहा है. यूपी विधानसभा में मंगलवार को लव जिहाद से जुड़ा बिल पास हो गया है. कांग्रेस सांसद और सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर एक-दूसरे से जातीय जनगणना के मुद्दे पर भिड़ गए.

Advertisement
X
यूपी विधानसभा में लव जिहाद कानून पास
यूपी विधानसभा में लव जिहाद कानून पास

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 30 जुलाई 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी अहम रहा है. यूपी विधानसभा में मंगलवार को लव जिहाद से जुड़ा बिल पास हो गया है. कांग्रेस सांसद और सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर एक-दूसरे से जातीय जनगणना के मुद्दे पर भिड़ गए. केरल में अभी टला नहीं खतरा, इन 4 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट. सुप्रीम कोर्ट ने सेलिब्रिटी शेफ कुणाल कपूर को तलाक की मंजूरी देने के दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है.

Advertisement

यूपी विधानसभा में लव जिहाद बिल पास, कोई भी कर सकेगा शिकायत, उम्रकैद तक की होगी सजा

यूपी विधानसभा में मंगलवार को लव जिहाद से जुड़ा बिल पास हो गया है. इस बिल में अब आरोपियों को उम्र कैद की सजा का प्रावधान है.इस कानून में कई अपराधों की सजा बढ़ाकर दोगुनी कर दी गई है.लव जिहाद के तहत कई नए अपराध भी इसमें जोड़े गए हैं. बता दें कि इससे जुड़ा विधेयक योगी सरकार ने सोमवार को सदन में पेश किया था.

'मुझे अनुराग ठाकुर ने गाली दी है, इनकी माफी भी नहीं चाहिए...', बोले राहुल गांधी, संसद में हुई जोरदार बहस

कांग्रेस सांसद और सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर एक-दूसरे से जातीय जनगणना के मुद्दे पर भिड़ गए. दोनों के बीच जोरदार बहस हुई और इस दौरान अखिलेश यादव ने भी राहुल गांधी का समर्थन करते हुए सत्ता पक्ष के नेताओं को घेरा. इस दौरान सदन का माहौल काफी हंगामेदार रहा.

Advertisement

'कार ड्राइवर मस्तीखोर, उसके मजे की वजह से...', राजेंद्र नगर हादसे में जमानत के विरोध में बोली दिल्ली पुलिस

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र राजेंद्र नगर में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर में शनिवार को पानी भरने से एक छात्र और दो छात्राओं की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद से दिल्ली पुलिस और दिल्ली नगर निगम का एक्शन लगातार जारी है. अब तक 19 सेंटर्स सील किए गए हैं. वहीं हादसे से पहले कोचिंग सेंटर के बाहर से तेज रफ्तार में गुजरी थार गाड़ी के ड्राइवर को भी पुलिस ने गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जहां दिल्ली पुलिस ने आरोपी की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि कार ड्राइवर मस्तीखोर है और उसके मजे की वजह से हादसा हुआ है. 

IMD Alert: केरल में अभी टला नहीं खतरा! इन 4 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, मौसम पर आया ये अपडेट

केरल में मूसलाधार बारिश के बीच भूस्खलन ने तबाही मचाई है. अब तक 93 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. इस बीच आसमानी आफत का खतरा अभी टला नहीं है. मौसम विभाग ने राज्य के 4 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है. आईएमडी के मुताबिक, केरल के मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड और कासरगोड में रेड अलर्ट हैं. इसके अलावा पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, और पलक्कड़ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement

शेफ कुणाल कपूर को सुप्रीम कोर्ट से झटका, क्रूरता के आधार पर तलाक के आदेश पर लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट ने सेलिब्रिटी शेफ कुणाल कपूर को तलाक की मंजूरी देने के दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है. न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय और न्यायमूर्ति एसवीएन भट्टी की पीठ ने इस मामले में कुणाल कपूर से जवाब मांगा है. दरअसल, शेफ कुणाल कपूर की पत्नी ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत का रुख किया था. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई की और हाईकोर्ट के क्रूरता के आधार पर दिए गए तलाक के आदेश पर रोक लगा दी.

Live TV

Advertisement
Advertisement