scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 30 सितंबर 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: नेपाल से जुड़े बिहार के कई जिलों में बाढ़ से लोगों की जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कोसी, गंडक, कमला बलान जैसी नदियां उफान पर हैं. वहीं, वर्धमान ग्रुप के मालिक के साथ ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है. उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर 7 करोड़ रुपये की ठगी की गई है.

Advertisement
X
बिहार में बाढ़
बिहार में बाढ़

नेपाल से जुड़े बिहार के कई जिलों में बाढ़ से लोगों की जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कोसी, गंडक, कमला बलान जैसी नदियां उफान पर हैं. वहीं, वर्धमान ग्रुप के मालिक के साथ ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है. उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर 7 करोड़ रुपये की ठगी की गई है. पढ़ें, सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. कोसी, गंडक, कमला बलान... उफान पर बिहार की ये नदियां, नेपाल से आ रहा पानी 13 जिलों में बना मुसीबत

बिहार (Bihar) में बाढ़ से लोगों के सामने खतरे की स्थिति बरकरार है. कई नदियों के तटबंध टूटने की खबरें आई हैं, जिसका असर विशेष रूप से भारत-नेपाल बॉर्डर से जुड़े जिलों पर पड़ा है. एजेंसी के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि रविवार को सीतामढ़ी के मधकौल गांव में बागमती नदी के तटबंध में दरार आ गई, जबकि पश्चिम चंपारण में गंडक नदी के बाएं तटबंध में पानी के ज्यादा दबाव की वजह से नुकसान हुआ है, जिसके बाद बाढ़ का पानी वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में घुस गया.ADVERTISING

2. फेक CBI, फर्जी नोटिस... वर्धमान ग्रुप के मालिक को डिजिटल अरेस्ट कर 7 करोड़ ठगे

साइबर ठगी का एक नया केस सामने आया है, जहां वर्धमान ग्रुप के मालिक श्री पॉल ओसवाल (SP ओसवाल) को 7 करोड़ रुपये का चूना लगाया. इस दौरान उन्हें फेक CBI ने कॉल किया, फर्जी अरेस्ट वॉरेंट दिखाया और डिजिटली अरेस्ट भी रखा. इसके बाद पुलिस ने 48 घंटों के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पंजाब पुलिस ने रविवार को एक गैंग का भंडाफोड़ किया, जिन्होंने बिजनेसमैन SP ओसवाल को 7 करोड़ रुपये का चूना लगाया है. लुधियाना पुलिस कमिश्ननर कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि दो साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया जा चुका है और उनके पास से 5.25 करोड़ रुपये रिकवरी की गई है.

Advertisement

3. 'हां मैंने ही अधिकारियों को धमकाया, काम नहीं करेंगे तो जूतों से पिटवाऊंगा भी', बोले संगीत सोम

मुरादाबाद में रविवार को क्षत्रिय महासभा के कार्यक्रम के दौरान बीजेपी नेता संगीत सोम ने विवादित बयान दे दिया. उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि एक, दो देवी देवताओं को छोड़ दें तो बाकी सब क्षत्रिय मां की कोख से पैदा हुए हैं. क्षत्रिय बिरादरी के लोगों को समझते हुए उन्होंने कहा कि आज डेढ़-डेढ़ जिले और डेढ़-डेढ़ आदमी की पार्टियां देश व प्रदेश मे बार्गेनिंग करती फिरती हैं. हमें इतने विधायक, सांसद चाहिए लेकिन आपकी इतनी भी हैसियत नहीं है कि कह सको कि हमारे 2 आदमी को टिकट दे दीजिए.

4. क्या एक और गल्फ वॉर करीब है? इजरायल ने पहले हमास की कमर तोड़ी, फिर नसरल्लाह का किया खात्मा

इजरायल युद्ध के मोर्चे पर है और सालभर से आसपास के देशों के हमले झेल रहा है और उनका माकूल जवाब भी दे रहा है. इजरायल पर फिलिस्तीनी संगठन हमास, लेबनान से हिज्बु्ल्लाह, यमन से हूती विद्रोही, इराक और सीरिया से ईरान समर्थित मिलिशिया लगातार रॉकेट और बम बरसा रहे हैं. ईरान के हमले का भी खतरा बना हुआ है. इस सबके बीच, इजरायली सेना अपने दुश्मनों को चुन-चुनकर मार रही है और उनका खात्मा कर रही है. फिलहाल, यह जंग खत्म होते नहीं दिख रही है और अरब देशों में तनाव देखने को मिल रहा है.

Advertisement

5. जिस देश के कई हिस्सों को छीनकर बना अमेरिका उसी के बॉर्डर पर दीवार क्यों बनाना चाहते हैं ट्रंप?

...जब ब्रिटिश साम्राज्य का खात्मा कर जॉर्ज वॉशिंगटन के योद्धाओं ने साल 1776 में आजादी हासिल की तो सवाल उठा कि अमेरिका मतलब क्या? यही से शुरू हुई भविष्य की विश्व महाशक्ति अमेरिका के बनने की कहानी. उस वक्त 13 कॉलोनियों में बंटा अमेरिका 'यूनाइटेड स्टेट्स' कहलाने लगा. जो नाम अब तक है. हालांकि, उस वक्त अमेरिकन की जगह हर इलाके के लोगों की अपनी अलग पहचान थी. तब न्यूयॉर्क वाले न्यूयॉर्कर और वर्जीनिया वाले वर्जीनियन ही कहलाते. एक साझी अमेरिकी विरासत के आने में अभी देरी थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement