ओडिशा के कटक में रविवार को बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है जबकि 8 लोग घायल हो गए हैं. ये ट्रेन बेंगलुरु से गुवाहाटी स्थित कामाख्या स्टेशन की ओर जा रही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं, जहां उन्होंने प्रदेश वासियों को कई परियोजना की सौगात दी. जिसमें करोड़ों रुपये की लागत से बिजली, रेल, सड़क, तेल, शिक्षा और आवास क्षेत्रों के अहम प्रोजेक्ट शामिल हैं. YouTuber रणवीर इलाहाबादिया ने इंस्टाग्राम पर कमबैक किया है. केंद्र सरकार ने मौजूदा हालातों को देखते हुए पूर्वोत्तर के दो राज्यों मणिपुर, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (AFSPA) को छह महीने के लिए बढ़ा दिया है. वहीं, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों द्वारा किए गए ड्रोन हमलों में 9 लोगों की जान चली गई. पढ़ें रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें...
ओडिशा के कटक में रविवार को बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है जबकि 8 लोग घायल हो गए हैं. ये ट्रेन बेंगलुरु से गुवाहाटी स्थित कामाख्या स्टेशन की ओर जा रही थी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस घटना की पुष्टि की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं, जहां उन्होंने प्रदेश वासियों को कई परियोजना की सौगात दी. जिसमें करोड़ों रुपये की लागत से बिजली, रेल, सड़क, तेल, शिक्षा और आवास क्षेत्रों के अहम प्रोजेक्ट शामिल हैं. इस दौरान पीएम ने एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया. पीएम ने बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, आज पहला नवरात्र है और छत्तीसगढ़ तो माता महामाया की धरती है. ये माता कौशल्या का मायका भी है. ऐसे में मातृशक्ति को समर्पित ये नौ दिन छत्तीसगढ़ के लिए बहुत विशेष रहते हैं और मेरा सौभाग्य है कि नवरात्र के पहले दिन ही मैं यहां पहुंचा हूं.
YouTuber रणवीर इलाहाबादिया ने इंस्टाग्राम पर कमबैक किया है. उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के YouTube शो इंडियाज गॉट लैटेंट के एक एपिसोड के दौरान अपनी अश्लील टिप्पणियों के लिए कड़ी आलोचनाओं का सामना करने के बाद एक महीने से अधिक समय में अपनी पहली पोस्ट शेयर की है. रणवीर इलाहाबादिया ने अपनी टीम, परिवार और पालतू डॉग के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं. एक तस्वीर में वह अपने लैपटॉप के साथ सोफे पर अकेले बैठे हुए दिखाई दे रहे थे, जबकि दूसरी तस्वीर में उनकी दादी के साथ एक सेल्फी थी.
4. मणिपुर, नागालैंड और अरुणाचल में छह महीने के लिए बढ़ाया गया AFSPA, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना
केंद्र सरकार ने मौजूदा हालातों को देखते हुए पूर्वोत्तर के दो राज्यों मणिपुर, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (AFSPA) को छह महीने के लिए बढ़ा दिया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, अशांत घोषित क्षेत्रों में लगाया गया AFSPA कानून, नगालैंड के आठ जिलों और राज्य के पांच अन्य जिलों के 21 पुलिस थाना क्षेत्रों में भी छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है.
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों द्वारा किए गए ड्रोन हमलों में 9 लोगों की जान चली गई. वहीं, पाकिस्तानी सेना का दावा है कि आतंकवादियों के ठिकानों पर किए गए इन हमलों में 12 आतंकियों को मार गिराया गया है. एक बयान में कहा गया कि शनिवार सुबह आतंकवाद रोधी अभियान के तहत मरदान जिले के कटलांग के सुदूर पहाड़ी क्षेत्र में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया.