scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 31 मई 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 31 मई 2022 की खबरें और समाचार: सिंगर सिद्धू मूसेवाला का पोस्टमार्टम हो चुका है. पीएम रिपोर्ट में कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक अत्याधुनिक बंदूकों से निकली 24 गोलियां मूसेवाला के शरीर के आर-पार हो गई थीं.

Advertisement
X
सिद्धू मूसेवाला और गोलियों से छलनी उनकी गाड़ी.
सिद्धू मूसेवाला और गोलियों से छलनी उनकी गाड़ी.

आज सुबह की ताजा खबरों की बात करें तो सिंगर सिद्धू मूसेवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. बताया जा रहा है कि कई गोलियां उनके शरीर के आरपार हो गईं. वहीं, दिल्ली में आंधी-तूफान के चलते लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. जानिए मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें -

Advertisement

1. सिद्धू मूसेवाला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डरावने खुलासे, 24 गोलियां शरीर के पार

पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Singer Sidhu Moose Wala) का पोस्टमॉर्टम पूरा हो गया है. सोमवार रात पांच डॉक्टरों के पैनल ने मूसेवाला के मृत शरीर का पीएम किया. हालांकि, रिपोर्ट को अब तक पुलिस के साथ शेयर नहीं किया गया है. लेकिन सूत्रों ने बताया कि अत्याधुनिक बंदूकों से निकली 24 गोलियां मूसेवाला के शरीर के आर-पार हो गई थीं, जबकि एक सिर की हड्डी में जा फंसी थी. हमलावरों ने करीब 30 राउंड फायर किए थे.

2. टूटे पेड़-गाड़ियां डैमेज... दिल्ली में खौफनाक आंधी से हर तरफ नुकसान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार की शाम मौसम ने अचानक करवट ले ली. तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिल गई. लेकिन इस दौरान हवा के तेज झोंकों ने काफी नुकसान भी पहुंचाया. तेज आंधी के कारण कई जगह पेड़ गिर गए जिससे आवागमन बाधित हो गया तो वहीं कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है. दिल्ली के प्रह्लादपुर अंडरपास में बारिश से जलजमाव इतना हो गया कि यहां डूबने से एक शख्स की मौत हो गई.

Advertisement

3. ज्ञानवापी और मथुरा विवाद पर बोले जेपी नड्डा- ये मुद्दे राम मंदिर से अलग

वाराणसी में ज्ञानवापी से लेकर मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि तक विवाद जारी है. हालांकि, बीजेपी ज्ञानवापी और मथुरा जैसे मुद्दों से दूरी बनाती हुई नजर आ रही है. बीजेपी ने यह संकेत दिया है कि ये मुद्दे राम मंदिर मुद्दे से अलग हैं, जिसके लिए बीजेपी ने 1989 में पार्टी के अधिवेशन में प्रस्ताव पारित किया था.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को संकेत दिया कि भारतीय जनता पार्टी वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि को वापस लेने के लिए चल रहे संघर्ष में सीधे नहीं उतरना चाहती. आज तक के सवाल के जवाब में जेपी नड्डा ने कहा, ये मुद्दे भारत के संविधान और कोर्ट द्वारा तय होते हैं. बीजेपी सिर्फ इनका पालन करती है.

4. जानिए वो केस जिसके आरोप में गिरफ्तार हो गए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली की सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. ईडी की ओर से दिल्ली सरकार के मंत्री को गिरफ्तार किए जाने के बाद दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) और केंद्र की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच बयानी जंग छिड़ गई है.

Advertisement

5. हार्दिक पंड्या की निकल पड़ी! इस दिग्गज ने की टीम इंडिया का कप्तान बनाने की मांग

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स की जीत के हीरो कप्तान हार्दिक पंड्या रहे. हार्दिक ने कप्तानी के साथ ही बैट और बॉल से अपनी चमक बिखेरी. फाइनल मुकाबले में तो हार्दिक का फॉर्म अपने चरम पर था. फाइनल में हार्दिक ने पहले तीन अहम विकेट लिए और फिर 30 गेंदों में 34 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को पहला आईपीएल खिताब जिताने में मदद की.

पंड्या की कप्तानी से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी प्रभावित है. वॉन ने आने वाले समय में हार्दिक को कप्तान बनाने की वकालत की है. वॉन ने ट्वीट किया, नई फ्रेंचाइजी द्वारा यह हासिल की गई शानदार उपलब्धि है. यदि भारत को एक दो-साल में कप्तान चुनने की आवश्यकता होती है, तो वह हार्दिक पंड्या का सपोर्ट करेंगे.

Advertisement
Advertisement