कर्नाटक में चर्चित सेक्स स्कैंडल कांड का आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को भारत आते ही गिरफ्तार कर लिया गया है.जर्मनी से लौटते ही एसआईटी ने रेवन्ना को एयरपोर्ट पर अरेस्ट कर लिया. कन्याकुमारी के विवेकानंद मेमोरियल रॉक पर पीएम मोदी का ध्यान योग जारी है जो आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होने तक जारी रहेगी. उत्तर भारत से लेकर पूर्वी भारत तक में जबरदस्त गरमी पड़ रही है.बिहार के औरंगाबाद में एक ही अस्पताल में लू से 12 की मौत हो गई है. सड़क हादसे में दो युवकों की मौत करण भूषण ने कहा है कि जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ उससे मेरी कार 4-5 किमी दूर थी. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-
ध्यान-मौनव्रत और केवल लिक्विड डाइट... अध्यात्म के 45 घंटे विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर ऐसे बिताएंगे PM मोदी
कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल में पीएम मोदी की 'ध्यान साधना' जारी है. विवेकानंद रॉक मेमोरियल में पीएम मोदी ने गुरुवार शाम करीब 6 बजकर 45 मिनट पर ध्यान शुरू किया जो 1 जून की शाम तक जारी रहेगा. पीएम मोदी उसी शिला पर बैठकर ध्यान कर रहे हैं जिस शिला पर विवेकानंद ने ध्यान किया था. अपने 45 घंटे के ध्यान के दौरान पीएम मोदी सिर्फ तरल आहार लेंगे और इस दौरान वह केवल नारियल पानी और अंगूर के जूस का सेवन करेंगे. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान पीएम मोदी मौन व्रत का पालन भी करेंगे और ध्यान कक्ष से बाहर नहीं निकलेंगे.
सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना 35 दिन बाद जर्मनी से बेंगलुरु लौटे, SIT ने किया अरेस्ट, आज कोर्ट में होगी पेशी
कर्नाटक में सेक्स स्कैंडल और यौन शोषण के आरोपों से घिरे जेडीएस से निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना 35 दिन बाद जर्मनी से बेंगलुरु लौट आए हैं. एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड करने के कुछ ही मिनटों बाद एसआईटी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. प्रज्वल 27 अप्रैल को बेंगलुरु से जर्मनी भाग गया था.प्रज्वल को महिला पुलिसकर्मियों की एक टीम जीप से सीआईडी ऑफिस लेकर पहुंची, जिसके बाद उन्हें रातभर सीआईडी ऑफिस में ही रखा गया. एसआईटी की टीम एयरपोर्ट से दो सूटकेस भी अपने साथ लेकर गई है.
भीषण गर्मी साबित हो रही जानलेवा... बिहार में 20 तो झारखंड में 5 लोगों की मौत, ओडिशा में भी 10 की गई जान
देशभर में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. गर्मी इतनी हो गी है कि लोग अब दम तोड़ने लगे हैं. बिहार-झारखंड हो या ओडिशा... कई राज्यों में गर्मी से लोगों की जान जा रही है. बिहार के कई स्थानों पर गुरुवार को पारा 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया. राज्य के 3 जिलों में 20 लोगों की मौत हो गई है. औरंगाबाद स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, लू से 12 लोगों की मौत की हो गई है और 20 से ज्यादा लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. इसके अलावा, झारखंड के पलामू जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं ओडिशा में भी कई लोगों ने जान गवां दी.
'जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ उससे 4-5 किमी दूर थी मेरी कार', सड़क हादसे में दो युवकों की मौत पर करण भूषण का बयान
कैसरगंज के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के बेटे और भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिल में शामिल एक कार ने बुधवार को तीन लोगों को कुचल दिया था, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई थी. अब पूरे मामले पर खुद करण भूषण सिंह ने सफाई दी है. उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी और जिस कार से टक्कर हुई दोनों में करीब-करीब 4 से 5 किमी की दूरी थी.
NDA सत्ता में आई तो रॉकेट बनेंगे ये शेयर, दिग्गज एक्सपर्ट ने बताई स्टॉक्स की लंबी लिस्ट!
देश में जारी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होने वाली है और चुनाव नतीजे (Election Results) 4 जून को सामने आने वाले हैं. देश के आम लोगों से लेकर शेयर बाजार में निवेश करने वालों की निगाहें नतीजों पर टिकी हुई हैं. शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स (Share Market Expert) भी अपने अनुमान जाहिर कर रहे हैं. यही नहीं अपने फेवरेट स्टॉक्स की लिस्ट भी शेयर कर रहे हैं.