scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 31 अक्टूबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 31 अक्टूबर 2024 की खबरें और समाचार: दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के कच्छ में देश के जवानों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाने का अवसर मिलना सबसे बड़ी खुशी है, मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं."

Advertisement
X
PM नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
PM नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात (Gujarat) के कच्छ में देश के जवानों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाने का अवसर मिलना सबसे बड़ी खुशी है, मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं." पीएम मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि मातृभूमि की सेवा का ये अवसर बड़े सौभाग्य से मिलता है.

Advertisement

1- गुजरात: कच्छ में जवानों के साथ PM मोदी की दिवाली, बोले- मातृभूमि की सेवा का मौका मिलना सौभाग्य

देश के जवानों से मुखातिब होते हुए पीएम मोदी ने कहा, "दुनिया जब आपको देखती है, तो उसे भारत की ताकत दिखाई देती है और दुश्मन जब आपको देखता है, तो उसे बुरे मंसूबों का अंत दिखाई देता है. जब आप जोश में दहाड़ते हैं, तो आतंक के आका कांप जाते हैं."

2- दिवाली पर LAC से अच्छी खबर... भारत-चीन के सैनिकों ने एक-दूसरे को बांटी मिठाई

दिवाली पर एलएसी से अच्छी खबर आई है. त्योहार के मौके पर भारत और चीन के सैनिकों ने एक-दूसरे को मिठाइयां बांटी हैं. इन घटनाओं को देखकर अब माना जा रहा है कि रिश्तों पर जमीं बर्फ अब पिघलने लगी है.

3- Diwali 2024 Date: दिवाली की रात धरती पर भ्रमण करती हैं मां लक्ष्मी, जानें इनकी पूजा के लाभ

Advertisement

मां लक्ष्मी धन और संपत्ति की देवी हैं. ज्योतिष में मां लक्ष्मी का संबंध शुक्र ग्रह से जोड़ा जाता है. गणेश जी के साथ इनकी पूजा करने से धन और बुद्धि मिलती है. भगवान विष्णु के साथ इनकी पूजा करने से सम्पूर्ण सम्पन्नता मिलती है.

4- अरविंद केजरीवाल के खिलाफ स्वाति मालीवाल का पोल-खोल अभियान कितना कहर बरपाएगा? | opinion

दिल्ली में एक तरफ अरविंद केजरीवाल दस साल की अपनी सरकार की उपलब्धियों का घूम घूम कर बखान कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ स्वाति मालीवाल उनके खिलाफ पोल-खोल अभियान चला रही हैं - लेकिन, क्या अरविंद केजरीवाल को स्वाति मालीवाल की मुहिम की कोई परवाह है भी?

5- बिहार उपचुनाव: जन सुराज के 4 में से 3 उम्मीदवारों का क्रिमिनल रिकॉर्ड, प्रशांत किशोर के दावों पर उठे सवाल

बिहार में उपचुनाव की तारीख नजदीक आ गई है. लेकिन इससे पहले प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के प्रत्याशियों पर सवाल उठने शुरू हो गये हैं. दरअसल, पीके जब राजनीति में आये थे तो उन्होंने साफ शुद्ध राजनीति की बातें कही थीं, लेकिन अब उनके 4 में से 3 प्रत्याशियों के क्रिमिनल रिकॉर्ड की बात सामने आई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement