scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 04 अप्रैल 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 04 अप्रैल, 2024 की खबरें और समाचार: लोकसभा चुनाव में बिहार की सारण सीट सबसे हॉट सीट बन गई है. आरजेडी ने इस सीट से लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को मैदान में उतारा है तो वहीं बीजेपी ने भी अपना दांव खेल दिया है. कांग्रेस के सीनियर नेता और प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement
X
आज की ताजा खबरें (फाइल फोटो)
आज की ताजा खबरें (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव में बिहार की सारण सीट सबसे हॉट सीट बन गई है. आरजेडी ने इस सीट से लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को मैदान में उतारा है तो वहीं बीजेपी ने भी अपना दांव खेल दिया है. कांग्रेस के सीनियर नेता और प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में अपना इस्तीफा पोस्ट करते हुए पार्टी छोड़ने का कारण भी बताया है. सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत के डिप्टी गवर्नर ने बताया कि ईरान के चाबहार और रस्क में आईआरजीसी के दो बेस और सैन्य चौकी पर हमले किए गए हैं. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. BJP का वो कैंडिडेट जो लालू से हारा, राबड़ी देवी को हराया और अब बेटी से होगा मुकाबला

बिहार की राजनीति में लालू यादव का परिवार पावर सेंटर रहा है. इस बार के लोकसभा चुनाव में भी लालू यादव विपक्षी गठबंधन की ड्राइविंग सीट पर हैं. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने चुनावी पारी का आगाज करते हुए सारण सीट से ताल ठोंक दी है. मुकाबला बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी से है. 

2. 'सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकता', कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा

कांग्रेस के सीनियर नेता और प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में अपना इस्तीफा पोस्ट करते हुए पार्टी छोड़ने का कारण भी बताया है. उन्होंने कहा है कि वह सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकते हैं.

Advertisement

3. कांग्रेस से निकाले जाने के बाद क्या होगा संजय निरुपम का अगला कदम, आज कर सकते हैं ऐलान

महाराष्ट्र से पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता संजय निरुपम को बुधवार देर रात पार्टी से निकाल दिया गया. उन्होंने महा विकास अघाड़ी की सहयोगी पार्टी शिवसेना (UBT) को लेकर कुछ बयान दिया था. संजय निरुपम ने कहा है कि वह गुरुवार को अपने अगले फैसले का ऐलान करेंगे. 

4. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी, कर्नाटक-ओडिशा और बंगाल में लू का अलर्ट, जानें दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम

देश के कुछ हिस्सों में हीटवेव के हालात बने हुए हैं तो वहीं पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो कर्नाटक, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में लू चलने की आशंका है. इसके अलावा पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. 

5. ईरान में रिवोल्यूशनरी गार्ड के बेस पर सुन्नी आतंकियों का बड़ा अटैक, चाबहार समेत इन इलाकों को बनाया निशाना, 3 सैनिकों की मौत

ईरान में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. बलूच ग्रुप जैश अल-अदल ने पाकिस्तान की सीमा से सटे ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (IRGC) के हथियार डिपो और सैन्य चौकियों पर हमला किया है. सुन्नी आतंकी ग्रुप ने सिलसिलेवार हमले किए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement