scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 30 नवंबर, 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 30 नवंबर 2023 की खबरें और समाचार: तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. राजस्थान की रहने वाली अंजू उर्फ फातिमा 4 महीने बाद पाकिस्तान से भारत लौट आई हैं. तमिलनाडु में कई जगह पर भारी बारिश के बाद जलभराव हो गया है.

Advertisement
X
आज की पांच अहम खबरें
आज की पांच अहम खबरें

तेलंगाना में 119 सीटों के लिए वोटिंग जारी है. मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. आज शाम को एग्जिट पोल्स के नतीजे घोषित होंगे. राजस्थान की रहने वाली अंजू 4 महीने बात भारत लौट आई हैं. इस दौरान अमृतसर में पंजाब पुलिस और आईबी ने उनसे लंबी पूछताछ की. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा के बेहद नजदीक एक नए गांव की आधारशिला रखी है. तमिलनाडु के चेंगलपट्टू और कांचीपुरम जिलों में भारी बारिश के बाद स्कूल गुरुवार को भी बंद रहेंगे.पढ़ें आज की पांच अहम खबरें-

Advertisement

तेलंगाना की 119 सीटों पर मतदान जारी, के कविता और अल्लू-अर्जुन ने हैदराबाद डाला वोट

दक्षिणी राज्य तेलंगाना में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. विधानसभा की सभी 119 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है जो शाम 6 बजे तक चलेगी. राज्य में 3 करोड़ 26 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मुख्यमंत्री केसीआर की नजर जहां लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता में वापसी करने पर होगी. 

पाकिस्तान से भारत लौटी 'अंजू उर्फ फातिमा', बताई घर वापसी की वजह, खुफिया एजेंसियों ने की पूछताछ
 
पहले भारत से पाकिस्तान पहुंची. फिर शादीशुदा होने के बावजूद पाकिस्तानी युवक से राजस्थान की अंजू (Anju) ने निकाह कर लिया. अब 4 महीने बाद अंजू हिंदुस्तान लौट आई हैं. वो बुधवार को वाघा बॉर्डर पहुंचीं. साथ में पाकिस्तानी शौहर नसरुल्लाह (Nasrullah) भी था. लेकिन वाघा बॉर्डर से अंजू को पहले आईबी और पंजाब पुलिस अपने साथ लेकर गई. वहां उनसे पूछताछ की गई. अंजू ने उन्हें भारत वापसी की वजह बताई. फिर अमृतसर से अंजू दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचीं हैं. 

Advertisement

हमास से जंग के बीच नेतन्याहू का फैसला, गाजा के पास करने जा रहे ये काम

इजरायल और हमास की कट्टर दुश्मनी किसी से छिपी नहीं है. सात अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के बाद से शुरू हुई यह जंग हजारों जिंदगियां लील चुकी हैं. इजरायल के हमलों से गाजा पट्टी तबाह हो चुकी है. इस बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा के बेहद नजदीक एक नए गांव की आधारशिला रखी है. पीएम नेतन्याहू 'ओफिर' समुदाय के लिए यह गांव बसा रहे हैं. शार हनेगेव क्षेत्रीय परिषद के प्रमुख ओफिर लिबस्टिन के सम्मान में इस गांव को बसाया जा रहा है. बता दें कि ओफिर को सात अक्टूबर को हमास के हमले में मार गिराया गया था.

तमिलनाडु में भारी बारिश, चेन्नई समेत कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, CM स्टालिन ने दिए ये आदेश
 
तमिलनाडु में लगातार हो रही बारिश की वजह से राजधानी चेन्नई में गुरुवार को स्कूल बंद रहेंगे. चेन्नई के अलावा तिरुवल्लूर जिले के भी सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. चेंगलपट्टू और कांचीपुरम जिलों के स्कूल भी गुरुवार को बंद रहेंगे. मौसम विभाग ने भारी बारिश के मद्देनजर दो और तीन दिसंबर को चेन्नई और पड़ोसी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

Advertisement

T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले 8 मैच बाकी, टीम इंडिया के सिरदर्द बन गए तेज गेंदबाज... आंकड़े दे रहे गवाही
 
टीम इंडिया ODI वर्ल्ड कप 2023 की उपव‍िजेता रही, जबकि उसको घरेलू पर‍िस्थ‍ित‍ियों में खेलने के कारण फेवरेट माना जा रहा था. 19 नवंबर को जब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हार मिली तो टीम इंडिया के ख‍िलाड़‍ियों के साथ करोड़ों फैन्स के भी दिल टूट गए.  जिस ऑस्ट्रेलियाई टीम से टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हार मिली, उसी के खिलाफ टीम ने वर्ल्ड कप खत्म होने के 4 दिन बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज का अभ‍ियान शुरू किया. टीम इंडिया फ‍िलहाल इस सीरीज में 2-1 से बढ़त पर है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement