आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 30 मई 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम रहा है. 75 दिन चला लोकसभा चुनाव अभियान आज गुरुवार को थम गया है. हाथरस से शिव खोड़ी जा रही श्रद्धालुओं की बस 150 फीट गहरी खाई में गिरी. दिल्ली में जल संकट को लेकर आतिशी ने हरियाणा पर लगाए आरोप. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम को तमिलनाडु पहुंचे. समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को एक और मामले में सजा सुनाई गई.
75 दिन चला लोकसभा चुनाव अभियान आज गुरुवार को थम गया है. बड़ी-बड़ी रैलियों, चुनावी सभाओं और रोड शो का समापन हो गया. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ और प्रियंका गांधी ने रैलियां कीं तो वहीं ममता बनर्जी ने कोलकाता में 8 किलोमीटर लंबी पदयात्रा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के होशियारपुर में अपनी आखिरी रैली की. यहां से पीएम मोदी कन्याकुमारी के लिए रवाना हो गए. यहां पीएम 45 घंटे तक ध्यान लगाएंगे.
हाथरस से शिव खोड़ी जा रही श्रद्धालुओं की बस 150 फीट गहरी खाई में गिरी, 21 की मौत
जम्मू में एक दर्दनाक हादसा हो गया. तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी. हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 यात्री घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक तीर्थयात्रियों से भरी बस यूपी के हाथरस से जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित शिव खोड़ी जा रही थी. चोकी चोरा क्षेत्र में तंगली मोड़ पर ये हादसा हो गया और बस करीब 150 फुट नीचे खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया था. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दर्दनाक हादसा राजौरी जिले में हुआ.
चार फीट घटा यमुना का जलस्तर... दिल्ली में जल संकट को लेकर आतिशी ने हरियाणा पर लगाए आरोप
दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच पानी की किल्लत को लेकर शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज और जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली सचिवालय में चीफ सेक्रेटरी समेत अन्य बड़े अधिकारियों के साथ एक आपातकालीन बैठक की. बैठक के बाद जल मंत्री आतिश ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से पानी का संकट बना हुआ है. दिल्ली के कई हिस्से ऐसे हैं जहां पर्याप्त पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम को तमिलनाडु पहुंचे. यहां वह 45 घंटे का लंबा ध्यान सत्र करने वाले हैं. पीएम मोदी पहले यहीं के पास स्थित भगवती अम्मन मंदिर में पूजा करने पहुंचे और यहीं से वह विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचेंगे और लगभग दो दिनों तक ध्यान करेंगे. 1 जून को अपने प्रस्थान से पहले पीएम मोदी यहां संत तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का दौरा भी कर सकते हैं. स्मारक और मूर्ति दोनों छोटे-छोटे टापुओं पर बनाए गए हैं, जो समुद्र में अलग-अलग और टीले जैसी चट्टानी संरचनाएं हैं.
आजम खान को 10 साल की जेल, डूंगरपुर केस में MP-MLA कोर्ट ने सुनाई सजा
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को एक और मामले में सजा सुनाई गई. रामपुर के डूंगरपुर केस में आजम खान को एमपी एमएलए कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई. डूंगरपुर प्रकरण में अबरार नाम के व्यक्ति ने आजम खान, रिटायर सीओ आले हसन खान और बरकत अली ठेकेदार समेत तीन लोगों के खिलाफ 6 दिसंबर 2019 को थाना गंज में एक मुकदमा दर्ज कराया था.