scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 30 जुलाई 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: केरल के वायनाड में भीषण बारिश के बीच लैंडस्लाइड हुई है, जिसके बाद मलबे में 100 से ज्यादा लोग दब गए हैं. इन लोगों को निकालने का काम युद्धस्तर पर जारी है. बादसे में 8 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, झारखंड में बड़ा रेल हादसा हुआ है. चक्रधरपुर में हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, जिसमें एक यात्री की मौत हो गई है.

Advertisement
X
Mumbai-Howrah Mail derail (File Photo)
Mumbai-Howrah Mail derail (File Photo)

केरल के वायनाड में भीषण बारिश के बीच लैंडस्लाइड हुई है, जिसके बाद मलबे में 100 से ज्यादा लोग दब गए हैं. इन लोगों को निकालने का काम युद्धस्तर पर जारी है. बादसे में 8 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, झारखंड में बड़ा रेल हादसा हुआ है. चक्रधरपुर में हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, जिसमें एक यात्री की मौत हो गई है. पढ़ें, मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. वायनाड में भीषण बारिश के बीच लैंडस्लाइड, मलबे में दबे 100 से ज्यादा लोग, 5 लोगों की मौत

केरल के वायनाड में भीषण बारिश के बीच लैंडस्लाइड (भूस्खलन) हुई है. इसमें 100 से ज्यादा लोग फंस गए हैं. लोगों को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 2 बच्चों के साथ पांच लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक लैंडस्लाइड मंगलवार की सुबह तड़के करीब 2 बजे हुई. इसके बाद सुबह करीब 4.10 बजे फिर एक बार लैंडस्लाइड हुई. न्यूज एजेंसी के मुताबिक लैंडस्लाइड के चलते करीब 100 से ज्यादा लोग मलबे में फंस गए, जिन्हें बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

2. झारखंड में बड़ा रेल हादसा, चक्रधरपुर में हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, एक की मौत

Advertisement

झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के बाराबम्बो रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है. ये यात्री ट्रेन के बी4 कोच में यात्रा कर रहा था. साथ ही इसी कोच में एक और यात्री के फंसा हुआ है. बताया जा रहा है कि रेल के 18 कोच पटरी से उतर गए हैं.

3. आज मनु भाकर से फिर मेडल की उम्मीद... जानिए पेरिस ओलंपिक में भारतीय शेड्यूल

पेरिस ओलंपिक में मंगलवार को चौथे दिन भारत का एक ही मेडल मैच रहने वाला है. यह मुकाबला शूटिंग में मनु भाकर और सरबजोत सिंह का मिक्स्ड टीम इवेंट में होने वाला है. यह ब्रॉन्ज मेडल मैच है. यदि मनु-सरबजोत की टीम जीतती है, तो भारत के खाते में दूसरा ब्रॉन्ज मेडल होगा. ग्रुप स्टेज में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मैच आयरलैंड से होने वाला है.

4. राहुल गांधी के भाषण पर फिर चली कैंची, संसदीय रिकॉर्ड से हटाए गए ये 4 शब्द

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भाषण पर एक बार फिर कैंची चली है. सोमवार को बजट पर चर्चा के दौरान दिए गए उनके भाषण से चार शब्द हटा दिए गए हैं. नेता प्रतिपक्ष के तौर पर राहुल गांधी का संसद में ये दूसरा भाषण था. इससे पहले 1 जुलाई को उन्होंने जो पहली स्पीच दी थी, उसके भी कई हिस्से रिकॉर्ड से हटा दिए गए थे.

Advertisement

5. बेसमेंट के छोटे सा कमरा, जानें, ओल्ड राजेंद्र नगर में किन हालातों में रह रहे UPSC के अभ्यर्थी

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित Rau's IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में शनिवार को पानी भर गया था. पानी भर जाने के कारण तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई थी. इस हादसे में जिन तीन छात्रों की जान गई थी, उनमें यूपी के आंबेडकर नगर की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के एर्नाकुलम के रहने वाले नवीन डाल्विन शामिल थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement