खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए राहत की खबर सामने आई है तो वहीं दूसरी तरफ भारत, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज हार गया है. जानिए बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें-
आर्थिक मंदी (Global Recession) की आशंका और बढ़ती महंगाई (Inflation) के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था ने अपनी रफ्तार को बरकरार रखा है. बुधवार को आए सितंबर तिमाही के जीडीपी के आंकड़े इस बात को साबित कर रहे हैं. ताजा आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2022 की तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.3 फीसदी की दर से बढ़ी है. यानी दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 6.3 फीसदी रही. यह आंकड़े RBI के अनुमान के मुताबिक रहे हैं. हालांकि कुछ एजेंसियों ने इससे बेहतर आंकड़े का अनुमान लगाया था.
2. Ind Vs Nz 3rd ODI: बारिश ने किया बेड़ा गर्क! न्यूजीलैंड के हाथों 0-1 से सीरीज हारी टीम इंडिया
कप्तान शिखर धवन की अगुवाई में न्यूजीलैंड पहुंची टीम इंडिया को वनडे सीरीज़ में हार झेलनी पड़ी है. सीरीज का दूसरा और तीसरा वनडे बारिश की वजह से प्रभावित रहा, ऐसे में न्यूजीलैंड 0-1 से सीरीज को अपने नाम करने में सफल रहा. तीसरे वनडे में भारत की बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई और न्यूजीलैंड जीत की ओर बढ़ता दिखा. बाद में बारिश ने खेल बिगाड़ा और मैच को रद्द घोषित किया गया.
3. आफताब अब उगलेगा श्रद्धा हत्याकांड के राज? नार्को टेस्ट कल, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का पोलीग्राफ टेस्ट पूरा हो चुका है, अब उसके नार्को टेस्ट की तैयारी हो रही है. गुरुवार सुबह 10 बजे के करीब उसका नार्को टेस्ट होना है. इसके लिए तैयारियां चल रही हैं. आफताब की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस अलर्ट है क्योंकि उसपर एकबार हमला हो चुका है. तिहाड़ जेल के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अब 1 दिसंबर को आफताब का सुबह मेडिकल टेस्ट होगा. इसके बाद तिहाड़ जेल से दिल्ली पुलिस की तीसरी बटालियन आफताब को सुबह तकरीबन 7:30 बजे अंबेडकर अस्पताल लेकर जाएगी.
4. उत्तरी अफगानिस्तान में जोरदार धमाका, 16 की मौत, 24 घायल
उत्तरी अफगानिस्तान में विस्फोटक धमाका हुआ है. इस धमाके में करीब 16 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. साथ ही 24 लोग इस हमले में घायल भी हुए हैं. वहीं तालिबानी अधिकारियों का कहना है कि उत्तरी अफगानिस्तान में एक धार्मिक स्कूल में हुए बम विस्फोट में हुई मौतों में 10 छात्र हैं. अफगानिस्तान में इस तरह के धमाके आए दिन देखने को मिलते हैं. 2 महीने पहले काबुल में गृह मंत्रालय के पास बनी मस्जिद में जोरदार विस्फोट हुआ था. स्थानीय मीडिया के मुताबिक उस विस्फोट में चार लोगों की जान चली गई जबकि 25 लोग घायल हुए थे.
5. पंजाबी सिंगर मीका सिंह का गुरुग्राम में फार्म हाउस सील, जानिए क्यों की गई कार्रवाई?
हरियाणा के गुरुग्राम में पंजाबी सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) का फार्म हाउस सील कर दिया गया है. प्रशासन ने दो अन्य फार्म हाउस भी सील किए हैं. ये फार्म हाउस सोहना में दमदमा झील के पास थे. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि ये फार्म हाउस अवैध रूप से बनाए गए थे. यहां अरावली की पहाड़ियों को नुकसान पहुंचाने की वजह से सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई की गई है.